 
                                            PM Modi Raipur Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस (Chhattisgarh Foundation Day) रायपुर आएंगे. छत्तीसगढ़ के गठन के 25 साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ राज्योत्सव (Chhattisgarh Rajyotsav) के अवसर पर छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव (Chhattisgarh Silver Jubilee) में प्रधानमंत्री 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं (Development Projects) का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) October 31, 2025
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से होगा शुभारंभ। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के इस उत्सव में आप सभी सादर आमंत्रित हैं।#CGRajatMahotsav#CGRajyotsav2025 pic.twitter.com/WC9BAqOo5q
PM Narendra Modi's Raipur Visit: Minute-by-Minute Programme
सुबह का कार्यक्रम
07:35 बजे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से इंडियन एयर फ़ोर्स के विशेष विमान से रायपुर के लिए रवाना होंगे.
09:40 बजे: पीएम मोदी का विमान रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा.
09:45 बजे: एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा श्री सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल के लिए रवाना.
श्री सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल
10:00 बजे: प्रधानमंत्री अस्पताल पहुंचेंगे.
10:00 से 10:35 बजे तक: “दिल की बात” कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वे अस्पताल में सफल हृदय शल्य चिकित्सा से नया जीवन पाने वाले 2,500 बच्चों से मुलाकात करेंगे.
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, शांति शिखर भवन
10:35 बजे: पीएम मोदी अस्पताल से रवाना होंगे.
10:45 बजे: शांति शिखर भवन पहुंचेंगे.
10:45 से 11:30 बजे तक: शांति शिखर भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे और ध्यान (मेडिटेशन) सत्र में भाग लेंगे.
छत्तीसगढ़ नई विधानसभा परिसर
11:35 बजे: पीएम मोदी शांति शिखर भवन से रवाना होकर 11:40 बजे नई विधानसभा पहुंचेंगे.
11:45 से 12:10 बजे तक: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
12:15 से 1:15 बजे तक: नई विधानसभा भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
ट्राइबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम
1:20 बजे: विधानसभा से रवाना होकर 1:30 बजे ट्राइबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम पहुंचेंगे.
1:30 से 2:15 बजे तक: म्यूजियम के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे.
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव स्थल
2:20 बजे: म्यूजियम से रवाना होकर 2:30 बजे राज्योत्सव स्थल पहुंचेंगे.
2:30 से 4:00 बजे तक: राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे.
पीएम मोदी की वापसी
4:05 बजे: राज्योत्सव स्थल से रवाना होकर 4:20 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
4:25 बजे: पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
दिल की बात: प्रधानमंत्री बच्चों से करेंगे संवाद
1 नवंबर 2025 को सुबह 10 बजे पीएम मोदी ‘दिल की बात' कार्यक्रम के तहत, नवा रायपुर अटल नगर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में “जीवन का उपहार” समारोह में शामिल होंगे. जन्मजात हृदय रोगों का सफलतापूर्वक उपचार करा चुके 2,500 बच्चों से परस्पर बातचीत करेंगे.

PM Modi Raipur Visit for Chhattisgarh Foundation Day Rajyotsav 2025
आध्यात्मिक केंद्र “शांति शिखर” का उद्घाटन
इसके बाद प्रधानमंत्री लगभग 10:45 बजे, ब्रह्माकुमारी के “शांति शिखर” का उद्घाटन करेंगे. यह केंद्र आध्यात्मिक शिक्षा, शांति और ध्यान का एक आधुनिक संस्थान है, जो नवा रायपुर अटल नगर में स्थित है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन के नए भवन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री सुबह 11:45 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके पश्चात वे छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का भी उद्घाटन करेंगे. यह भवन ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा पर निर्मित है और पूरी तरह सौर ऊर्जा तथा वर्षा जल संचयन प्रणाली से सुसज्जित होगा.प्रधानमंत्री इस अवसर पर जनसमूह को भी संबोधित करेंगे.

