मध्यप्रदेश के उज्जैन और शाजापुर में मंगलवार को नागा साधू बनकर सात बदमाशों ने तीन परिवारों से लाखों रुपए के गहने लूट लिए. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल चेकिंग शुरू की और आधे घंटे के भीतर कार से भाग रहे सात सदस्यीय गिरोह को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों से कमंडल में छिपाकर रखे लूटे हुए जेवर और नकदी भी बरामद कर ली है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार तड़के करीब 1.30 बजे आगर रोड पर सोनी परिवार अपनी कार से जा रहा था. तभी लंगोट पहने चार साधुओं ने आशीर्वाद देने के बहाने कार रोकी, इस दौरान उनके तीन साथी भी वहां आ गए. सभी ने मिलकर सोनी परिवार से चेन, मंगलसूत्र छीना और कार से फरार हो गए. इसके कुछ देर बाद बदमाशों ने कालियादेह क्षेत्र निवासी मंसूर अली पटेल को, जो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कार से इंदौर जा रहे थे, गरोठ हाईवे के निमनवासा मोड़ पर रोक लिया. मारपीट कर उनसे दो अंगूठियां और करीब 5 हजार रुपए लूट लिए. सूचना मिलते ही हाई अलर्ट पर रही पुलिस ने 15 किमी तक पीछा कर देवास रोड से गिरोह को आधे घंटे में दबोच लिया.
कार चालक ने बनाया वीडियो, उसी से हुआ खुलासा
एसपी शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे शाजापुर के भैरव डूंगरी के पास इंदौर से सारंगपुर शादी में जा रहे शाहरुख के परिवार की कार को चार नागा साधू बने बदमाशों ने रोका. इसके बाद उन्होंने धमकाकर शाहरुख की पत्नी से सोने की चेन, अंगूठी, छल्ला और पेंडेंट सहित करीब डेढ़ लाख रुपए के जेवर छीन लिए. इसके बाद बदमाशों ने घट्टीया क्षेत्र में सोनी परिवार को लूटा। सोनी ने समझदारी दिखाते हुए कार के फ्रंट कैमरे से बदमाशों का वीडियो बना लिया और पुलिस को भेज दिया. इसी वीडियो की मदद से पुलिस ने गिरोह को पकड़ लिया.
दिल्ली-हरियाणा के निकले आरोपी
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में अलीनाथ नाथ और अरुणनाथ निवासी हरियाणा, मगननाथ, राजेश नाथ, रुमालनाथ, बिरजूनाथ और राकेश कुमार निवासी दिल्ली शामिल हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरोह ने अप्रैल में हरियाणा और अगस्त में दिल्ली में भी इसी तरह हाईवे पर परिवारों को रोककर लाखों रुपए के गहने लूटे थे. आधे घंटे में गिरोह को पकड़ने वाली टीम को 10 हजार का इनाम दिया गया है.
एक क्लिक पर पढ़ें ये खबरें...
'नागा साधुओं' ने लात मारकर रोकी कार, फिर जो हुआ दंग रह गया मुस्लिम परिवार, सीधे पहुंचा पुलिस के पास