Chhattisgarh Rajyotsav 2025 PM Modi Speech: ये तस्वीरें अपने आप में बहुत खास हैं. 1 नवंबर 2025 की ये तारीख भी ऐतिहासिक है. छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंचे. यूं तो उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की और अनेक लोकार्पण किए, लेकिन सबसे खास रहीं 14,300 करोड़ रुपए की वो सौगातें, जिनका छत्तीसगढ़ को लंबे समय से इंतजार था. पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने देश की संविधान सभा के उन सदस्यों को याद किया, जिनकी जड़ें छत्तीसगढ़ से जुड़ी हैं.
ये भी पढ़ें- कौन हैं तीजनबाई, जिन्हें पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में कदम रखते ही लगाया फोन
छत्तीसगढ़ की रजत जयंती पर यह जानना भी जरूरी है कि वे कौन-से छह महानायक थे, जिन्होंने न सिर्फ संविधान निर्माण में अपनी अमूल्य भूमिका निभाई, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और राजनीतिक पहचान को राष्ट्रीय मंच पर प्रतिष्ठा दिलाई.

PM modi on Pandit Ravishankar Shukla in Chhattisgarh Rajyotsav 2025
1. पंडित रविशंकर शुक्ल (Pandit Ravishankar Shukla)
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर रायपुर में आयोजित रजत जयंती समारोह के मंच से पीएम मोदी ने संविधान सभा की जिन विभूतियों का नाम लिया, उनमें पंडित रविशंकर शुक्ल का नाम भी शामिल था. वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्हें मध्य प्रदेश राज्य का पहला मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ. उन्होंने सविनय अवज्ञा और असहयोग आंदोलन में सक्रिय भागीदारी की, जिसके कारण वे कई बार जेल भी गए.
ये भी पढ़ें- MP Foundation Day 2025: मध्य प्रदेश वो इकलौता राज्य, जिसके बेटे थलसेना-नौसेना दोनों के प्रमुख

PM modi on Thakur Chedilal in Chhattisgarh Rajyotsav 2025
2. बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल (Thakur Chedilal)
1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश से अलग होकर बने नए राज्य छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव में पीएम मोदी ने बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल का भी उल्लेख किया. वे एक प्रमुख भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, वकील और छत्तीसगढ़ के सम्मानित नेता थे. उन्होंने कानून की पढ़ाई इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से की थी. वे भारत छोड़ो आंदोलन और असहयोग आंदोलन में सक्रिय रहे. साल 1947 में वे मध्य प्रांत से विधायक चुने गए थे. पीएम मोदी ने जिन नामों का जिक्र किया, उनमें घनश्याम गुप्ता का नाम भी शामिल था.
ये भी पढ़ें- सैनिक स्कूल रीवा से ऑपरेशन सिंदूर तक, उन 2 पक्के दोस्तों की कहानी, जिन्होंने रचा इतिहास!

PM modi on Ghanshyam Gupta in Chhattisgarh Rajyotsav 2025
3. घनश्याम गुप्ता (Ghanshyam Gupta)
वे एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिज्ञ थे. घनश्याम गुप्ता का जन्म 31 अक्टूबर 1885 को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ था. उन्होंने लंबे समय तक दुर्ग में वकालत की और असहयोग तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन में हिस्सा लिया. वे भी मध्य प्रांत से विधायक चुने गए थे. पीएम मोदी ने इसके साथ किशोरी मोहन त्रिपाठी को भी याद किया.
ये भी पढ़ें- दिनेश कुमार त्रिपाठी: अपने गांव पहुंचे नौसेना प्रमुख, जानें उनकी कौन सी बात ने जीता सबका दिल

PM modi on Kishori Mohan Tripathi in Chhattisgarh Rajyotsav 2025
4. किशोरी मोहन त्रिपाठी ( Kishori Mohan Tripathi)
किशोरी मोहन त्रिपाठी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता, स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार थे. उन्होंने असहयोग आंदोलन में सक्रिय भागीदारी की और मासिक पत्रिका ‘विकास' का संपादन किया. वे पहले मध्य प्रांत और बाद में मध्य प्रदेश से विधायक भी रहे. किशोरी मोहन त्रिपाठी के बाद प्रधानमंत्री ने राम प्रसाद पोटाई का उल्लेख किया.
ये भी पढ़ें- Pooja Pandey: एमपी की वो लेडी पुलिस अफसर, जो करोड़ों की हवाला डकैती में फंसी, WhatsApp से खुलेगा राज!

