विज्ञापन

दतिया में चोरों के निशाने पर प्राचीन मूर्तियां, तीन मंदिरों में चोरी; दानपेटी और मूर्तियां ले उड़े चोर

मध्य प्रदेश के दतिया जिले में तीन प्राचीन मंदिरों में चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, राम जानकी मंदिर और ब्रह्मचारी की कुटिया शिव मंदिर से प्राचीन मूर्तियां और दान पात्र चोरी कर लिए.

दतिया में चोरों के निशाने पर प्राचीन मूर्तियां, तीन मंदिरों में चोरी; दानपेटी और मूर्तियां ले उड़े चोर

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में ठंड और कोहरा बढ़ने के साथ अब चोरों के इरादे भी मजबूत होने लगे हैं. रात में चोर अब इन आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. चोरों के निशाने पर अब मंदिर भी हैं, जहां से वे दानपेटी के साथ प्राचीन मूर्तियों को भी चुरा ले रहे हैं. इसी तरह की वारदातें दतिया जिले में बुधवार-गुरुवार की रात को हुई हैं. दतिया जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के लाला तालाब के पास बने प्राचीन तीन मंदिरों में चोरों ने एक साथ चोरी कर प्राचीन मूर्तियां व दान पात्र चोरी कर ले गए.

Latest and Breaking News on NDTV

गुरुवार सुबह से ही तीनों मंदिरों में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में काफी रोष देखा गया है. बताया गया है कि देर रात एक साथ चोरों ने तीन मंदिरों पर धावा बोला. इस दौरान चोर प्राचीन मूर्तियां और दान पत्र से नगदी चोरी कर ली गए, जिन मंदिरों में चोरी की घटना हुई है, उनमें मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, राम जानकी मंदिर, ब्रह्मचारी की कुटिया शिव मंदिर शामिल हैं.

पुजारी ने दर्ज कराई एफआईआर

बताया गया है कि राम जानकी मंदिर से प्राचीन मूर्तियां चोरी हुई हैं. फिलहाल उक्त मामले में पुजारी ने पुलिस को सूचना दे दी है. मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. इससे पहले भी दतिया के कई मंदिरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है.

अधिकांश चोर दान पत्र को निशाना बनाते थे, लेकिन काफी समय बाद अब मूर्तियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे मामलों में पुलिस नशा कर रहे युवाओं द्वारा चोरी की घटना बताई जाती है, लेकिन एक साथ तीन चोरी की घटना प्रायोजित चोरी है या कुछ और.

ये भी पढ़ें- MP की NEET छात्रा से रेप, गर्भवती हुई तो छोड़ा; बिलासपुर में किराए के कमरे में रह रही थी पीड़िता

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close