MP Foundation Day 2025: 1 नवंबर 2025 को मध्य प्रदेश 70 साल का हो जाएगा. इस बार मध्य प्रदेश स्थापना दिवस ‘अभ्युदय मध्य प्रदेश' के रूप में मनाया जा रहा है. बीते सात दशकों के इतिहास में संभवत: मध्य प्रदेश ही इकलौता ऐसा राज्य है, जिसके स्थापना दिवस के मौके पर जल और थल पर भारत की रक्षा की कमान उसके ही दो बेटों के हाथ में है. एक भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, तो दूसरे भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी.
ये भी पढ़ें- MP Foundation Day: मध्य प्रदेश स्थापना की रोचक बातें, भोपाल को राजधानी बनाने की वजह चौंकाने वाली

Madhya Pradesh Sthapana Diwas: इत्तेफाक तो देखिए कि मध्य प्रदेश स्थापना दिवस 2025 से ठीक एक दिन पहले, यानी 31 अक्टूबर को ये दोनों बेटे एक साथ अपनी जन्मभूमि मध्य प्रदेश आए. रीवा के उस सैनिक स्कूल में भी गए, जहां के कैडेट्स से इन्होंने भारतीय सेना में सर्वोच्च पदों तक का सफर तय किया. भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी तो अपने पैतृक गांव महुड़र भी गए, जहां ग्रामीणों ने उनके स्वागत में पलक-पांवड़े बिछा दिए.
Indian Navy Chief Admiral Dinesh Kumar Tripathi: नेवी चीफ दिनेश कुमार त्रिपाठी का जन्म सतना में हुआ
भारतीय नौसेना प्रमुख दिनेश कुमार त्रिपाठी के आगमन पर उनके सम्मान में पैतृक गांव महुड़र के सरकारी स्कूल में समारोह आयोजित किया गया. इसी स्कूल से त्रिपाठी ने प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की थी. वे नौसेना प्रमुख बनने के बाद पहली बार सतना आए थे.
#WATCH | Satna, Madhya Pradesh | Navy chief Admiral Dinesh K. Tripathi says, "This is my first visit to our village since I assumed the position of Chief of the Naval Staff last year... I am deeply grateful for the felicitation ceremony organised by our villagers... I was given… pic.twitter.com/x0drmlJism
— ANI (@ANI) October 31, 2025
दिनेश कुमार त्रिपाठी का जन्म 15 मई 1964 को ग्राम महुड़र, तहसील रामपुर बाघेलान, जिला सतना (मध्य प्रदेश) के एक सामान्य ब्राह्मण परिवार में हुआ. त्रिपाठी की कक्षा 5 तक की शुरुआती शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल में हुई. वर्ष 1973 में कक्षा 6 में उन्हें सैनिक स्कूल रीवा में दाखिला मिल गया, जहां वे सतपुड़ा हाउस में रहे.
सैनिक स्कूल रीवा से पढ़कर निकले दिनेश कुमार त्रिपाठी का वर्ष 1981 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), खडगवासला, पुणे में चयन हुआ. वे डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से ग्रेजुएट हैं.
थिमैया मेडल विजेता दिनेश कुमार को अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM) और नौसेना मेडल से सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें रॉबर्ट ई. बैटमैन इंटरनेशनल अवार्ड भी प्राप्त हुआ है. दिनेश त्रिपाठी ने अपने 40 साल के लंबे करियर में कई अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं. भारतीय नौसेना के जहाज विनाश, किर्च और त्रिशूल की कमान उनके हाथों में रही. उन्होंने कई महत्वपूर्ण परिचालन और स्टाफ नियुक्तियों पर भी कार्य किया है.
ये भी पढ़ें- MP Foundation Day 2025: देश के 36 राज्यों में क्यों सबसे अलग है मध्य प्रदेश, जानिए वो 10 खास बातें

