विज्ञापन

Supreme Court ने महाकाल लोक विस्तार से जुड़ा बड़ा फैसला सुनाया, तकिया मस्जिद की याचिका पर यह कहा

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले के साथ महाकाल लोक फेज–II परियोजना के लिए तकीया मस्जिद भूमि अधिग्रहण से जुड़ा विवाद समाप्त हो गया है.यह परियोजना उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर और आसपास के सार्वजनिक स्थलों के बड़े पैमाने पर पुनर्विकास से जुड़ी राज्य सरकार की प्रमुख योजना है.

Supreme Court ने महाकाल लोक विस्तार से जुड़ा बड़ा फैसला सुनाया, तकिया मस्जिद की याचिका पर यह कहा
Supreme Court ने महाकाल लोक विस्तार से जुड़ा बड़ा फैसला सुनाया, तकिया मस्जिद की याचिका पर यह कहा

Ujjain Mahakal Lok Vistar Phase 2: उज्जैन (Ujjain) में महाकाल मंदिर परिसर (Mahakal Lok Vistar)  के विस्तार से जुड़ी महाकाल लोक फेज–II परियोजना को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दे दी है. अदालत ने भूमि अधिग्रहण को चुनौती देने वाली तकीया मस्जिद की याचिका को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि याचिकाकर्ता केवल उपासक है, भूमि का मालिक नहीं, इसलिए उसे अधिग्रहण कार्यवाही को चुनौती देने का अधिकार नहीं है. जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने कहा कि याचिका में अधिग्रहण की अधिसूचनाओं को सीधे चुनौती नहीं दी गई है, आपत्ति केवल मुआवजे तक सीमित है. ऐसे मामलों में कानून के तहत वैकल्पिक उपाय मौजूद हैं.

याचिका में क्या तर्क था?

याचिकाकर्ता की ओर से सीनियर एडवोकेट हुजेफा अहमदी ने तर्क दिया कि अधिग्रहण प्रक्रिया सामाजिक प्रभाव आकलन के बिना की गई, जिससे यह अवैध है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस दलील को खारिज कर दिया. इससे पहले तकीया मस्जिद के ध्वस्तीकरण को चुनौती देने वाली याचिका भी कोर्ट ने खारिज कर दी थी.

गौरतलब है कि इसी साल मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने भी भूमि अधिग्रहण को बरकरार रखते हुए कई याचिकाएं खारिज की थीं. हाईकोर्ट ने कहा था कि याचिकाकर्ता न तो भूमि के मालिक हैं और न ही टाइटल होल्डर, इसलिए वे अधिग्रहण को नहीं, केवल मुआवजे को लेकर संदर्भ मांग सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले के साथ महाकाल लोक फेज–II परियोजना से जुड़ा विवाद समाप्त हो गया है. यह योजना उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर और आसपास के सार्वजनिक स्थलों के बड़े पैमाने पर पुनर्विकास से जुड़ी राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है.

यह भी पढ़ें : MP पुलिस को मिलीं 57 मोबाइल फॉरेंसिक वैन; CM मोहन दिखाई हरी झंडी, जानिए क्या हैं खूबियां?

यह भी पढ़ें : VB G Ram G Bill: मनरेगा से कितनी अलग है VB-G RAM G? शिवराज ने नाम बदलने की राजनीति पर कांग्रेस को घेरा

यह भी पढ़ें : MP High Court: 'भौकाल' के लिए पुलिस सुरक्षा पर हाईकोर्ट सख्त; सरकार से मांगा जवाब, जानिए क्या है मामला?

यह भी पढ़ें : MP में लाएंगे जंगली गैंडे व जीराफ; वन मेले में CM मोहन मोहन यादव ने कहा- वन, वनोपज-वन्य प्राणी हमारी पहचान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close