विज्ञापन

Bihar Election 2025 Record Voting: बिहार में वोटिंग ‘धमाका’, मुस्लिम बहुल इन सीटों पर टूटा रिकॉर्ड, इतिहास रच गया चुनाव

Bihar Voting Percentage: दिल्ली धमाके की दहशत के बीच बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई. दूसरे चरण में करीब 70% मतदान हुआ. किशनगंज 77.75% वोटिंग के साथ सबसे आगे रहा. बिहार के मतदाताओं ने इस बार इतिहास रचा है.

Bihar Election 2025 Record Voting: बिहार में वोटिंग ‘धमाका’, मुस्लिम बहुल इन सीटों पर टूटा रिकॉर्ड, इतिहास रच गया चुनाव
Bihar election 2025 Record Voting: किशनगंज में सबसे ज्यादा वोटिंग, यहां हुआ सबसे कम मतदान.

Bihar Election 2025 Record Voting: देश की राजधानी में हुए धमाके के बीच पूरे देश की निगाहें दिल्ली की हलचल पर टिकी हैं. इसी बीच बिहार में लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति का प्रदर्शन चुनावी मैदान में देखने को मिला. बिहार विधानसभा चुनाव ने इस बार सभी समीकरणों को पलटते हुए मतदान प्रतिशत का एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. जिससे यह चुनाव न केवल राजनीतिक रूप से, बल्कि लोकतांत्रिक सहभागिता (Democratic Participation) के लिहाज से भी ऐतिहासिक बन गया है. इस बंपर वोटिंग ने स्पष्ट संदेश दिया है कि बिहार का मतदाता अपने भविष्य को लेकर अब कितना जागरूक हो रहा है.

Delhi Blast Photos: सड़क पर टुकड़े, सर्द हवा में अचानक बढ़ा तनाव, 10 तस्वीरों में दिल्ली धमाके का खौफनाक मंजर

दूसरे फेज में 70 फीसदी के करीब मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को दूसरे और आखिरी फेज के 20 जिलों की 122 सीटों पर 68.52 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इससे पहले, पहले फेज में 65.1 प्रतिशत मतदान हुआ था. यानी दूसरे चरण में वोटिंग प्रतिशत और बढ़ा है. दूसरे चरण में सीमांचल के जिलों किशनगंज, अररिया, कटिहार और पूर्णिया में वोटर ने जमकर वोटिंग की है. आजादी के बाद पहली बार बिहार के चुनाव में इतनी वोटिंग हुई है.

फाइनल PM रिपोर्ट में खुलासा: गर्भवती थी मॉडल खुशबू अहिरवार, मारपीट नहीं, इस वजह से हुई मौत, कासिम का क्या होगा?

किशनगंज में सबसे ज्यादा वोटिंग

दूसरे चरण में मुस्लिम बहुल किशनगंज में सबसे ज्यादा 77.75 फीसदी वोटिंग हुई है. यहां कुल 4 विधानसभा सीट है. वहीं, सबसे कम वोट नवादा में पढ़े हैं, यहां का मतदान प्रतिशत 57.76 रहा है.

धर्मेंद्र के 10 दमदार डायलॉग: ‘अगर तकदीर में मौत लिखी है…' से लेकर ‘कुत्ते, मैं तेरा खून पी जाऊंगा' तक, लोगों के दिलों पर करते हैं राज

बंपर वोटिंग, किसके पाले में परिणाम बताएंगे?

बिहार विधानसभा चुनाव के अब तक के इतिहास की बंपर वोटिंग को लेकर भाजपा-कांग्रेस समेत तमाम पार्टिंयों के अपने-अपने दावे हैं. सब इसे अपनी जीत से जोड़कर देख रहे हैं, लेकिन सत्ता किसके हाथ में होगी यह तो आने वाला चुनाव परिणाम ही बताएगा.

Kal Bhairav Temple: जहां भगवान 'पीते' हैं शराब, देखते रह जाते हैं भक्त, विज्ञान भी नहीं सुलझा पाया रहस्य

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close