Indore Fire at Chemical Factory: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के केट रोड स्थित Chemical Factory में शनिवार शाम भीषण आग लग गई. हादसे में दो महिलाएं जिंंदा जल गईं. पुलिस ने दोनों महिलाओं की मौत की पुष्टि की है. एक महिला की शिनाख्त ज्योति और दूसरी महिला की शिनाख्त रामकली के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- NDTV PowerPlay: बिहार चुनाव में NDA कितनी सीटें जीतेगा? अमित शाह ने कर दी भविष्यवाणी
इंदौर की इस तारपीन की फैक्ट्री में देखते ही देखते आग ने फैक्ट्री के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही Fire Brigade की चार टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. आग लगने के कारण एक दीपक बताया जा रहा है.

इंदौर फैक्ट्री में कैसे लगी आग?
कृष्ण लालचंदानी, डीसीपी जोन-1 इंदौर ने बताया कि हादसा करीब शाम 6 बजकर 30 मिनट पर हुआ है. शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि देवउठनी एकादशी पर पूजा के फैक्ट्री में दीपक जलाया गया था. पास ही में थिनर रखा हुआ था, जिसने दीपक से आग पकड़ ली.
इंदौर हादसे में इन महिलाओं की मौत
आग लगने के बाद फैक्ट्री बच्चे तो बाहर भाग गए. उन बच्चों ने हादसे के बारे में जानकारी दी. आग लगने के बाद महिलाओं को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. सागर की रहने वाली 50 वर्षीय रामकली और द्वारिकापुरी, इंदौर की 48 वर्षीय ज्योति की जिंदा जलने से मौत हो गई.

एसीपी श्री दंडोतिया ने बताया कि इंदौर आरआर केट रोड पर केमिकल फैक्ट्री (गोदाम ) में लगी आग पर फायर बिग्रेड और पुलिस ने लगभग काबू पा लिया गया है. हादसे में जान गंवाने वाली महिलाओं की शिनाख्त हो गई है. 7.45 बजे आग बुझाई गई. SDERF और इंदौर पुलिस की टीम ने रेस्क्यू किया, जिसमें दो महिलाओं के शव बरामद हुए.
ये भी पढ़ें- कौन हैं तीजनबाई, जिन्हें पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में कदम रखते ही लगाया फोन