विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 20, 2023

Asian Games 2023: यहां देखें एशियन गेम्स का पूरा शेड्यूल, जानें कब- कौन किस इवेंट में लेगा हिस्सा

चीन के हांगझोऊ में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चलने वाले एशियन गेम्स के आगाज में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं. एशियन गेम्स का औपचारिक तौर पर भले ही आगाज ना हुआ हो, लेकिन कुछ इवेंट के क्वालीफायर चालू हो चूके हैं.

Read Time: 20 min
Asian Games 2023: यहां देखें एशियन गेम्स का पूरा शेड्यूल, जानें कब- कौन किस इवेंट में लेगा हिस्सा

चीन के हांगझोऊ में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चलने वाले एशियन गेम्स के आगाज में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं. एशियन गेम्स का औपचारिक तौर पर भले ही आगाज ना हुआ हो, लेकिन कुछ इवेंट के क्वालीफायर चालू हो चूके हैं. एशियन गेम्स 2023 में भारत की तरफ से सबसे पहला मैच पुरुष वॉलीबॉल टीम ने जीता, तो इसके बाद चीन के खिलाफ उतरी भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं बुधवार को पुरुष और महिला रोइंग टीम ने अपने-अपने इवेंट में जीत के साथ ही रेपेचेज राउंड में जगह बना ली है. इसके साथ ही फैंस की उत्सुकता इस बात को लेकर बनी हुई है कि आखिर ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा का इवेंट किस दिन है.

एशियाई खेल 2023 में 68 सदस्यीय भारतीय एथलेटिक्स दल का नेतृत्व कर रहे नीरज चोपड़ा 4 अक्टूबर को उतर सकते हैं. बता दें, हांगझोऊ ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक  एथलेटिक्स के इवेंट आयोजित किए जाएंगे. एशियन गेम्स में इस बार कुल 655 भारतीय एथलीट हिस्सा ले रहे हैं और यह खिलाड़ी 39 अलग-अलग खेलों में अपनी किस्मत आजमाएंगे. एथलेटिक्स में भारत ने इस बार 35 पुरुष और 33 महिलाओं की टीम भेजी है. यह किसी भी खेल में एथलेटिक्स के इवेंट में हिस्सा ले रहा, सबसे बड़ा भारतीय दल है. भारत को इस बार सिर्फ नीरज चोपड़ा से ही नहीं, बल्कि स्टीपलचेज़र अविनाश साबले, तजिंदरपाल सिंह तूर, ज्योति याराजी के अलावा कई खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद होगी. पुरुषों की लंबी कूद में मुरली श्रीशंकर और जेस्विन एल्ड्रिन से पदक की उम्मीद है. तो महिलाओं की लंबी कूद में शैली सिंह से पदक की उम्मीद है.

स्वप्ना बर्मन ने हेप्टाथलॉन और जिन्सन जॉनसन ने पुरुषों की 1500 मीटर में जकार्ता में खिताब जीता था, ऐसे में वो इस बार अपने खिताब की रक्षा की कोशिश इसके अलावा भारतीय मिश्रित और महिलाओं की 4x400 मीटर रिले टीमें एशियाई चैंपियन के रुप में इवेंट में प्रवेश कर रही हैं, ऐसे में उनके भी पदक की उम्मीद होगी.

देखें किस दिन किस स्पर्धा में खेलेंगे भारती खिलाड़ी

20 सितंबर

रोइंग (राउंड 1):  पुरुष डबल स्कल्स - परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह (सुबह 6:30 बजे), पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स - अर्जुन लाल जाट, अरविंद सिंह (6:30 बजे),  महिला लाइटवेट डबल स्कल्स - अंशिका भारती, किरण ( सुबह 6:30), पेयर विदाउट कॉक्स - बाबू राम, लेख राम (6:30 सुबह), पुरुष आठ कॉक्सवेन के साथ (6:30 सुबह), महिला फोर विदाउट कॉक्स (6:30 सुबह), पुरुष सिंगल स्कल्स - बलराज पंवार (12:30 दोपहर), पुरुषों की क्वाड्रपल्स स्कल्स (12:30 दोपहर), महिलाओं की आठ कॉक्सवेन के साथ (12:30 दोपहर), पुरुषों की फोर विदाउट कॉक्स (12:30 दोपहर)

सेलिंगय/नौकायन (दिन 1):

