विज्ञापन

कभी देखा है इतना कैश! 18 लाख की गाड़ी से मिले 4 करोड़ चार लाख रुपये, गुप्त ठिकाने से गड्डी निकालते-निकालते थक गए पुलिस वाले

Khairagarh Police Seize 4 Crore Cash: छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से चार करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद की है. सीटों के नीचे बने गुप्त खांचे में रखी यह राशि बिना किसी वैध दस्तावेज के मिली. मामला संदिग्ध लेन-देन से जुड़ा होने पर पुलिस ने आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी है.

कभी देखा है इतना कैश! 18 लाख की गाड़ी से मिले 4 करोड़ चार लाख रुपये, गुप्त ठिकाने से गड्डी निकालते-निकालते थक गए पुलिस वाले
rajnandgaon Khairagarh Police Seize Rs 4 Crore Cash: छत्तीसगढ़ में कार से निकले करोड़ों रुपये.

Police Seize 4 Crore Cash: राजनांदगांव जिले से अलग होकर हाल ही में बने खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले की खैरागढ़ थाना पुलिस ने नियमित वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो से चार करोड़ चार लाख पचास हजार रुपये बरामद किए. इत्तवारी बाजार एमसीपी प्वाइंट पर रोकी गई इस गाड़ी की सीटों के नीचे बने एक विशेष गुप्त चैंबर बनाकर यह रकम छिपाई गई थी. गाड़ी में सवार दो युवक नकदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दे पाए. पुलिस ने पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कर गुप्त ठिकाने से रुपये निकाले, इसके बाद करोड़ों की नगदी और गाड़ी दोनों को जब्त कर लिया गया.

Rs 4 crore cash seized in Khairagarh Chhattisgarh

Rs 4 crore cash seized in Khairagarh Chhattisgarh

गुप्त खांचे से निकली करोड़ों की नकदी

दरअसल, खैरागढ़ थाना पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान इत्तवारी बाजार एमसीपी प्वाइंट पर एक स्कॉर्पियो को रोका गया, जिसमें बैठे दो युवक बैठे हुए थे. बातचीत में पुलिस टीम को दोनों का व्यवहार और बयान संदिग्ध लगा. इस पर पुलिस ने तलाशी शुरू की तो सीटों के नीचे विशेष रूप से बनाया गया एक खांचा मिला. इस गुप्त चैंबर को खोलने पर अंदर से 4,04,50,000 रुपये नकद मिले. 

Dharmendra Death News: धर्मेंद्र के जाने से टूटा सिनेमा जगत, 37 साल पुराना ये दर्द भी साथ ले गए हीमैन

गुजरात के रहने वाले दोनों युवक नहीं दे पाए जवाब

गाड़ी में बैठे दोनों युवक 36 वर्षीय पारस पटेल और 30 वर्षीय अक्षय पटेल बताए गए, जो क्रमश: वडोदरा और पाटन (गुजरात) के निवासी हैं. पुलिस की पूछताछ में दोनों नकदी से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर सके. इसके बाद पुलिस ने BNSS की धारा 106 के तहत वाहन और नकदी को कानूनी तौर पर जब्त कर लिया. नकदी के साथ जिस स्कॉर्पियो वाहन से रकम बरामद हुई, उसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपये आंकी गई है. बता दें कि घटना कुछ दिन पुरानी है, इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.   

Dharmendra Death News: ‘अगर तकदीर में मौत लिखी है' से लेकर ‘कुत्ते, मैं तेरा खून पी जाऊंगा' तक, धर्मेंद्र के टॉप 10 आइकॉनिक डायलॉग

Jainendra Kumar Nigam Success Story: जो 'गैंगस्टर' की तरह जेल में रहा, वही बना DSP, मां की हथेली पर लिखी कसम ने बदल दी जैनेंद्र की जिंदगी
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close