PM Modi Raipur Visit for Chhattisgarh Foundation Day Rajyotsav 2025
शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय संग्रहालय का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी एक नवंबर 2025 को दोपहर लगभग 1:30 बजे शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक एवं जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे और अवलोकन करेंगे. यह संग्रहालय जनजातीय समुदायों के साहस, बलिदान और देशभक्ति की विरासत को प्रदर्शित करेगा. प्रधानमंत्री स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में “आदि शौर्य” ई-बुक और पोर्टल का शुभारंभ करेंगे तथा शहीद वीर नारायण सिंह की घुड़सवार प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर लगभग 2:30 बजे आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वे सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा क्षेत्र की 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

ग्रामीण आजीविका और आवास योजनाओं को मिलेगा बल
प्रधानमंत्री 12 नए स्टार्टअप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम (SVEP) ब्लॉकों का उद्घाटन करेंगे. वे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 3 लाख लाभार्थियों को 1200 करोड़ रुपये की किश्तें जारी करेंगे और 3.51 लाख घरों के गृह प्रवेश में शामिल होंगे. इन योजनाओं से राज्य के ग्रामीण परिवारों को सम्मानजनक आवास और सुरक्षा मिलेगी.
सड़क परियोजनाएं: कनेक्टिविटी को नई दिशा
प्रधानमंत्री पत्थलगांव-कुनकुरी से झारखंड सीमा तक ग्रीनफील्ड हाईवे की आधारशिला रखेंगे. यह परियोजना भारतमाला कार्यक्रम के तहत 3,150 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी और यह कोरबा, रायगढ़, जशपुर, रांची और जमशेदपुर को जोड़ेगी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-130डी और राष्ट्रीय राजमार्ग-130सी के उन्नयन कार्यों की भी आधारशिला रखेंगे.

ऊर्जा क्षेत्र में कई अहम परियोजनाएं
प्रधानमंत्री 1,600 मेगावाट क्षमता वृद्धि वाली ER-WR इंटरकनेक्शन परियोजना का उद्घाटन करेंगे. वे 3,750 करोड़ रुपये की ऊर्जा परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. इसमें 1,860 करोड़ रुपये के आरडीएसएस कार्य, 480 करोड़ रुपये के 9 बिजली सबस्टेशन, और 1,415 करोड़ रुपये की नई ट्रांसमिशन परियोजनाएं शामिल हैं. इनसे ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों में बिजली की उपलब्धता, वोल्टेज स्थिरता और आपूर्ति विश्वसनीयता में सुधार होगा.
HPCL Petroleum Depot: अत्याधुनिक पेट्रोलियम डिपो का उद्घाटन
प्रधानमंत्री रायपुर में एचपीसीएल के अत्याधुनिक पेट्रोलियम डिपो का उद्घाटन करेंगे. यह 460 करोड़ रुपये की लागत से बना है और इसमें 54,000 किलोलीटर पेट्रोल, डीजल और इथेनॉल का भंडारण संभव है. इसके साथ प्रधानमंत्री 1,950 करोड़ रुपये की 489 किमी लंबी नागपुर-झारसुगुड़ा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का भी लोकार्पण करेंगे. यह परियोजना 11 जिलों को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ेगी और स्वच्छ ईंधन व औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगी.

PM Modi Raipur Visit for Chhattisgarh Foundation Day Rajyotsav 2025
Pharmaceutical Park Nava Raipur: नवा रायपुर में फार्मास्यूटिकल पार्क
प्रधानमंत्री दो स्मार्ट औद्योगिक क्षेत्रों (राजनांदगांव के बिजलेटला और जांजगीर-चांपा के सिलादेही-गतवा-बिर्रा) की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही नवा रायपुर के सेक्टर-22 में फार्मास्युटिकल पार्क की आधारशिला भी रखी जाएगी, जो औषधि निर्माण और स्वास्थ्य सेवा उद्योग को बढ़ावा देगा.
मेडिकल कॉलेजों की सौगात
प्रधानमंत्री मनेंद्रगढ़, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा, गीदम (दंतेवाड़ा) में 5 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही बिलासपुर में आयुर्वेद कॉलेज और अस्पताल का भी शिलान्यास करेंगे. ये परियोजनाएं छत्तीसगढ़ में चिकित्सा शिक्षा, पारंपरिक उपचार पद्धति और स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त बनाएंगी.
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर NDTV स्पेशल स्टोरी
ये भी पढ़ें- CG Foundation Day: जोगी, रमन, भूपेश, साय: 25साल,4 मुख्यमंत्री; जानें हर बार कैसे हुआ CM फेस का फैसला
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Rajyotsava 2025: छत्तीसगढ़ नहीं उगाता सबसे ज्यादा चावल, फिर भी क्यों कहलाता ‘धान का कटोरा'?
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस: पीएम मोदी के आने से पहले 'मोदी की गारंटी' पर भिड़ी बीजेपी-कांग्रेस
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Rajyotsava: 25 साल के हो चुके छत्तीसगढ़ की ये 25 खास बातें क्या आप जानते हैं? 
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 5 दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बिखरेंगी छटाएं, हंसराज रघुवंशी, आदित्य नारायण और ये कलाकार होंगे मुख्य आकर्षण