PM modi on Ramprasad Potai in Chhattisgarh Rajyotsav 2025
5. राम प्रसाद पोटाई (Ramprasad Potai)
राम प्रसाद पोटाई एक स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी नेता थे. वे मुख्य रूप से कांकेर जिले से आते थे और बस्तर तथा कांकेर क्षेत्र में राष्ट्रीय चेतना जगाने का कार्य किया. उन्होंने आदिवासियों के अधिकारों और कल्याण के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया तथा स्थानीय लोगों को स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ा. पीएम मोदी ने आखिर में दीवान बहादुर राजा रघुराज सिंह का भी नाम लिया.
ये भी पढ़ें- मिलाप दास बंजारे: पंथी नृत्य को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाया, अब बोले-'CM साहब, नकली पैर लगवा दो'

PM modi on Raja Raghuraj Singh in Chhattisgarh Rajyotsav 2025
6. दीवान बहादुर राजा रघुराज सिंह (Raja Raghuraj Singh)
वे एक प्रतिष्ठित ज़मींदार, प्रशासक और राजनीतिज्ञ थे. संविधान सभा में उन्होंने सरगुजा रियासत का प्रतिनिधित्व किया. रियासतों के एकीकरण में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और लोकतांत्रिक भारत के निर्माण में अहम योगदान दिया. उन्होंने बिलासपुर के राजकुमार कॉलेज की स्थापना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
नक्सलवाद पर प्रहार और विकास का संकल्प
भारतीय संविधान सभा की इन विभूतियों को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ का विकास अविराम रूप से जारी रहेगा. उन्होंने विकास में बाधा बन रहे नक्सलवाद पर भी बड़ा प्रहार किया. पीएम मोदी ने कहा कि “देश माओवाद की कमर तोड़ रहा है.” नक्सलवाद और आतंकवाद पर प्रहार का उल्लेख करते हुए उन्होंने रामचरितमानस के अरण्य कांड से एक चौपाई भी पढ़ी. प्रधानमंत्री ने संदेश दिया कि छत्तीसगढ़ का विकास यूं ही चलता रहेगा और देश में आतंक को बढ़ावा देने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर NDTV स्पेशल स्टोरी
ये भी पढ़ें- PM Modi Raipur Visit: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस समारोह में आएंगे पीएम मोदी, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Rajyotsav: 25 साल में छत्तीसगढ़ कितना बदला? PCC चीफ दीपक बैज ने बताई पूरी हकीकत
ये भी पढ़ें- CG Foundation Day: जोगी, रमन, भूपेश, साय: 25साल,4 मुख्यमंत्री; जानें हर बार कैसे हुआ CM फेस का फैसला
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Rajyotsava 2025: छत्तीसगढ़ नहीं उगाता सबसे ज्यादा चावल, फिर भी क्यों कहलाता ‘धान का कटोरा'?
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस: पीएम मोदी के आने से पहले 'मोदी की गारंटी' पर भिड़ी बीजेपी-कांग्रेस
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Rajyotsava: 25 साल में कितनी बदल गई स्वास्थ्य-शिक्षा की तस्वीर? छत्तीसगढ़ राज्योत्सव पर जानें इनसाइड स्टोरी
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 5 दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बिखरेंगी छटाएं, हंसराज रघुवंशी, आदित्य नारायण और ये कलाकार होंगे मुख्य आकर्षण
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Rajyotsava: 25 साल के हो चुके छत्तीसगढ़ की ये 25 खास बातें क्या आप जानते हैं?