 चित्रेश तथा, अद्वैत मेनन, विष्णु सरवनन, जेरोम कुमार, के.सी. गणपति, और वरुण ठक्कर, ईश्वरीय गणेश, नेहा ठाकुर, नेथरा कुमानन, हर्षिता तोमर, और शीतल वर्मा, प्रीति कोंगारा, सुधांशु शेखर, सिद्धेश्वर डोइफोडे, और राम्या सरवनन (सुबह 9 बजे)

मॉडर्न पेंटाथलॉन (तलवारबाजी): मयंक चाफेकर (दोपहर 12 बजे)

पुरुष वॉलीबॉल: भारत बनाम कोरिया (शाम 4:30 बजे)

यह भी पढ़ें: नाटू- नाटू गाने पर जमकर थिरके WWE के सुपरस्टार, अपने Dance से जीता लोगों का दिल

21 सितम्बर, गुरूवार

महिला क्रिकेट: भारत बनाम TBC क्वार्टरफ़ाइनल (सुबह 6:30 बजे)

रोइंग: रेपेचेज राउंड (सुबह 6:30 बजे)

पुरुष फुटबॉल: भारत बनाम बांग्लादेश (दोपहर 1:30 बजे)

महिला फुटबॉल: भारत बनाम ताइपे (शाम 5 बजे)

यह भी पढ़े़ं: अमेरिका पहुंची भारत-पाकिस्तान की 'जंग', इस स्थान पर हो सकता है T20 विश्व कप 2024 का मुकाबला

22 सितम्बर, शुक्रवार

रोइंग: सेमीफ़ाइनल (सुबह 6:30 बजे)

टेबल टेनिस (पुरुष और महिला टीम): राउंड 1 (सुबह 7:30 बजे), राउंड 2 (दोपहर 1:30 बजे)

पुरुष हॉकी: भारत बनाम उज्बेकिस्तान (सुबह 8:45)

वॉलीबॉल: क्वार्टरफ़ाइनल/प्लेऑफ़ मैच

यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज बने नंबर-1 गेंदबाज, कुलदीप यादव को हुआ नुकसान, जानिए बल्लेबाजों का हाल

23 सितम्बर, शनिवार

टेबल टेनिस (पुरुष और महिला टीम): राउंड 3 (सुबह 7:30 बजे)

उद्घाटन समारोह: शाम 5:30 बजे

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: मध्यप्रदेश के इन खिलाड़ियों से भारत को होगी पदक की उम्मीद, जानिए कौन किस इवेंट में आएगा नजर

24 सितम्बर, रविवार

शूटिंग: महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (व्यक्तिगत और टीम) - रमिता, मेहुली घोष, आशी चौकसे (सुबह 6 बजे)

महिला क्रिकेट सेमीफ़ाइनल (सुबह 6:30/11:30)

रोइंग: फाइनल (सुबह 6:30 बजे)

वुशु: राउंड 1 से फाइनल तक (सुबह 6:30 से शाम 5 बजे तक)

टेबल टेनिस (पुरुष और महिला टीम): राउंड 4 और क्वार्टरफाइनल (सुबह 7:30 बजे)

टेनिस (राउंड 1): सुमित नागल, अंकिता रैना, करमन थांडी (एकल), मिश्रित युगल (सुबह 7:30 बजे)

महिला रग्बी: भारत बनाम हांगकांग (सुबह 9:30 बजे), भारत बनाम जापान (दोपहर 2:30 बजे)

बॉक्सिंग (राउंड 1): निकहत ज़रीन (सुबह 11:30 बजे), जैस्मीन लेम्बोरिया (सुबह 11:30 बजे), शिव थापा (सुबह 11:30 बजे), लक्ष्य चाहर (सुबह 11:30 बजे), परवीन हुडा (शाम 4:30 बजे) , संजीत (शाम 4:30 बजे)

महिला फुटबॉल: भारत बनाम थाईलैंड (दोपहर 1:30 बजे)

पुरुष फुटबॉल: भारत बनाम म्यांमार (शाम 5 बजे)

तैराकी: श्रीहरि नटराज (शाम 5 बजे)

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल बने कप्तान

25 सितम्बर, सोमवार

महिला क्रिकेट: मेडल मैच (सुबह 6:30 बजे)

रोइंग: फाइनल (सुबह 6:30 बजे)

