Chhattisgarh Rajyotsava 2025: छत्तीसगढ़ इस साल अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है. 1 नवंबर 2000 को अस्तित्व में आया यह राज्य अब अपनी रजत जयंती (Chhattisgarh Foundation Day Silver Jubilee) वर्ष में प्रवेश कर चुका है.
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस 2025 (Chhattisgarh Foundation Day 2025) के मौके पर राज्यभर में भव्य आयोजन होने जा रहे हैं. इस अवसर को और खास बनाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो 31 अक्टूबर को रायपुर पहुंचेंगे और 1 नवंबर को राज्योत्सव समारोहों में शामिल होंगे.
यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण है – एक ऐसा राज्य जो कृषि, ऊर्जा, इस्पात, शिक्षा और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में देश की पहचान बन चुका है. इस खास मौके पर आइए जानते हैं ‘धान के कटोरे' कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ की 25 खास और रोचक बातें (25 Facts About Chhattisgarh).
यह भी पढ़ें- IPS Transfer Chhattisgarh: अंकिता शर्मा बनीं राजनांदगांव की नई SP, प्रफुल्ल ठाकुर संभालेंगे सक्ती की कमान

Chhattisgarh Foundation Day Rajyotsava 25 Interesting Facts About CG in 2025
Photo Credit: https://rajbhavancg.gov.in
1. छत्तीसगढ़ का जन्म
1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ देश का 26वां राज्य बना. 2025 में यह 25 साल का हो रहा है.
2. छत्तीसगढ़ नाम की उत्पत्ति
छत्तीसगढ़ का राजनीतिक एवं सांस्कृतिक इतिहास, लेखक डॉ. रमेन्द्रनाथ मिश्र, डॉ. लक्ष्मीधर झा के अनुसार इस क्षेत्र में 36 किले (गढ़) थे, इसलिए इसे ‘छत्तीसगढ़' कहा गया. एक मान्यता यह भी है कि यह नाम “चेदिशगढ़” शब्द से विकसित हुआ है. रायपुर जिले के गजेटियर (1973) के अनुसार 18 किले शिवनाथ नदी के दक्षिण तथा 18 किले शिवनाथ नदी के उत्तर में स्थित थे.
यह भी पढ़ें- Success Story: 21 साल के लड़के को US से मिला 76 लाख का जॉब ऑफर, रोजाना की सैलरी 21 हजार रुपए

Chhattisgarh Foundation Day Rajyotsava 25 Interesting Facts About CG in 2025
Photo Credit: https://rajbhavancg.gov.in
3. छत्तीसगढ़ धान का कटोरा
उपजाऊ धरती और धान की असंख्य किस्मों के कारण छत्तीसगढ़ को ‘धान का कटोरा' कहा जाता है. कृषि यहां की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है.
4. छत्तीसगढ़ की जनसंख्या
साल 2011 की जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ की जनसंख्या लगभग 2.55 करोड़ है. इसमें अनुसूचित जनजातियां 30.6% और अनुसूचित जातियां 12.8% हैं.

Chhattisgarh Foundation Day Rajyotsava 25 Interesting Facts About CG in 2025
Photo Credit: https://rajbhavancg.gov.in
5. छत्तीसगढ़ की राजधानी
रायपुर राज्य का प्रशासनिक, आर्थिक और शैक्षणिक केंद्र है. राजधानी तेजी से आधुनिक महानगर में तब्दील हो रही है.
6. छत्तीसगढ़ के प्रतीक चिन्ह
- राज्य पशु: वन भैंसा
- राज्य पक्षी: पहाड़ी मैना
- राज्य वृक्ष: साल (सरई)
7. छत्तीसगढ़ वन संपदा
राज्य का लगभग 44% क्षेत्र वनाच्छादित है. छत्तीसगढ़ जैव विविधता और प्राकृतिक संपदा का भंडार है.

