T20 World Cup 2026 And IND vs NZ Series Squad Announcement: मुंबई में आज भारतीय चयनकर्ता टी-20 वर्ल्ड कप 2025 और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान करेंगे. इस घोषणा के साथ ही उन 15 खिलाड़ियों के नाम तय हो जाएंगे जो फरवरी में होने वाले वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम खिताब बचाने की कोशिश करेगी. टीम का ढांचा लगभग तय है, लेकिन ईशान किशन, रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को लेकर अंतिम फैसला आज होगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता खराब फॉर्म वाले खिलाड़ियों पर बड़ा कदम उठाते हैं या अनुभव पर भरोसा करते हैं.
Team first, always! 🇮🇳🙌#IrfanPathan points out #SuryakumarYadav's efforts, leading #TeamIndia's 83% win rate as captain speaks volumes ahead of the ICC Men's T20 World Cup 2026 👀
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 20, 2025
Join us LIVE 👉 Sat, 20th Dec, 1 PM on Star Sports and JioHotstar! pic.twitter.com/08b55MtwCn
India T20 World Cup 2026 Announcement: इनका नाम लगभग तय
टीम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्टार खिलाड़ियों का शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, चयन समिति ने पहले ही जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और दो ऑलराउंडर—हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे—को टीम में पक्का कर लिया है. टीम मैनेजमेंट दो विकेटकीपरों के फॉर्मूले पर टिके रहने की संभावना है, जिसमें संजू सैमसन और जितेश शर्मा के नाम शामिल हो सकते हैं.
गिल की फॉर्म पर सवाल
शुभमन गिल की हालिया टी-20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. वह लगातार 18 पारियों से अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज़ में उनके स्कोर 4, 0 और 28 रहे. हालांकि, गिल को अभी भी लंबे रेस का घोड़ा माना जा रहा है और उपकप्तान के रूप में उनकी जगह लगभग सुरक्षित है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैच उनके लिए लय वापस पाने का अहम मौका होंगे. भारत अपना वर्ल्ड कप अभियान 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ शुरू करेगा.
Clarity of roles or confusion? 👀
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 20, 2025
Should Team India consider including #YashasviJaiswal for the opening slot for the upcoming T20 World Cup? #RobinUthappa clears the air! 🧐
Watch #TeamIndia's squad announcement 👉🏻 SAT, 20th DEC, 1.30 PM on Star Sports & JioHotstar pic.twitter.com/xaxXVeFJaB
क्या ईशान किशन को मिलेगा मौका?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद ईशान किशन की वापसी पर सबकी नजर है. उन्होंने 197.32 के स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए और 33 छक्के जड़े. हालांकि, उनके सभी रन शीर्ष क्रम में आए हैं, जहां फिलहाल गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी पसंदीदा है. ऐसे में किशन के लिए बैकअप ओपनर और विकेटकीपर की भूमिका ही बचती है, जहां संजू सैमसन पहले से मौजूद हैं.
रिंकू सिंह बनाम वॉशिंगटन सुंदर
मध्यक्रम में रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर के बीच मुकाबला दिलचस्प होगा. एशिया कप में रिंकू को वॉशिंगटन पर तरजीह दी गई थी और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में विजयी रन बनाए थे. लेकिन हार्दिक पांड्या की फिटनेस वापसी के बाद समीकरण बदल गए हैं. कोच गौतम गंभीर ऑलराउंडरों को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिससे वॉशिंगटन की ऑफ स्पिन गेंदबाजी उन्हें मजबूत दावेदार बनाती है. रिंकू को लगातार दूसरे वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ियों में रहना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें : ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में RO-KO का जलवा; रोहित शर्मा टॉप पर, किंग कोहली ने लगाई 'विराट' छलांग
यह भी पढ़ें : IPL Auction 2026: अबू धाबी में चमके MP के प्लेयर्स; IPL नीलामी में वेंकटेश-मंगेश से लेकर इन पर बरसा पैसा
यह भी पढ़ें : Golden Boy Success Story: रतलाम के अब्दुल का कमाल; बचपन में दोनों हाथ गंवाए, अब दुबई में लहराया भारत का परचम
यह भी पढ़ें : IPL Auction 2026: KKR को 'ग्रीन सिग्नल'; IPL नीलामी में प्रशांत-कार्तिक समेत इन खिलाड़ियों ने रचा इतिहास