शूटिंग: पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल (व्यक्तिगत और टीम) - दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रुद्राक्ष पाटिल, पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (व्यक्तिगत और टीम) - अनीश, विजयवीर सिद्धू, आदर्श सिंह (सुबह 6:30 बजे)

वुशु: राउंड 1 से फाइनल तक (सुबह 6:30 से शाम 5 बजे तक)

जिम्नास्टिक (क्वालीफाइंग): प्रणति नायक (सुबह 7:30 बजे)

तैराकी (राउंड 1 से फाइनल तक): लिखित एसपी (सुबह 7:30 बजे), धीनिधि देसिंघु (सुबह 7:30 बजे), हशिका रामचंद्रन (सुबह 7:30 बजे), वीरधवल खाड़े (सुबह 7:30 बजे)

टेबल टेनिस: मनिका बत्रा/साथियान ज्ञानसेकरन मिश्रित युगल राउंड 1, पुरुष और महिला टीम सेमीफाइनल (सुबह 7:30 बजे)

टेनिस: एकल और युगल (सुबह 6:30 बजे)

जूडो: गरिमा चौधरी (सुबह 7:30 - दोपहर 3:30 बजे)

रग्बी: भारत बनाम सिंगापुर (सुबह 8:30 बजे)

बॉक्सिंग (राउंड 1): अरुंधति चौधरी (सुबह 11:30 बजे), दीपक भोरिया (11:30 बजे)

हैंडबॉल: भारत बनाम जापान (सुबह 11:30 बजे)

महिला बास्केटबॉल: भारत बनाम उज्बेकिस्तान (सुबह 11:30 बजे)

पुरुष बास्केटबॉल: भारत बनाम उज्बेकिस्तान (शाम 5:30 बजे)

यह भी पढ़ें: 16 सितंबर को खेल पुरस्कार समारोह, उत्कृष्ट खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को CM शिवराज करेंगे सम्मानित

26 सितम्बर, मंगलवार

तलवारबाजी (राउंड 1 से फाइनल तक): भवानी देवी (सुबह 6:30 बजे)

पुरुष हॉकी: भारत बनाम सिंगापुर (सुबह 6:30 बजे)

शूटिंग: एयर राइफल मिश्रित टीम - दिव्यांश सिंह पंवार/रमिता; ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर/मेहुली घोष (सुबह 6:30 बजे)

तैराकी (राउंड 1 से फाइनल तक): तनिष मैथ्यू, अनीश गौड़ा, अद्वैत पेज, पलक जोशी, आनंद एएस (सुबह 7:30 बजे)

टेनिस: एकल और युगल (सुबह 6:30 बजे)

जूडो (राउंड 1 से फाइनल तक): अवतार सिंह, इंदुबाला देवी, तूलिका मान (सुबह 7:30 से दोपहर 3:30 बजे तक)

साइकिलिंग (राउंड 1 से फाइनल तक): पुरुष और महिला टीम स्प्रिंट (सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक)

स्क्वैश (राउंड 1): पुरुष और महिला टीमें

बॉक्सिंग (राउंड 1): लवलीना बोरगोहेन, निशांत देव, सचिन, संजीत (सुबह 11:30/शाम 4:30)

यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स में कौन होगा टीम इंडिया का मुख्य कोच, कब-कब होंगे टीम इंडिया के मैच, सामने आई जानकारी

27 सितम्बर, बुधवार

घुड़सवारी: ड्रेसेज, सेमीफ़ाइनल (सुबह 5:30 बजे)

तलवारबाजी (प्रारंभिक से फाइनल तक): पुरुष फ़ॉइल टीम - देव, अर्जुन, आकाश कुमार, बिबिश कथिरेसन (सुबह 6:30); महिला एप्पी टीम - तनीक्षा खत्री, एना अरोड़ा, यशकीरत कौर, ज्योतिका दत्ता (सुबह 9:30 बजे)

शूटिंग:  महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3-पोजीशन (व्यक्तिगत और टीम) - सिफ्त कौर समरा, आशी चौकसे, मानिनी कौशिक, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल (व्यक्तिगत और टीम) - रिदम सांगवान, मनु भाकर, ईशा सिंह;  पुरुष और महिला स्कीट (व्यक्तिगत और टीम) - अनंतजीत सिंह नरुका, गुरजोत सिंह खांगुरा और गनेमत सेखों, परिनाज़ धालीवाल, दर्शना राठौड़ (सुबह 6:30 बजे)

