Chhattisgarh Foundation Day 2025: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस 1 नवंबर 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन छत्तीसगढ़ को अस्तित्व में आए 25 साल पूरे हो जाएंगे. राज्य अपनी स्थापना की रजत जयंती मना रहा है. छत्तीसगढ़ राज्योत्सव समारोह में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर 2025 को रायपुर आएंगे. पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे और स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Rajyotsava: 25 साल के हो चुके छत्तीसगढ़ की ये 25 खास बातें क्या आप जानते हैं?
Chhattisgarh Rajyotsava 2025: कांग्रेस ने की 'मोदी की गारंटी' पूरी करने की मांग
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 के मौके पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘मोदी की गारंटी' पूरी करने की मांग की है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस का दावा है कि विष्णु देव साय सरकार मोदी गारंटी को पूरा करने में नाकाम रही है. कांग्रेस के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है.
'छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025' की तैयारियां जोरो पर है.....
— Chhattisgarh Culture Department (@CGCultureDeptt) October 26, 2025
दिनांक : 1 नवंबर से 5 नवंबर 2025
स्थान : राज्योत्सव मेला स्थल नवा रायपुर, (अटल नगर) छत्तीसगढ़#राज्योत्सव_2025 #रजत_महोत्सव_2025 #छत्तीसगढ़_संस्कृति #Rajyotsav #रजत_जयंती_वर्ष #Rajyotsav2025 #नई_सोच_नया_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/pGgnhMoFu4
भाजपा-कांग्रेस प्रवक्ता मोदी गारंटी पर क्या बोले?
कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने आरोप लगाया है कि मोदी गारंटी के अधिकांश वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. युवाओं को एक लाख नौकरियां, ₹500 गैस सिलेंडर समेत करीब दो दर्जन वादों को पूरा होने का प्रदेश की जनता इंतजार कर रही है.

Chhattisgarh Foundation Day 2025 PM Modi Raipur Visit
छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह पर कांग्रेस के सवाल
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर हो रहे रजत जयंती समारोह की तैयारियों पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर फाइव स्टार तैयारी की जा रही है और करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, जबकि अस्पतालों में मरीजों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं.
पीएम आवास योजना पर भी सवाल
दीपक बैज ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले 18 लाख आवास देने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया. केंद्र ने राज्य सरकार से 50 हजार पात्र हितग्राहियों की सूची मांगी थी, जिसमें केवल 11 हजार नाम भेजे गए. उन्होंने कहा कि यह सरकार की वादा खिलाफी को दिखाता है.
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Rajyotsava 2025: छत्तीसगढ़ नहीं उगाता सबसे ज्यादा चावल, फिर भी क्यों कहलाता ‘धान का कटोरा'?