विज्ञापन

NDTV PowerPlay: बिहार चुनाव में NDA क‍ितनी सीटें जीतेगा? अमित शाह ने कर दी भव‍िष्‍यवाणी

NDTV PowerPlay Bihar के मंच पर Amit Shah ने कहा कि NDA को Bihar Election 2025 में 160 सीटें मिलेंगी और बाकी सीटें अन्य दलों में बंटेंगी. उन्होंने नीतीश कुमार को NDA का चेहरा बताया और चेताया कि अगर Mahagathbandhan की सरकार आई तो बिहार में फिर से Jungle Raj लौट आएगा.

NDTV PowerPlay: बिहार चुनाव में NDA क‍ितनी सीटें जीतेगा? अमित शाह ने कर दी भव‍िष्‍यवाणी

Amit Shah Predicts on Bihar Election 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान से पांच दिन पहले शनिवार को NDTV PowerPlay Bihar के मंच पर मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कई सवालों के जवाब दिए.

बिहार की राजनीति पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि NDA नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. मुख्यमंत्री तय करना एक संवैधानिक प्रक्रिया है. दूसरे चरण के मतदान के लिए सीट-वार आकलन करना मुश्किल है, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA को 160 सीटें मिलेंगी, और जो सीटें बचेंगी, वो बाकी पार्टियों में बंट जाएंगी. शाह ने कहा – “160 के बाद जो बचेगा, वो सबमें बंटेगा.” 

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता मुद्दों को जानती है और नेता बनाने का काम जनता का ही है. बिहार की जनता ही तय करेगी कि भाजपा का नेता कौन होगा. अमित शाह ने चेतावनी दी कि अगर महाठगबंधन की सरकार आई तो बिहार में वेश और चेहरा बदलकर जंगलराज लौट आएगा.

गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि बिहार में RJD ने घपलों पर घपले किए हैं, इसलिए इस बार बिहार की जनता को सावधान रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को सोच-समझकर वोट करना होगा. “हमने घोषणापत्र में बिहार की जनता से ऐसा कोई वादा नहीं किया जो पूरा न कर सकें,”

अमित शाह ने कहा क‍ि कांग्रेस-आरजेडी समेत कई पार्टियों ने घुसपैठ‍ियों को अपना वोट बैंक बना रखा है. इसल‍िए वे मतदाता सूची के SIR का व‍िरोध कर रहे हैं जबक‍ि भारत में तमाम राज्‍यों के जर‍िए एसआईआर करवाकर फर्जी मतदाताओं को हटाया जाएगा.  वोट देने का अध‍िकार स‍िर्फ भारतीयों को म‍िलेगा. देश संव‍िधान के मुताब‍िक चलेगाा. 
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close