साइकिलिंग (पुरुष स्प्रिंट, प्रारंभिक दौर): रोनाल्डो सिंह, रोजित सिंह, डेविड बेकहम, एसो अल्बान (सुबह 7:30 बजे)

स्क्वैश (राउंड 1): महिला टीम - जोशना चिनप्पा, दीपिका पल्लीकल कार्तिक, अनाहत सिंह, तन्वी खन्ना (सुबह 7:30 बजे); पुरुष टीम - सौरव घोषाल, अभय सिंह, महेश मनगांवकर, हरिंदरपाल सिंह संधू (सुबह 10 बजे)

तैराकी (राउंड 1 से फाइनल तक): माना पटेल, लिनेशा एके (सुबह 7:30)

टेबल टेनिस (राउंड 1,2): अयहिका मुखर्जी/सुतीर्था मुखर्जी, दीया चितले/श्रीजा अकुला, मानव ठक्कर/मानुष शाह, शरथ कमल/साथियान ज्ञानसेकरन, मनिका बत्रा/साथियान ज्ञानसेकरन, मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला, शरथ कमल, साथियान ज्ञानसेकरन (7:30 सुबह)

टेनिस: एकल और युगल (सुबह 7:30 बजे)

नौकायन: फाइनल (सुबह 9 बजे)

हॉकी: भारत बनाम सिंगापुर (सुबह 10 बजे)

महिला बास्केटबॉल: भारत बनाम चीन (सुबह 11:30 बजे)

बॉक्सिंग (राउंड 2): शिव थापा, संजीत (सुबह 11:30/शाम 4:30)

जिम्नास्टिक (फाइनल): प्रणति नायक (दोपहर 12:30 बजे)

महिला हैंडबॉल: भारत बनाम हांगकांग (शाम 4:30 बजे)

वुशु (सेमीफ़ाइनल): ओनिलु तेगा, रोशिबिना देवी, विक्रांत बलियान, सूर्या सिंह, सुनील सिंह (शाम 5 बजे)

पुरुष बास्केटबॉल: भारत बनाम मकाऊ (शाम 5:30 बजे)

ईस्पोर्ट्स: ईए स्पोर्ट्स एफसी ऑनलाइन फाइनल (शाम 6 बजे)

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी टीम के अधिकारियों ने श्रीलंका में दिखाई 'लापरवाही', अब बोर्ड ले सकता है बड़ा एक्शन

28 सितम्बर, गुरूवार

गोल्फ (राउंड 1): अनिर्बान लाहिड़ी, शुभंकर शर्मा, शिव चौरसिया, खलिन जोशी, अदिति अशोक, अवनी प्रशांत, प्रणवी उर्स (सुबह 3:30 बजे)

शूटिंग: पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल (व्यक्तिगत और टीम) - सरबजोत सिंह, शिव नरवाल, अर्जुन सिंह चीमा; स्कीट मिश्रित टीम - अनंतजीत सिंह नरुका/गनेमत सेखों और गुरजोत सिंह खंगुरा/परिनाज़ धालीवाल (सुबह 6:30 बजे)

ईस्पोर्ट्स: लीग ऑफ लीजेंड्स सेमीफाइनल (सुबह 6:30/11:30)

वुशु: व्यक्तिगत स्वर्ण पदक मैच (सुबह 6:30 बजे)

तैराकी (राउंड 1 से फाइनल तक): अनीश गौड़ा, आर्यन नेहरा, वृत्ति अग्रवाल (सुबह 7:30 बजे)

साइकिलिंग: पुरुष स्प्रिंट क्यूएफ फाइनल में, महिला स्प्रिंट - सेलेस्टिना, त्रियाशा पॉल, मयूरी ल्यूट, शशिकला अगासे (सुबह 7:30 बजे)

टेबल टेनिस (राउंड 2, 3, क्यूएफ): एकल और युगल (सुबह 7:30)

टेनिस (क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल): एकल और युगल (सुबह 7:30 बजे)

स्क्वैश (क्वार्टरफाइनल): पुरुष और महिला टीमें (सुबह 10 बजे, दोपहर 2:30 बजे)

बैडमिंटन (राउंड 1): पुरुष टीम, महिला टीम (सुबह 10:30 बजे)

