विज्ञापन
Story ProgressBack

मंदसौर में बीजेपी नेता को सर कलम करने की दी धमकी, आरोपी को पकड़ने पुलिस टीम हुई रवाना

बीजेपी नेता हितेश शुक्ला ने बताया कि ट्रैफिक जाम होने की वजह से होने वाली परेशानी के मामले में वे अपने घर के पास एक दुकान पर एक व्यक्ति से चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान आरोपी ने वहां पहुंचकर उनके साथ बदतमीजी की और सर कलम करने की धमकी दी.

Read Time: 2 min
मंदसौर में बीजेपी नेता को सर कलम करने की दी धमकी, आरोपी को पकड़ने पुलिस टीम हुई रवाना
बीजेपी नेता को मिली जान से मारने की धमकी

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से बीजेपी नेता (BJP Leader) का सर कलम करने की धमकी देने का मामला सामने आ रहा है. मंदसौर जिले (Mandsaur) के जिला भाजपा उपाध्यक्ष हितेश शुक्ला (Hitesh Shukla) को सर कलम करने की धमकी दी गई है. इस मामले में भाजपा नेता ने कोतवाली में अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

इस मामले की शिकायत कोतवाली में की गई है

हितेश शुक्ला ने बताया कि ट्रैफिक जाम होने की वजह से होने वाली परेशानी के मामले में वे अपने घर के पास एक दुकान पर एक व्यक्ति से चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान आरोपी ने वहां पहुंचकर उनके साथ बदतमीजी की और सर कलम करने की धमकी दी. उन्होंने इस मामले की शिकायत कोतवाली में कर दी है

ये भी पढ़ें MP बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, 'कांग्रेस ने जहां- जहां निकाली भारत जोड़ो यात्रा, वहां हुआ उनका बंटाधार'

आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम हुई रवाना

कोतवाली प्रभारी टीआई रितेश नागर ने बताया कि हितेश शुक्ला जो कि जनता कॉलोनी के रहने वाले हैं. इन्होंने एक शिकायत दर्ज कराई है कि मामूली विवाद के बाद एक व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में पुलिस टीम रवाना की गई है और जल्द ही आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढे़ं नाबालिग अपना शौक पूरा करने के लिए करते थे बाइकों की चोरी, पुलिस ने पकड़कर इनकी निशानदेही पर जब्त की 17 बाइकें

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close