Three Maoist Killed: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुुरुवार को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुए एक भीषण मुठभेड़ में एक महिला माओवादी समेत तीन माओवादी मारे गिरायागया है. तीन माओवादियों के एनकाउंटर पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जंगल में उनकी मौजूदगी सूचना पर DRG टीम ने माओवादियों को घेर कर ढेर कर दिया.
ये भी पढ़ें-Bhopal SIR: 50 दिन में नहीं दिए डाक्यूमेंट्स, तो भोपाल में कट जाएंगे लाखों वोटर्स के नाम? राडार पर हैं 4.40 मतदाता?
एक महिला माओवादी समेत 3 नक्सलियों को एनकाउंटर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गोलापल्ली थाना क्षेत्र के जंगल और पहाड़ी में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सुकमा जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दल को माओवादी विरोधी अभियान में रवाना किया गया था, जहां घेरकर एक महिला माओवादी समेत 3 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार दिया गया.
सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच सुबह से गोलीबारी
रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही थी. सुबह से जारी मुठभेड़ में अभी तक एक महिला माओवादी समेत तीन माओवादियों के मारे जाने की जानकारी मिली है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान पूरा होने के बाद इस संबंध में अधिक जानकारी दी जाएगी.
नारायणपुर में कुल 11 नक्सलियों ने आत्म-समर्पण किया
गौरतलब है बुधवार को नारायणपुर में कुल 11 नक्सलियों ने आत्म-समर्पण कर दिया था. सरेंडर करने वाले कुल 11 नक्सली माड़ बचाव अभियान और “पूना मार्गेम – आत्मसमर्पण से पुनर्वास तक” अभियान से प्रभावित होकर हथियार डाले. सरेंडर करने वालों में 5 महिला नक्सली समेत कुल 11 नक्सली शामिल ते, जिन्हों ने एसपी ऑफिस में सरेंडर किया.