बॉक्सिंग (राउंड 2): दीपक भोरिया, जैस्मीन लाम्बोरिया (सुबह 11:30/शाम 4:30 बजे)

पुरुष बास्केटबॉल: भारत बनाम चीन (शाम 3:30 बजे)

पुरुष हॉकी: भारत बनाम जापान (शाम 6 बजे)

यह भी पढ़ें: IND vs PAK, Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा का धमाका, तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड

29 सितम्बर, शुक्रवार

गोल्फ: राउंड 2 (सुबह 3:30 बजे)

एथलेटिक्स: पदक स्पर्धाएँ - संदीप कुमार, विकाश सिंह, प्रियंका गोस्वामी (सुबह 5:30 बजे), तान्या कुमारी, रचना कुमारी, किरण बलियान, मनप्रीत कौर (शाम 4:30 बजे); हीट्स - ऐश्वर्या मिश्रा, हिमांशी मलिक, मोहम्मद अनस, मोहम्मद अजमल

शूटिंग: महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल (व्यक्तिगत और टीम) - दिव्या टीएस, ईशा सिंह, पलक; पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3-पोजीशन (व्यक्तिगत और टीम) - ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले, अखिल श्योराण (सुबह 6:30 बजे)

तैराकी (राउंड 1 से फाइनल तक): साजन प्रकाश, कुशाग्र रावत, नीना वेंकटेश (सुबह 6:30 बजे)

टेबल टेनिस (राउंड 3, मिश्रित युगल एसएफ): एकल और युगल (सुबह 7:30 बजे)

टेनिस: पुरुष युगल, महिला एकल फ़ाइनल; पुरुष एकल, महिला युगल, मिश्रित युगल सेमीफाइनल (सुबह 7:30 बजे)

स्क्वैश (सेमीफ़ाइनल): महिला टीम (सुबह 8:30 बजे), महिला व्यक्तिगत (दोपहर 12:30 बजे), पुरुष टीम (दोपहर 1:30 बजे)

बैडमिंटन (राउंड 2): पुरुष और महिला टीमें (सुबह 10:30, दोपहर 3:30)

बॉक्सिंग (राउंड 2, क्यूएफ): परवीन हुडा, निखत जरीन, लक्ष्य चाहर, संजीत (सुबह 11:30/शाम 4:30 बजे)

साइकिलिंग (क्यूएफ से फाइनल तक): महिला स्प्रिंट (सुबह 11:30 बजे)

ईस्पोर्ट्स: लीग ऑफ लीजेंड्स फाइनल (सुबह 11:30 बजे)

पुरुष बास्केटबॉल: भारत बनाम मलेशिया (दोपहर 12 बजे)

महिला हैंडबॉल: भारत बनाम चीन (दोपहर 3:30 बजे)

महिला हॉकी: भारत बनाम मलेशिया (शाम 4 बजे)

यह भी पढ़ें: विश्व कप में गदर मचाने के लिए IPL में 8 साल बाद वापसी कर सकता है यह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

30 सितम्बर, शनिवार

गोल्फ: राउंड 3 (सुबह 3:30 बजे)

घुड़सवारी: इवेंटिंग टीम और व्यक्तिगत (सुबह 5:30 बजे)

शूटिंग: एयर पिस्टल मिश्रित टीम - सरबजोत सिंह/दिव्या टीएस; शिवा नरवाल/ईशा सिंह (सुबह 6:30 बजे)

रोलर स्पोर्ट्स: आरती कस्तूरी राज (सुबह 6:30 बजे)

कैनोइंग और कयाकिंग: राउंड 1 से सेमीफ़ाइनल (सुबह 7 बजे)

कुराश: राउंड 1 से सेमीफ़ाइनल (सुबह 7 बजे)

टेबल टेनिस (क्वार्टरफाइनल): एकल और युगल (सुबह 9:30 बजे)

बैडमिंटन: पुरुष और महिला टीम सेमीफ़ाइनल (सुबह 10:30, शाम 4:30)

बॉक्सिंग (क्वार्टरफाइनल): लवलीना बोरगोहेन, निशांत देव, सचिन (सुबह 11:30/शाम 4:30 बजे)

महिला हैंडबॉल: भारत बनाम नेपाल (सुबह 11:30 बजे)

स्क्वैश: पुरुष और महिला टीम फ़ाइनल (सुबह 11:30, दोपहर 1 बजे)

