विज्ञापन

अमरूद के लिए 'महायुद्ध'! साले ने की जीजा की हत्या, थाना जाकर किया सरेंडर; जानें पूरा मामला 

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में दिल दहला देने वाला murder case सामने आया, जहां साले ने अमरूद तोड़ने की बात पर जीजा की हत्या कर दी. आरोपी ने वारदात के बाद खुद Padminabhpur police station जाकर surrender कर दिया.

अमरूद के लिए 'महायुद्ध'! साले ने की जीजा की हत्या, थाना जाकर किया सरेंडर; जानें पूरा मामला 

Durg murder case: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक साले ने अपने ही जीजा की सिलबट्टे से हत्या कर दी. हैरानी की बात यह है कि हत्या करने के बाद आरोपी कहीं भागा नहीं, बल्कि खुद थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. यह पूरा मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है.

अमरूद तोड़ने को लेकर हुआ विवाद

पुलिस के अनुसार, राजकुमार वर्मा अपने साले गोविंदराज के घर अमरूद तोड़ने पहुंचे थे. घर पर मौजूद उनकी बहन यानी गोविंदराज की पत्नी ने कहा कि 'मैं तोड़कर ला देती हूं, आप बाहर रहिए.' लेकिन राजकुमार नहीं माने और खुद अंदर चले गए. इसी बात पर गोविंदराज भड़क गया और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. थोड़ी ही देर में बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई होने लगी.

सिलबट्टे से सिर पर वार, मौके पर मौत

झगड़े के दौरान राजकुमार के पास एक डंडा था, जिसे गोविंदराज ने छीनकर फेंक दिया. इसके बाद वह घर के अंदर गया और पास रखे सिलबट्टे से राजकुमार के सिर पर जोरदार वार कर दिया. वार इतना तेज था कि राजकुमार वहीं गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया.

हत्या के बाद खुद पहुंचा थाने

हत्या करने के बाद गोविंदराज भागने के बजाय सीधे पद्मनाभपुर थाना पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस को उसने पूरी घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- NDTV PowerPlay: बिहार चुनाव में NDA क‍ितनी सीटें जीतेगा? अमित शाह ने कर दी भव‍िष्‍यवाणी

पुराना विवाद बना खून की वजह

मृतक के भाई संजू के मुताबिक, राजकुमार बोरियापारा, भिलाई के पास एक निजी अस्पताल में नौकरी करता था. परिवार के लोगों ने बताया कि दोनों के बीच पहले से ज़मीन बेचने के बाद पैसों के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. माना जा रहा है कि इसी पुराने मनमुटाव ने अमरूद की मामूली बात को खून-खराबे में बदल दिया.

इलाके में सनसनी, परिवार में मातम

घटना के बाद से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. पड़ोसी इस घटना पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि एक छोटा-सा झगड़ा किसी की जान ले सकता है. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोनों परिवारों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- माओवादी नेता का संदेश, सरेंडर के बाद जारी किया वीडियो; कहा- हथियारबंद संघर्ष से कुछ हासिल नहीं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close