दिनेश कुमार त्रिपाठी कब बने नौसेना प्रमुख
30 अप्रैल 2024 को नौसेना प्रमुख बने दिनेश कुमार त्रिपाठी को कम्युनिकेशन एवं इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर का विशेषज्ञ माना जाता है. वे गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर INS मुंबई, INS किर्च, INS त्रिशूल और INS विनाश जैसे जहाजों की कमान संभाल चुके हैं. दिनेश कुमार त्रिपाठी को बतौर सेकेंड लेफ्टिनेंट वर्ष 1985 में नेवी में कमीशन मिला. वर्ष 2019 में वे पदोन्नत होकर वाइस एडमिरल बने. अब वे भारतीय नौसेना प्रमुख की कमान संभाल रहे हैं.
दिनेश कुमार त्रिपाठी का परिवार
भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी का जीवन संघर्ष, अनुशासन और समर्पण की प्रेरक कहानी है. उनके पिता (स्व.) मुनि प्रसाद तिवारी स्वास्थ्य विभाग में कंपाउंडर के पद पर कार्यरत थे, जबकि मां रजनी तिवारी गृहिणी हैं और आज भी बेटे के साथ रहती हैं.
एडमिरल त्रिपाठी का अपने गांव से गहरा भावनात्मक जुड़ाव है. वे समय-समय पर महुड़र आते रहते हैं, जहां उनके पुश्तैनी घर में परिवार के लोग आज भी निवास करते हैं.
परिवार में 87 वर्षीय मां रजनी त्रिपाठी के अलावा छोटे भाई धनंजय त्रिपाठी, जो लंदन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं; बहन शशिकला, जिनका विवाह हो चुका है; और छोटे भाई वीरेंद्र त्रिपाठी, जिनका वर्ष 2016 में निधन हो गया.
एडमिरल त्रिपाठी की पत्नी शशि त्रिपाठी एक कलाकार और गृहिणी हैं, जबकि उनका बेटा सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत है.
#WATCH | Rewa, Madhya Pradesh | Chief of the Army Staff, General Upendra Dwivedi, reached his hometown, Rewa pic.twitter.com/dFuKuqShH1
— ANI (@ANI) October 31, 2025
Indian Army Chief General Upendra Dwivedi: आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी का जन्म रीवा में हुआ
भारत के 30वें थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी का जन्म मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मुडीला गांव में हुआ. उनके पिता श्रीकृष्ण द्विवेदी माइनिंग अफसर और मां मानवती द्विवेदी गृहिणी थीं. उपेंद्र द्विवेदी तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं. बड़े भाई डॉ. पी.सी. द्विवेदी रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन रहे हैं, जबकि दूसरे भाई पी.एस. द्विवेदी भोपाल में सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. बहन डॉ. पुष्पा पाण्डेय जबलपुर जिला अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं.
#WATCH | Rewa, Madhya Pradesh | Chief of the Army Staff, General Upendra Dwivedi says, "I got emotional when I landed here today because I returned to Rewa after 2.5-3 years for the first time after becoming the chief. I should have come here to take my elders' blessings as soon… pic.twitter.com/qJsiEri3Xt
— ANI (@ANI) October 31, 2025
मध्य प्रदेश के विंध्य इलाके के बेटे उपेंद्र द्विवेदी ने 30 जून 2024 को जनरल मनोज पांडे के बाद भारत के 30वें आर्मी चीफ के रूप में पदभार संभाला. उन्होंने सैनिक स्कूल रीवा में 1973 से 1980 तक पढ़ाई की. स्नातक के बाद 15 दिसंबर 1984 को सेना में कमीशन प्राप्त किया. मध्य प्रदेश स्थापना दिवस 2025 से एक दिन पहले सैनिक स्कूल रीवा पहुंचकर उपेंद्र द्विवेदी भावुक हो गए. उन्होंने सैनिक स्कूल रीवा में आयोजित राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उनके साथ भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- दिनेश कुमार त्रिपाठी: अपने गांव पहुंचे नौसेना प्रमुख, जानें उनकी कौन सी बात ने जीता सबका दिल

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस 2025 कार्यक्रम-1 नवंबर
1 नवंबर 1956 को अस्तित्व में आए मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर 1 से 3 नवंबर 2025 तक कई कार्यक्रम होंगे. एमपी फाउंडेशन का मुख्य समारोह भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित होगा, जिसकी थीम होगी ‘उद्योग एवं रोजगार वर्ष'. पहले दिन समारोह का शुभारंभ 2000 ड्रोन के भव्य शो से होगा. 500 से अधिक कलाकारों की ‘विश्ववंद – श्रीकृष्ण की सांगीतिक यात्रा' की प्रस्तुति होगी. सुप्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल एवं उनका ग्रुप प्रस्तुति देंगे. इस दौरान आतिशबाजी भी होगी.
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस 2025 कार्यक्रम-2 नवंबर
उज्जैन की संस्था विशाला सांस्कृतिक समिति द्वारा महानाट्य “सम्राट विक्रमादित्य” का मंचन किया जाएगा. इसी दिन सुप्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी (चंडीगढ़) अपनी सुगम संगीत प्रस्तुति देंगे.
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस 2025 कार्यक्रम-3 नवंबर
अंतिम दिन महानाट्य ‘सम्राट विक्रमादित्य' का पुनः मंचन होगा. समारोह के समापन में सुप्रसिद्ध गायिका स्नेहा शंकर (मुंबई) की प्रस्तुति होगी.
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर NDTV स्पेशल स्टोरी
ये भी पढ़ें- MP Foundation Day 2025: मध्यप्रदेश में निवेश, नवाचार और रोज़गार के संकल्प का अभ्युदय; पढ़िए CM मोहन का ब्लॉगये भी पढ़ें- MP Foundation Day 2025: पीएम श्री हवाई पर्यटन सेवा; 70वें स्थापना दिवस पर MP में पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान
ये भी पढ़ें- MP Foundation Day 2025: देश के 36 राज्यों में क्यों सबसे अलग है मध्य प्रदेश, जानिए वो 10 खास बातें
ये भी पढ़ें- MP Foundation Day: मध्य प्रदेश स्थापना की रोचक बातें, भोपाल को राजधानी बनाने की वजह चौंकाने वाली
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर NDTV स्पेशल स्टोरी
ये भी पढ़ें- PM Modi Raipur Visit: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस समारोह में आएंगे पीएम मोदी, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Rajyotsav: 25 साल में छत्तीसगढ़ कितना बदला? PCC चीफ दीपक बैज ने बताई पूरी हकीकत
ये भी पढ़ें- CG Foundation Day: जोगी, रमन, भूपेश, साय: 25साल,4 मुख्यमंत्री; जानें हर बार कैसे हुआ CM फेस का फैसला
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Rajyotsava 2025: छत्तीसगढ़ नहीं उगाता सबसे ज्यादा चावल, फिर भी क्यों कहलाता ‘धान का कटोरा'?
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस: पीएम मोदी के आने से पहले 'मोदी की गारंटी' पर भिड़ी बीजेपी-कांग्रेस
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Rajyotsava: 25 साल में कितनी बदल गई स्वास्थ्य-शिक्षा की तस्वीर? छत्तीसगढ़ राज्योत्सव पर जानें इनसाइड स्टोरी
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 5 दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बिखरेंगी छटाएं, हंसराज रघुवंशी, आदित्य नारायण और ये कलाकार होंगे मुख्य आकर्षण
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Rajyotsava: 25 साल के हो चुके छत्तीसगढ़ की ये 25 खास बातें क्या आप जानते हैं?