भारोत्तोलन: मीराबाई चानू, बिंद्यारानी देवी (दोपहर 1:30 बजे, शाम 4:30 बजे)

एथलेटिक्स: पदक स्पर्धाएँ - पुरुष 400 मीटर, महिला 400 मीटर, कार्तिक कुमार, गुलवीर सिंह; हीट्स - मुरली श्रीशंकर, जेसविन एल्ड्रिन, ज्योति याराजी, निथ्या रामराज, अजय सरोज, जिन्सन जॉनसन (दोपहर 3:30 बजे)

गोताखोरी: सिद्धार्थ परदेशी, लंदन सिंह (शाम 5 बजे)

पुरुष हॉकी: भारत बनाम पाकिस्तान (शाम 6 बजे)

यह भी पढ़ें:  World Cup 2023: मध्यप्रदेश के किसी भी खिलाड़ी को नहीं मिली विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह

1 अक्टूबर, रविवार

गोल्फ: सभी फ़ाइनल (सुबह 3:30 बजे)

घुड़सवारी: इवेंटिंग टीम और व्यक्तिगत (सुबह 5:30 बजे)

तीरंदाजी: व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड - धीरज बोम्मदेवरा, अतनु दास, तुषार शेल्के, मृणाल चौहान, अभिषेक वर्मा, ओजस देवतले, रजत चौहान, प्रथमेश जावकर, प्राची सिंह, अंकिता भकत, भजन कौर, सिमरनजीत कौर, अवनीत कौर, ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी, परनीत कौर (सुबह 6:30 बजे)

पुरुष ट्रैप: पृथ्वीराज टोइंडमन, किनान चेनाई, जोरावर सिंह संधू (सुबह 6:30 बजे)

ब्रिज (राउंड 2): पुरुष और महिला जोड़े, मिश्रित टीम (सुबह 6:30)

कैनोइंग और कयाकिंग: राउंड 1 से सेमीफ़ाइनल (सुबह 7 बजे)

कुराश: राउंड 1 से फ़ाइनल (सुबह 7 बजे)

बैडमिंटन: पुरुष और महिला टीम फाइनल (सुबह 10:30, शाम 4:30)

मुक्केबाजी (क्यूएफ और एसएफ): परवीन हुडा, जैस्मीन लेम्बोरिया, अरुंधति चौधरी, शिवा थापा, लक्ष्य चाहर, संजीत (सुबह 11:30/शाम 4:30 बजे)

महिला हॉकी: भारत बनाम कोरिया (दोपहर 1:30 बजे)

एथलेटिक्स: पदक स्पर्धाएँ - तजिंदरपाल सिंह तूर, साहिब सिंह, श्रीशंकर, जेसविन एल्ड्रिन, अविनाश साबले, सीमा पुनिया, हरमिलन बैंस, कुमारी दीक्षा, अजय सरोज, जिन्सन जॉनसन, ज्योति याराजी; हीट्स - शैली सिंह, एंसी सोजन, अमलान बोरगोहेन (दोपहर 3:30 बजे)

गोताखोरी: सिद्धार्थ परदेशी, लंदन सिंह (शाम 5 बजे)

यह भी पढ़े: World Cup 2023: विश्व कप टीम में शामिल होते ही इस खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंकाया

2 अक्टूबर, सोमवार

तीरंदाजी: व्यक्तिगत राउंड 1-3, टीम राउंड 1 (सुबह 6:30)

रोलर स्पोर्ट्स (राउंड 1 से फाइनल तक): पुरुष और महिला स्पीड स्केटिंग रिले टीमें (सुबह 6:30 बजे)

कैनोइंग और कयाकिंग: फाइनल (सुबह 7 बजे)

बैडमिंटन (राउंड 1): एचएस प्रणय, किदांबी श्रीकांत, पीवी सिंधु, अश्मिता चालिहा, सात्विक/चिराग, ध्रुव/अर्जुन, गायत्री/ट्रीसा, तनीषा/अश्विनी, साई प्रतीक/तनिषा, रोहन/सिक्की (सुबह 11:30 बजे)

स्क्वैश (राउंड 1): मिश्रित युगल, पुरुष और महिला व्यक्तिगत (दोपहर 12:30 बजे)

घुड़सवारी: इवेंटिंग टीम और व्यक्तिगत (दोपहर 12:30 बजे)

पुरुष हॉकी: भारत बनाम बांग्लादेश (दोपहर 1 बजे)

