विज्ञापन

फाइनल PM रिपोर्ट में खुलासा: गर्भवती थी मॉडल खुशबू अहिरवार, मारपीट नहीं, इस वजह से हुई मौत, कासिम का क्या होगा?

Khushbu Ahirwar Final PM Report: भोपाल की मॉडल और सोशल मीडिया पर diamond girl के नाम से मशहूर Khushbu Ahirwar की फाइनल पीएम रिपोर्ट सामने आ गई है. जिसमें कई अहम खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक खुशबू की मौत फेलोपियन ट्यूब फटने (Ruptured Fallopian Tube) से हुई थी, उसके शरीर पर किसी तरह की मारपीट या चोट के निशान नहीं पाए गए हैं.

फाइनल PM रिपोर्ट में खुलासा: गर्भवती थी मॉडल खुशबू अहिरवार, मारपीट नहीं, इस वजह से हुई मौत, कासिम का क्या होगा?
Bhopal Model Khushbu Ahirwar Death Final PM Report Reveals: मौत की वजह आई सामने.

Bhopal Model Khushbu Ahirwar Death Case: भोपाल की मॉडल और सोशल मीडिया पर डायमंड गर्ल के नाम से मशहूर खुशबू अहिरवार की मौत का मामला धीरे-धीरे सुलझ रहा है. शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब फाइनल पीएम रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसमें कई अहम खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट में मॉडल के साथ मारपीट की पुष्टि नहीं हुई है, साथ ही उसके शरीर पर चोट के निशान भी नहीं मिलें हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर model और diamond girl खुशबू अहिरवार की मौत कैसे हुई? आइए, सबकुछ जानते हैं.

Delhi Blast Photos: सड़क पर टुकड़े, सर्द हवा में अचानक बढ़ा तनाव, 10 तस्वीरों में दिल्ली धमाके का खौफनाक मंजर

सबसे पहले जानिए क्या है मामला?

मध्य प्रदेश के विदिशा की रहने वाली खुशबू अहिरवार पिछले पिछले डेढ़ साल से भोपाल में लिव-इन पार्टनर कासिम हुसैन के साथ रह रही थी. कासिम भोपाल में एक कैफे चलाता है. दोनों के बीच लंबे समय से संबंध थे. खुशबू अहिरवार के परिजनों का आरोप था कि शादी को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. खुशबू ने शादी करने के लिए कहा, लेकिन कासिम ने मना कर दिया, इसके बाद उसने उसकी हत्या कर दी. वहीं, आरोपी कासिम का कहना था कि खुशबू की तबीयत बिगड़ने पर उसे चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल ले जाया गया.

धर्मेंद्र के 10 दमदार डायलॉग: ‘अगर तकदीर में मौत लिखी है…' से लेकर ‘कुत्ते, मैं तेरा खून पी जाऊंगा' तक, लोगों के दिलों पर करते हैं राज

फाइनल पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह क्या?

फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि खुश्बू गर्भवती थी. उसकी मौत गर्भावस्था में आए कॉम्प्लिकेशन यानी फेलोपियन ट्यूब फटने से हुई. यह स्थिति अचानक आती है और इसमें अत्यधिक आंतरिक रक्तस्राव (Internal Bleeding) हो जाती है. पीएम रिपोर्ट में मृतका खुशबू के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं, साथ ही उसके साथ मारपीट की भी पुष्टि नहीं हुई है.

अब कासिम का क्या होगा?

Model और Diamond Girl खुशबू अहिरवार का लिव-इन पार्टनर कासिम हुसैन अभी पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस का कहना है कि कासिम से पूछताछ कर रहे हैं. पीएम रिपोर्ट में मृतका से मारपीट की पुष्टि नहीं हुई है. मामले की जांच की जा रही है. परिवार के बयान और जांच के बाद जो भी सामने आएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें...

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से मिलाने का झांसा देकर महिला से ठगी, दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग, जानें कौन है आरोपी? 

खुलेआम अय्याशी! अशोकनगर के पार्क में जीजा-साली का गंदा रोमांस, अश्लील वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

मेकैनिक की बेटी मुस्कान DSP बनीं, MPPSC 2023 में हासिल की छठी रैंक, क्या है कहानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close