विज्ञापन

महिलाएं तैयार होने में क्यों लगाती हैं समय? पुरुष हैं तो अभी सुन ले ये जवाब, फिर कभी नहीं मारेंगे ताना

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक Video Viral हो रहा है. जिसमें एक कवियत्री महिलाओं के देर से तैयार होने पर पुरुषों के ताने का मजेदार जवाब दे रही है. वह कहती हैं कि पुरुष तो कहते हैं Men get ready fast, लेकिन असल में खिचड़ी दो मिनट में बन जाती है, Shahi Paneer takes time. उनका यह जवाब दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो को अब तक 2.6 million से अधिक लोग देख चुके हैं.

महिलाएं तैयार होने में क्यों लगाती हैं समय? पुरुष हैं तो अभी सुन ले ये जवाब, फिर कभी नहीं मारेंगे ताना
Why Women Take Time to Get Ready: महिला ने दिया इस सवाल का मजेदार जवाब.

महिलाओं को तैयार होने में समय लगता है, जबकि पुरुष फटाफट तैयार हो जाते हैं. इसे लेकर पति अपनी पत्नी को अक्सर ताना मार देते हैं. वहीं, आमतौर पर ज्यातर पुरुष इसे लेकर महिलाओं को उलहाना देते हैं. कई बार तो पत्नी के देर से तैयार होने पर लड़ाई तक की नौबत आ जाती है. शादी-पार्टी के मौके पर कहीं जाना हो तो पति फटाफट तैयार हो जाते हैं और फिर तैयार हो रही पत्नी को बार-बार जल्दी करो देर हो रही है, कहते रहते हैं. लेकिन, अब एक महिला कवियत्री ने इसका जवाब दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे अब तक 2.6 मिलियन लोग देख चुके हैं. तो आइए जानते हैं महिला कवियत्री ने इसका क्या मजेदार जवाब दिया... 

Chicken Biryani: भाजपा नेता ने 40 रुपये में खाई चिकन बिरयानी, तबीयत बिगड़ी तो दुकान पर पड़वा दिया 'छापा'!

'हम तो दो मिनट में तैयार हो जाते हैं'

दरसअल, वायरल वीडियो किसी कवि सम्मेलन का है, जिसमें मनीषा शुक्ला नाम की कवियत्री मंच पर माइक के सामने खड़ी हैं. वह पुरुषों का उदाहरण देते हुए कहती हैं- हम तो दो मिनट में तैयार हो जाते हैं, तुम्हें पता नहीं क्यों इतना समय लगता है? इसके बाद वह मासूमियत भरे अंदाज में कहती हैं, कौन समझाएं इन्हें, खिचड़ी दो मिनट में बनकर तैयार हो जाती है... शाही पनीर बनने में समय लगता है. इतना सुनते ही पूरा हॉल खिलखिलाहट और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगाता है. 

Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खोला झोली का राज, निकली हनुमानजी की दो मूर्तियां, एक 140 साल पुरानी; विदेश से कनेक्शन

अब न मारे ताना, यह जवाब मिला तो हो जाएगी बेज्जती

तो तमाम पुरुषों से यही आग्रह है कि वे अब अपनी पत्नी या किसी और महिला को इस तरह का ताना नहीं मारे, अगर उसने पलटकर ये जवाब थमा दिया तो आप खामखाम में अपनी बेज्जती करा लेंगे. अब देखिए यह मजेदार वीडियो...

ये भी पढ़ें...

Smriti Mandhana Wedding Postponed: स्मृति मंधाना की शादी टली, पिता की तबीयत बिगड़ने से दुख में बदला जश्न का माहौल, अब आगे क्या?

Jainendra Kumar Nigam Success Story: जो 'गैंगस्टर' की तरह जेल में रहा, वही बना DSP, मां की हथेली पर लिखी कसम ने बदल दी जैनेंद्र की जिंदगी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close