विज्ञापन

Dharmendra Death News: धर्मेंद्र के जाने से टूटा सिनेमा जगत, 37 साल पुराना ये दर्द भी साथ ले गए हीमैन

बॉलीवुड के Legend Dharmendra का निधन हो गया है, जिससे फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स में शोक की लहर है. धमेंद्र को हमेशा उनके चचेरे भाई Virendra Singh की बर्बर हत्या का दुख था. 37 साल बाद वे इस दुख को अपने साथ लेकर चले गए हैं.

Dharmendra Death News: धर्मेंद्र के जाने से टूटा सिनेमा जगत, 37 साल पुराना ये दर्द भी साथ ले गए हीमैन
Dharmendra Death News: जब भी भाई को याद करते हैं नम हो जाती थीं धर्मेंद्र की आंखें.

Dharmendra Death News: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन फिल्म जगत के लिए एक गहरा सदमा है. आखिरी दिनों में उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी, बीते दिनों में वे अस्पताल से घर पहुंच थे. सोमवार को आई Dharmendra Death News ने उनके चाहने वालों को मायूस कर दिया. अपनी गुजरती उम्र के साथ वह एक दर्द भी ढोते रहे, जो उन्हें 37 वर्षों से सता रहा था. यह दर्द था उनके चचेरे भाई और पंजाबी स्टार वीरेंद्र सिंह की बेहरमी से हुई हत्या का.

Dharmendra Death News:

Dharmendra Death News: Photo Credit: INSTAGRAM@DHARMENDRA

Dharmendra Family: 37 साल पुराना दर्द जिसने कभी नहीं छोड़ा साथ

धर्मेंद्र भले ही करोड़ों दिलों पर राज करते रहे हों, लेकिन अपने भीतर वह एक ऐसे घाव को लिए जिए जो कभी नहीं भरा. यह घाव साल 1988 में उनके चचेरे भाई वीरेंद्र सिंह की हत्या का था. धर्मेंद्र ने कई बार कहा था कि यह घटना उन्हें अंदर से तोड़ गई थी और वे इससे पूरी तरह कभी उबर नहीं पाए. 

Dharmendra Death News: ‘अगर तकदीर में मौत लिखी है' से लेकर ‘कुत्ते, मैं तेरा खून पी जाऊंगा' तक, धर्मेंद्र के टॉप 10 आइकॉनिक डायलॉग

Dharmendra Brother Murder: वो दिन जब गोलियों की बारिश में खत्म हो गई जिंदगी

6 दिसंबर 1988 को वीरेंद्र पंजाब के पास तलवंडी कलां में फिल्म ‘जट ते जमीन' की शूटिंग कर रहे थे. तभी हथियारबंद बदमाशों ने अचानक हमला किया और उन पर कई गोलियां दाग दीं. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी. यह वह दौर था जब पंजाब उग्रवाद के साए में जी रहा था और कलाकारों, गायकों व लेखकों को अक्सर निशाना बनाया जा रहा था. वीरेंद्र भी उसी हिंसा का शिकार बने. पंजाबी फिल्मों के स्टार वीरेंद्र सिंह को उनकी दमदार अभिनय शैली की वजह से पंजाब का धर्मेंद्र भी कहा जाता था. इंडस्ट्री में उनकी बढ़ती लोकप्रियता को कई लोग उनकी हत्या की वजह मानते हैं. हालांकि, मामले की असली वजह आज तक साफ नहीं हो पाई. यह दर्द धर्मेंद्र के दिल पर हमेशा से रहा. 

Jainendra Kumar Nigam Success Story: जो 'गैंगस्टर' की तरह जेल में रहा, वही बना DSP, मां की हथेली पर लिखी कसम ने बदल दी जैनेंद्र की जिंदगी

Dharmendra Death: अपने साथ ले भाई की हत्या का दर्द  

धर्मेंद्र अपने इंटरव्यूज में कहा करते थे कि वह अपने भाई की हत्या को कभी नहीं भूल पाए. अब धर्मेंद्र अपने साथ यह 37 साल पुराना घाव भी ले गए. हालांकि, उनकी कमी उनके परिवार, बॉलीवुड और उनके चहाने वालों को हमेशा खलेगी.  
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close