Bihar Election 2025 Record Voting: देश की राजधानी में हुए धमाके के बीच पूरे देश की निगाहें दिल्ली की हलचल पर टिकी हैं. इसी बीच बिहार में लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति का प्रदर्शन चुनावी मैदान में देखने को मिला. बिहार विधानसभा चुनाव ने इस बार सभी समीकरणों को पलटते हुए मतदान प्रतिशत का एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. जिससे यह चुनाव न केवल राजनीतिक रूप से, बल्कि लोकतांत्रिक सहभागिता (Democratic Participation) के लिहाज से भी ऐतिहासिक बन गया है. इस बंपर वोटिंग ने स्पष्ट संदेश दिया है कि बिहार का मतदाता अपने भविष्य को लेकर अब कितना जागरूक हो रहा है.
दूसरे फेज में 70 फीसदी के करीब मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को दूसरे और आखिरी फेज के 20 जिलों की 122 सीटों पर 68.52 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इससे पहले, पहले फेज में 65.1 प्रतिशत मतदान हुआ था. यानी दूसरे चरण में वोटिंग प्रतिशत और बढ़ा है. दूसरे चरण में सीमांचल के जिलों किशनगंज, अररिया, कटिहार और पूर्णिया में वोटर ने जमकर वोटिंग की है. आजादी के बाद पहली बार बिहार के चुनाव में इतनी वोटिंग हुई है.
किशनगंज में सबसे ज्यादा वोटिंग
दूसरे चरण में मुस्लिम बहुल किशनगंज में सबसे ज्यादा 77.75 फीसदी वोटिंग हुई है. यहां कुल 4 विधानसभा सीट है. वहीं, सबसे कम वोट नवादा में पढ़े हैं, यहां का मतदान प्रतिशत 57.76 रहा है.
बंपर वोटिंग, किसके पाले में परिणाम बताएंगे?
बिहार विधानसभा चुनाव के अब तक के इतिहास की बंपर वोटिंग को लेकर भाजपा-कांग्रेस समेत तमाम पार्टिंयों के अपने-अपने दावे हैं. सब इसे अपनी जीत से जोड़कर देख रहे हैं, लेकिन सत्ता किसके हाथ में होगी यह तो आने वाला चुनाव परिणाम ही बताएगा.