Viksit Madhya Pradesh@2047 Vision Document: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार 1 नवंबर को रवीन्द्र भवन में मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर "अभ्युदय मध्यप्रदेश" के कार्यक्रम के दौरान विकसित मध्यप्रदेश @2047 विजन डॉक्यूमेंट का विमोचन किया. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि "आज एक नवम्बर को हम न केवल प्रदेश की उपलब्धियों का उत्सव मना रहे हैं, बल्कि आने वाले 25 वर्षों के कार्यकाल की शुरूआत भी कर रहे हैं. गत दो वर्ष विकसित और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की आधारशिला रखने वाले रहे. इन वर्षों में प्रदेश ने विरासत से विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन, निवेश प्रोत्साहन, आधारभूत ढांचे के विस्तार में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की. आने वाले समय में यही गति प्रदेश को देश के अग्रणी औद्योगिक केन्द्र के रूप में स्थापित करेगी. इस ऐतिहासिक अवसर पर हम विकसित मध्यप्रदेश @2047 विजन डॉक्यूमेंट, राष्ट्र को समर्पित कर रहे हैं. जन-जन के सहयोग से विकसित यह दस्तावेज नव मध्यप्रदेश निर्माण की आधारशिला है, जो अगले 2 दशकों के लिए सशक्त आत्मनिर्भर और विकसित मध्यप्रदेश का रोडमैप भी है. यह डाक्यूमेंट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा."
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर रवींद्र भवन, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में “Invest MP 3.0” पोर्टल का शुभारंभ किया।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 1, 2025
यह नवीन पोर्टल निवेशकों के लिए एक उन्नत सिंगल विंडो सिस्टम के रूप में कार्य करेगा, जिसके माध्यम से निवेश प्रक्रियाएं और… pic.twitter.com/IEODN1jkHx
'एमपी ई-सेवा' पोर्टल से शासकीय सेवाएं सरल और पारदर्शी तरीके से होंगी उपलब्ध
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के नागरिकों को एक मंच पर सभी शासकीय सेवाएं सरल और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 'एमपी ई-सेवा' और उद्योग व निवेश सेवाओं को डिजिटल रूप से सरल व पारदर्शी बनाने वाले 'इन्वेस्ट एमपी 3.0' पोर्टल का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वच्छता सेवाओं से नई तकनीकी ऊर्जा को जोड़ने वाले "वॉश ऑन व्हील्स" मोबाइल ऐप का भी लोकार्पण किया. कार्यक्रम में उद्योग एवं रोजगार वर्ष 2025 में प्रदेश में हुए कार्यों को भी लघु फिल्म के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. एम.पी. ई-सेवा वेब पोर्टल एंड मोबाइल ऐप, इनवेस्ट एमपी 3.0 पोर्टल और वॉश ऑन व्हील्स मोबाइल ऐप पर लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई.
पूरे देश का एकमात्र राज्य मध्यप्रदेश है जहां ...@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #MPFoundationDay #समृद्ध_मध्यप्रदेश #अभ्युदय_मध्यप्रदेश #MPAt70 pic.twitter.com/uV6eiJjwoP
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 1, 2025
अगले तीन वर्षों में दो लाख शासकीय नौकरियां उपलब्ध कराईं जाएंगी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के विकास और जनकल्याण के लिए वर्ष 2025 को निवेश और रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. प्रदेश में हुए विशेष प्रयासों से 30 लाख करोड़ रूपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव हुए. इसमें से 8 लाख 44 हजार करोड़ रूपए के निवेश प्रस्तावों को स्वीकृति मिली. इनसे 6 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे. विगत 2 वर्षों में 8 लाख 25 हजार लोगों को रोजगार मिला और 23 हजार 853 करोड़ रूपए से अधिक का निवेश मिला है.
यहां का नैसर्गिक सौंदर्य, मध्यप्रदेश की विशिष्ट पहचान है : CM@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #MPFoundationDay #समृद्ध_मध्यप्रदेश #अभ्युदय_मध्यप्रदेश #MPAt70 pic.twitter.com/tofcCL8s96
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 1, 2025
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि कृषि, प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आधार है. प्रदेश में लागू होने वाले नदी जोड़ो अभियान से प्रदेश के सिंचित क्षेत्र में पर्याप्त वृद्धि होगी और मध्यप्रदेश कृषि विकास व किसान कल्याण में स्वर्णिम अध्याय लिखेगा. कृषकों को बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोलर सिंचाई पम्प उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस पहल से किसानों की आय बढ़ाने में सहायता मिलेगी. उद्यमिता को भी निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है. प्रदेश में वन्य जीव सम्पदा में निरंतर वृद्धि हो रही है. प्रदेश में गत वर्ष शुरू किये गये 2 टाईगर अभयारण्य, चीता अभयारण्य के साथ जंगली भैंसे और गैंडे जैसे जीवों की संख्या बढ़ाते हुए वन और वन्य जीवों पर केन्द्रित पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है. इस गतिविधियों से वनांचल में रोजगार के अवसर भी निर्मित हो रहे हैं. प्रदेश में नई रेल लाईनों का भी निरंतर विस्तार हो रहा है, इंदौर-मनमाड़ ट्रेन के आरंभ होने से मालवा और निमाड़ में व्यापार-व्यवसाय को प्रोत्साहन मिलेगा. जनसहभागिता से प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. प्रदेशवासी अपने परिश्रम और निष्ठा से समृद्धि और सफलता के नए द्वार खोलेंगे. विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य प्राप्ति में मध्यप्रदेश हरसंभव योगदान देगा.
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर मिली बड़ी सौगात: पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा की हुई शुरुआत, उज्जैन में 9वां एयरपोर्ट
यह भी पढ़ें : MP Foundation Day 2025: लाडली बहनों के विकास में देवी अहिल्या नारी सशक्तिकरण मिशन : CM मोहन यादव
यह भी पढ़ें : MP की लाडली बहनों जैसे बिहार में भी महिलाओं को मिलेंगे पैसे; दीघा में CM मोहन यादव ने इंडी गठबंधन को घेरा
यह भी पढ़ें : Aadhaar Update: आधार कार्ड को लेकर बदल गए ये नियम; जानिए क्या बदलाव हुए