विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2023

मोहम्मद सिराज बने नंबर-1 गेंदबाज, कुलदीप यादव को हुआ नुकसान, जानिए बल्लेबाजों का हाल

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया.

मोहम्मद सिराज बने नंबर-1 गेंदबाज, कुलदीप यादव को हुआ नुकसान, जानिए बल्लेबाजों का हाल
Mohammed Siraj

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का जलवा देखने को मिला था और उन्होंने मैच में एक ओवर में चार विकेट लेने का कारनामा करने समेत मैच में कुल 6 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज के इस दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया 10 विकेट से आसानी से मुकाबला अपने नाम करने में सफल हुई थी. मोहम्मद सिराज को उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. वहीं अब सिराज अपने इसी प्रदर्शन के दम पर ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-एक गेंदबाज बन गए हैं.

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पुरुषों की आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में फिर से नंबर एक स्थान पर पहुंच गए. सिराज ने जनवरी में गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था लेकिन मार्च में जोश हेजलवुड ने उन्हें इस स्थान से हटा दिया था. एशिया कप के फाइनल में अपने यादगार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका को महज 50 रन में समेटने में अहम भूमिका निभाने वाले सिराज को आठ पायदान का फायदा हुआ.

वहीं एशिया कप में कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. हालांकि, कुलदीप को रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है. बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव तीन पायदान के नुकसान से नौवें स्थान पर खिसक गए हैं. तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह दो पायदान के लाभ से 27वें जबकि हार्दिक पंड्या आठ पायदान के लाभ से 50वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

बल्लेबाजों की रैंकिंग में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने अपना क्रमश: दूसरा और 10वां स्थान बरकरार रखा है. वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक स्थान के फायदे से आठवें नंबर पर पहुंचने में सफल रहे. आल राउंडर की सूची में भारतीयों में शीर्ष 20 में केवल पंड्या शामिल हैं जो एक पायदान के फायदे से छठे स्थान पर काबिज हुए.

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: मध्यप्रदेश के इन खिलाड़ियों से भारत को होगी पदक की उम्मीद, जानिए कौन किस इवेंट में आएगा नजर

यह भी पढ़ें: अमेरिका पहुंची भारत-पाकिस्तान की 'जंग', इस स्थान पर हो सकता है T20 विश्व कप 2024 का मुकाबला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close