एथलेटिक्स: पदक स्पर्धाएं - पवित्रा वी, शैली सिंह, एंसी सोजन, पारुल चौधरी, प्रीति लांबा, ज्योति याराजी, अमलान बोरगोहेन, मिश्रित 4x400 मीटर रिले; हीट्स - सर्वेश कुशारे, जेसी संदेश, कृष्ण कुमार, एमडी अफसल, संतोष कुमार, यशस पी, सिंचल रवि, विथ्या रामराज (दोपहर 3:30 बजे)

गोताखोरी: सिद्धार्थ परदेशी, लंदन सिंह (शाम 4:30 बजे)

यह भी पढ़ें: मालामाल हुई BCCI, अब अंबानी की कंपनी एक मैच के लिए चुकाएगी इतने करोड़

3 अक्टूबर, मंगलवार

तीरंदाज़ी: व्यक्तिगत क्वार्टरफ़ाइनल, सेमीफ़ाइनल (सुबह 6 बजे)

पुरुष क्रिकेट (क्यूएफ): भारत बनाम टीबीसी (सुबह 6:30 बजे)

ब्रिज (सेमीफ़ाइनल): पुरुष और महिला जोड़ी, मिश्रित टीम (सुबह 6:30 बजे)

कैनोइंग और कयाकिंग: फाइनल (सुबह 7 बजे)

महिला हॉकी: भारत बनाम हांगकांग (सुबह 7:30 बजे)

स्पोर्ट क्लाइंबिंग: स्पीड इंडिविजुअल - अमन वर्मा, धीरज डिंका, अनीशा वर्मा, शिवप्रीत पन्नू (सुबह 7:30 बजे)

सॉफ्ट टेनिस: राउंड 1 से क्यूएफ (सुबह 7:30 बजे) बैडमिंटन (राउंड 2): एकल और युगल (सुबह 10:30 बजे)

मुक्केबाजी (एसएफ, फाइनल): निकहत जरीन, लवलीना बोरगोहेन, जैस्मीन लेम्बोरिया, दीपक भोरिया, निशांत देव, सचिन, शिव थापा, नरेंद्र, संजीत (11:30/4:40 बजे)

सेपक टकराव: पुरुष और महिला क्वाड्रेंट सेमीफ़ाइनल (सुबह 11:30 बजे)

स्क्वैश (क्वार्टरफाइनल): मिश्रित युगल, पुरुष और महिला व्यक्तिगत (दोपहर 12:30 बजे)

एथलेटिक्स: हरमिलन बैंस, कुमारी चंदा, रूबीना यादव, पूजा, प्रवीण चित्रवेल, अब्दुल्ला अबूबकर, सिंचल रवि, विथ्या रामराज, संतोष कुमार, यशस पी, अंकिता, पारुल चौधरी, अन्नू रानी, ​​कृष्ण कुमार, एमडी अफसल (दोपहर 3:30 बजे)

यह भी पढ़ें: "मैने भले ही कई पदक जीत लिये हैं लेकिन..." सारे खिताब जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कही ये बात

4 अक्टूबर, बुधवार

तीरंदाजी: मिश्रित टीमें क्यूएफ फाइनल तक (सुबह 6:30 बजे)

सेपक टकराव: पुरुष और महिला क्वाड्रेंट फ़ाइनल (सुबह 6:30 बजे)

सॉफ्ट टेनिस: एसएफ और फाइनल (सुबह 7:30 बजे)

कुश्ती (ग्रीको-रोमन): ज्ञानेंद्र, नीरज, विकास, सुनील कुमार (सुबह 7:30 बजे)

स्क्वैश (एसएफ): मिश्रित युगल, पुरुष व्यक्तिगत (सुबह 9:30 बजे)

बैडमिंटन (क्यूएफ): एकल और युगल (सुबह 10:30 बजे)

मुक्केबाजी (फाइनल): लवलीना बोरगोहेन, जैस्मीन लेम्बोरिया, परवीन हुडा, लवलीना बोरगोहेन, दीपक भोरिया, निशांत देव, शिव थापा, सचिन, लक्ष्य चाहर (सुबह 11:30/शाम 4:30) पुरुष हॉकी: सेमीफाइनल (दोपहर 1:30 बजे) )

