महिलाओं को तैयार होने में समय लगता है, जबकि पुरुष फटाफट तैयार हो जाते हैं. इसे लेकर पति अपनी पत्नी को अक्सर ताना मार देते हैं. वहीं, आमतौर पर ज्यातर पुरुष इसे लेकर महिलाओं को उलहाना देते हैं. कई बार तो पत्नी के देर से तैयार होने पर लड़ाई तक की नौबत आ जाती है. शादी-पार्टी के मौके पर कहीं जाना हो तो पति फटाफट तैयार हो जाते हैं और फिर तैयार हो रही पत्नी को बार-बार जल्दी करो देर हो रही है, कहते रहते हैं. लेकिन, अब एक महिला कवियत्री ने इसका जवाब दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे अब तक 2.6 मिलियन लोग देख चुके हैं. तो आइए जानते हैं महिला कवियत्री ने इसका क्या मजेदार जवाब दिया...
'हम तो दो मिनट में तैयार हो जाते हैं'
दरसअल, वायरल वीडियो किसी कवि सम्मेलन का है, जिसमें मनीषा शुक्ला नाम की कवियत्री मंच पर माइक के सामने खड़ी हैं. वह पुरुषों का उदाहरण देते हुए कहती हैं- हम तो दो मिनट में तैयार हो जाते हैं, तुम्हें पता नहीं क्यों इतना समय लगता है? इसके बाद वह मासूमियत भरे अंदाज में कहती हैं, कौन समझाएं इन्हें, खिचड़ी दो मिनट में बनकर तैयार हो जाती है... शाही पनीर बनने में समय लगता है. इतना सुनते ही पूरा हॉल खिलखिलाहट और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगाता है.
अब न मारे ताना, यह जवाब मिला तो हो जाएगी बेज्जती
तो तमाम पुरुषों से यही आग्रह है कि वे अब अपनी पत्नी या किसी और महिला को इस तरह का ताना नहीं मारे, अगर उसने पलटकर ये जवाब थमा दिया तो आप खामखाम में अपनी बेज्जती करा लेंगे. अब देखिए यह मजेदार वीडियो...
ये भी पढ़ें...