MP Foundation Day 2025 PM Shri Air Tourism Helicopter Service: मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में नई सौगात मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1 नवंबर को राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल से ‘पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा' का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू, भारत के विधि और न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल, पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी की गरिमामयी उपस्थिति रहेंगी. मुख्यमंत्री डॉ यादव के फ्लैगऑफ़ के साथ तीनों हेलीकॉप्टर उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे. हेलीकॉप्टर सेवा का नियमित संचालन 20 नवम्बर 2025 से प्रारंभ होगा.
इन तीन सेक्टरों में होगा हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन
- सेक्टर 1: इंदौर – उज्जैन – ओंकारेश्वर
- सेक्टर 2: भोपाल – मढ़ई – पचमढ़ी
- सेक्टर 3: जबलपुर – बांधवगढ़ – कान्हा
‘पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा' का संचालन प्रत्येक सेक्टर में सप्ताह में पांच दिन किया जाएगा. सेवा संचालन के लिए सेक्टर-1 में ट्रांस भारत एविएशन तथा सेक्टर-2 और सेक्टर-3 में जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ तीन वर्ष के लिए अनुबंध किए गए हैं. प्रारंभिक चरण में निजी ऑपरेटर द्वारा प्रत्येक सेक्टर में हेलीकॉप्टर संचालित किए जाएंगे, जिनमें कम से कम छह यात्री सीटें होंगी.
अपर मुख्य सचिव पर्यटन, संस्कृति, गृह और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश देश में इंट्रा स्टेट एयर कनेक्टीविटी संचालित करने वाला प्रथम राज्य है. ‘पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा' प्रदेश में प्रमुख धार्मिक, वन्यजीव एवं प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के बीच यात्रा अधिक सुविधाजनक और आकर्षक बनेगी. यह पहल मध्य प्रदेश को एक नए पर्यटन आयाम की ओर अग्रसर करेगी, जिससे राज्य के एडवेंचर, हेरिटेज, और स्पिरिचुअल टूरिज्म को नई पहचान मिलेगी तथा देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए यात्रा अनुभव और भी समृद्ध होगा.
यह भी पढ़ें : MP Foundation Day: 70वें स्थापना दिवस में "अभ्युदय मध्यप्रदेश"; ड्रोन शो और जुबिन नौटियाल समेत ये होगा खास
यह भी पढ़ें : Scholarship Yojana: 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों को सौगात; CM के हाथों मिली 300 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति
यह भी पढ़ें : RSS की राष्ट्रीय कार्यकारी बैठक; मोहन भागवत ने किया शुभारंभ, जबलपुर में इन मुद्दों पर रहा फोकस
यह भी पढ़ें : Success Story: किसान पुत्र धर्मेश कुमार देशमुख ने किया कमाल, UPSC जियोलॉजिस्ट परीक्षा में देश में दसवां स्थान