Chhattisgarh Foundation Day Rajyotsava 25 Interesting Facts About CG in 2025
Photo Credit: https://rajbhavancg.gov.in
8. छत्तीसगढ़ की नदियां
महानदी, इंद्रावती, हसदेव, शिवनाथ, अरपा, मांड, पैरी, खारून जैसी नदियाँ जीवनरेखा हैं.
9. भिलाई इस्पात संयंत्र
भिलाई स्टील प्लांट छत्तीसगढ़ की औद्योगिक आत्मा है. यह भारत के सबसे बड़े इस्पात संयंत्रों में से एक है और देश के इस्पात उत्पादन में अहम योगदान देता है.
10. छत्तीसगढ़ की ऊर्जा राजधानी
कोरबा सुपर थर्मल पावर प्लांट (NTPC) राज्य की ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत है. गेवरा और कुसमुंडा खदानों से मिलने वाला कोयला इसकी ताकत है.
11. छत्तीसगढ़ में खनिजों का खजाना
लौह अयस्क, बॉक्साइट, कोयला, टिन, तांबा और मैंगनीज के विशाल भंडार छत्तीसगढ़ को भारत का खनिज-समृद्ध राज्य बनाते हैं.
12. छत्तीसगढ़ की सीमाएं
1,35,194 वर्ग किलोमीटर में फैला यह राज्य मध्य भारत का अभिन्न हिस्सा है. इसकी सीमाएं सात राज्यों से जुड़ी हैं: मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड और उत्तर प्रदेश.
यह भी पढ़ें- IPS अंकिता शर्मा: दरवाजे से लटककर बढ़ाई हाइट! जानें खूबसूरती और जिंदगी के कई दिलचस्प राज

Chhattisgarh Foundation Day Rajyotsava 25 Interesting Facts About CG in 2025
Photo Credit: https://rajbhavancg.gov.in
13. छत्तीसगढ़ में एयरपोर्ट
- स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा, रायपुर
- बिलासा देवी केवट हवाई अड्डा, बिलासपुर
- मां दंतेश्वरी हवाई अड्डा, जगदलपुर
14. छत्तीसगढ़ के लोकनृत्य
पंथी, सुआ, राउत नाच, करमा, गौर जैसे लोकनृत्य संस्कृति की आत्मा हैं.
15.बस्तर में प्रकृति और परंपरा का संगम
बस्तर क्षेत्र अपनी जनजातीय संस्कृति, तीज-त्योहारों और जैव विविधता के लिए विश्वप्रसिद्ध है.
16. चित्रकोट भारत का नियाग्रा
जगदलपुर के पास स्थित चित्रकोट जलप्रपात पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है.

Chhattisgarh Foundation Day Rajyotsava 25 Interesting Facts About CG in 2025
Photo Credit: https://rajbhavancg.gov.in
17.सिरपुर प्राचीन गौरव का प्रतीक
सिरपुर के बौद्ध और हिंदू स्मारक भारत की समृद्ध विरासत को दर्शाते हैं.
18.भोरमदेव और राजिम के मंदिर
भोरमदेव को छत्तीसगढ़ का खजुराहो और राजिम त्रिवेणी संगम को छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहा जाता है.
19. रायपुर शिक्षा का उभरता केंद्र
रायपुर में IIM, NIT, AIIMS, IIT, HNLU जैसे संस्थान शिक्षा की नई दिशा दे रहे हैं.

Chhattisgarh Foundation Day Rajyotsava 25 Interesting Facts About CG in 2025
Photo Credit: https://rajbhavancg.gov.in
20. छत्तीसगढ़ में रेलवे
बिलासपुर देश के 16वें रेलवे जोन का मुख्यालय है. रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव जैसे शहर पूरे देश से रेल नेटवर्क के जरिए जुड़े हैं.
21.आदिवासी गौरव और संघर्ष
स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ के वीरों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
22.पर्यावरण और पर्यटन
इंद्रावती, कांगेर घाटी और गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान राज्य की जैव विविधता की पहचान हैं.

Chhattisgarh Foundation Day Rajyotsava 25 Interesting Facts About CG in 2025
Photo Credit: https://rajbhavancg.gov.in
23. लोककला और हस्तशिल्प
बस्तर बेलमेटल, लकड़ी की नक्काशी, बांस की कला, टेराकोटा शिल्प छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर हैं.
24. सरकार और मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार है. राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) हैं, जो दिसंबर 2023 में पदभार संभाले. वे राज्य के पहले जनजातीय मुख्यमंत्री हैं.
25. छत्तीसगढ़ का भूगोल
छत्तीसगढ़ 17'-46‘ उत्तरी अक्षांश से 24‘-5‘ उत्तरी अक्षांश तथा 80'-15' पूर्वी देशांतर से 84'-24' पूर्वी देशांतर के बीच स्थित है, छत्तीसगढ़ के उत्तर और दक्षिण के कुछ भाग पर्वतीय तथा पाट क्षेत्र है.
स्रोत: https://rajbhavancg.gov.in