विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2023

पाकिस्तानी टीम के अधिकारियों ने श्रीलंका में दिखाई 'लापरवाही', अब बोर्ड ले सकता है बड़ा एक्शन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो अधिकारियों को कोलंबो में केसिनो में देखा गया, जिसके चलते विवाद खड़ा हो गया है. बोर्ड दोनों पर एक्शन ले सकता है.

पाकिस्तानी टीम के अधिकारियों ने श्रीलंका में दिखाई 'लापरवाही', अब बोर्ड ले सकता है बड़ा एक्शन

पाकिस्तान टीम के मौजूदा मीडिया मैनेजर उमर फारूक कलसन और बोर्ड के महाप्रबंधक (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट) अदनान अली बोर्ड की जांच के दायरे में आ गए हैं, क्योंकि इन दोनों को कोलंबो में एक केसीनो में देखा गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. यह दोनों मौजूदा समय में एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम का हिस्सा हैं और श्रीलंका में हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों का ऐसे समय में केसिनो जाना आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई का ध्यान आकर्षित करेगा क्योंकि आचार संहिता के अनुसार ऐसे स्थानों पर जाने की मनाही है. जब से इन दोनों की सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आई हैं, कई पाकिस्तानी फैंस ने सवाल उठाया कि पीसीबी के अधिकारी इतने "अपरिपक्व" और "लापरवाह" कैसे हो सकते हैं कि जुए में शामिल हो जाएं.

रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी के एक अधिकारी ने इस मामले में कहा कि कम से कम 15-20 पीसीबी अधिकारियों ने कोलंबो और लाहौर के बीच यात्रा की थी, जबकि कुछ स्थायी रूप से वहां रूके थे क्योंकि पाकिस्तान एशिया कप का आधिकारिक मेजबान था. वहीं जब पाकिस्तानी मीडिया में इन दोनों के केसिनो जाने की खबर सुर्खियां बटोरने लगी तो, दोनों अधिकारियों ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वे केसिनो में केवल डिनर के लिए गए थे.

हालांकि, टीम से जुड़े इन दोनों खिलाड़ियों की इस बात पर पाकिस्तानी फैंस विश्वास नहीं कर रहे हैं और कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने भी उनके स्पष्टीकरण को मजाक बताया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा कि इन दोनों अधिकारियों को वहां नहीं जाना चाहिए था, जहां जुआ खेला जा रहा था.

इसके साथ ही अधिकारी ने स्पष्ट किया कि इन दोनों को वापस आने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा सकता है. उनके अनुसार, पीसीबी की क्रिकेट प्रबंधन समिति द्वारा दोनों अधिकारियों के स्पष्टीकरण के बावजूद इस घटना को नजरअंदाज करना मुश्किल होगा.

बता दें, इससे पहले साल 2015 विश्व कप के दौरान, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोइन खान, जो उस समय टीम के प्रबंधक और मुख्य चयनकर्ता थे, उन्हें टूर्नामेंट के बीच में पाकिस्तान वापस बुला लिया गया था. मोइन खान और उनकी पत्नी को पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले से पहले क्राइस्टचर्च में एक केसिनो में देखा गया था.

मोइन खान ने भी उस दौरान यही तर्क दिया था कि वो खाना खाने गए थे, लेकिन बोर्ड ने उनके बर्खास्त करने का फैसला लिया था और अधिकारियों और खिलाड़ियों को साफ तौर पर बोर्ड और आईसीसी ने नियमों को सख्ती से मानने को कहा था.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: रिजर्व-डे में कहां से शुरु होगा मैच, क्या बारिश बनेगी विलेन, जानिए सभी सवालों के जवाब

यह भी पढ़ें: IND vs PAK, Asia Cup 2023: अगर बारिश के कारण रद्द हुआ मैच तो फाइनल में कैसी पहुंचेगी टीम इंडिया, जानिए समीकरण

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close