Ujjain Viral Video: उज्जैन जिले के नागदा में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और परेशान करने के आरोपी अधेड़ को मोहल्ले की महिलाओं ने रंगे हाथों पकड़कर जमकर पीट दिया. आरोपी नशे में लड़की के घर के बाहर हंगामा कर रहा था. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, नागदा थाना क्षेत्र की श्रीराम कॉलोनी में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग कई दिनों से बिड़लाग्राम निवासी सुंदरलाल नाम के अधेड़ से परेशान थी. परिवार के मुताबिक, आरोपी रोज शराब के नशे में घर के बाहर आता था और गंदी हरकतें करता था. कई बार समझाने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. रविवार रात को आरोपी अधेड़ फिर लड़की के घर के बाहर पहुंच गया और तेज आवाज में गाली-गलौज करने लगा.
बहन और मौसी का फूटा गुस्सा, सड़क पर शुरू की पिटाई
लगातार उत्पीड़न से परेशान होकर किशोरी की मां और मौसी ने आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने चप्पल, लात और थप्पड़ों से उसकी जमकर पिटाई कर दी. इससे आरोपी के नाक और मुंह से खून बहने लगा. इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने भी आरोपी को जमकर पीटा.
लहूलुहान आरोपी को भीड़ ने पुलिस के हवाले किया
मारपीट के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को मौके से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां उसका मेडिकल कराया गया. इसके बाद पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर नागदा थाना पुलिस ने आरोपी सुंदरलाल के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले भी शराब पीकर हंगामा करता था. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.