एथलेटिक्स: सर्वेश कुशारे, जेसी संदेश, नीरज चोपड़ा, किशोर कुमार जेना, शीना एन, हरमिलन बैंस, कुमारी चंदा, गुलवीर सिंह, अविनाश साबले, महिला 4x400 मीटर रिले, पुरुष 4x400 मीटर रिले (दोपहर 3:30 बजे)

यह भी पढ़ें: ‘वंडरकिड' से शतरंज का अगला बादशाह बनने की राह पर हैं प्रज्ञानानंदा

5 अक्टूबर, गुरुवार

तीरंदाजी: कंपाउंड पुरुष और महिला टीमें क्यूएफ से फाइनल तक (सुबह 6:30 बजे)

जिउ-जित्सु: फाइनल के लिए योग्यता (सुबह 6:30 बजे)

कुश्ती: ग्रीको रोमन - नरेंद्र चीमा, नवीन; महिला फ्रीस्टाइल - पूजा गहलोत, अंतिम पंघाल, मानशी (सुबह 7:30 बजे)

बैडमिंटन (क्यूएफ, एसएफ): एकल और युगल (सुबह 10:30 बजे)

बॉक्सिंग (फाइनल): परवीन हुडा, अरुंधति चौधरी, दीपक भोरिया, निशांत देव, सचिन, लक्ष्य चाहर, नरेंद्र (सुबह 11:30/शाम 4:30 बजे)

स्क्वैश: व्यक्तिगत और मिश्रित युगल फ़ाइनल (सुबह 11:30 बजे)

महिला हॉकी: सेमीफ़ाइनल (दोपहर 1:30 बजे)

यह भी पढ़ें: विश्व चैंपियन खिलाड़ी ने पाकिस्तानी टीम से तोड़ा नाता, अब USA से खेलेगा ये दिग्गज खिलाड़ी

6 अक्टूबर, शुक्रवार

घुड़सवारी: ड्रेसेज टीम और व्यक्तिगत फाइनल स्टैंडिंग (सुबह 5:30 बजे)

तीरंदाजी: रिकर्व पुरुष और महिला टीमें क्यूएफ फाइनल में (सुबह 6:30 बजे)

पुरुष क्रिकेट: सेमीफ़ाइनल (सुबह 6:30 बजे)

ब्रिज (फ़ाइनल): पुरुष और महिला जोड़ी, मिश्रित टीम (सुबह 6:30 बजे)

जिउ-जित्सु: फाइनल के लिए योग्यता (सुबह 6:30 बजे)

कबड्डी: पुरुष और महिला सेमीफ़ाइनल (सुबह 7 बजे)

कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल - सोनम मलिक, राधिका, किरण; पुरुष फ्रीस्टाइल: अमन सहरावत, बजरंग पुनिया (सुबह 7:30 बजे)

सेपक टकराव: पुरुष और महिला रेगू सेमीफ़ाइनल (सुबह 11:30 बजे)

पुरुष हॉकी: फाइनल (शाम 4 बजे)

बैडमिंटन: पुरुष एकल सेमीफ़ाइनल (शाम 4:30 बजे)

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के इस खिलाड़ी ने डेब्यू में बनाया था ऐसा रिकॉर्ड, 34 साल बाद भी है कायम

7 अक्टूबर, शनिवार

तीरंदाजी: सभी व्यक्तिगत फाइनल (सुबह 6:30 बजे)

सेपक टकराव: पुरुष और महिला रेगु फ़ाइनल (सुबह 6:30 बजे)

जिउ-जित्सु: फाइनल के लिए योग्यता (सुबह 6:30 बजे)

कबड्डी: महिला फ़ाइनल (सुबह 7 बजे), पुरुष फ़ाइनल (दोपहर 12:30 बजे)

कुश्ती: पुरुष फ्रीस्टाइल - यश, दीपक पुनिया, विक्की, सुमित (सुबह 07:30 बजे)

बैडमिंटन: पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल फ़ाइनल (सुबह 10:30 बजे)

पुरुष क्रिकेट: फ़ाइनल (सुबह 11:30 बजे)

महिला हॉकी: फाइनल (शाम 4 बजे)

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ सफल होगा 'बैजबॉल'? इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दिया ये जवाब

8 अक्टूबर, रविवार

समापन समारोह

यह भी पढ़ें: Video: अफगानी बल्लेबाज का कोहराम, एक ओवर में बना दिए 48 रन, लगाए सात छक्के

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close