शिवपुरी (Shivpuri) के कलेक्टर ऑफिस के कई विभागों में शुक्रवार-शनिवार की देर रात आग लग गई. इस आग में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं आग लगने की वजह शॉर्टशर्किट बताई जा रही है. हालांकि आग कैसे लगी इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा.
शनिवार सुबह अधिकारियों तक पहुंची आग लगने की जानकारी
बता दें कि आग शुक्रवार-शनिवार की देर रात लगी थी, जबकि अधिकारियों को इसकी जानकारी आज सुबह मिली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. वहीं सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के मुताबिक, कलेक्ट्रेट की नजूल शाखा, शिकायत शाखा, भू-अर्जन शाखा, नाजिर शाखा, स्टेशनरी के कक्षों में आग लगी. वहीं इस शाखाओं में रखे संबंधित सभी रिकॉर्ड आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गए.
ये भी पढ़े: 18 नंबर जर्सी, 18 तारीख और IPL इतिहास में गजब का संयोग... आज विराट की RCB क्या दे पाएगी CSK को मात?
कई रिकॉर्ड जलकर राख
कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने बताया कि आग नाजिर के स्टोर रूम, नजूल के कुछ हिस्सों में लगी. भू-अर्जन के हमारे रिकार्ड सुरक्षित हैं. कुछ रिकार्ड हमारा ऑनलाइन है जिसे हम वापिस ले सकते हैं. आग कैसे लगी यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है. हम एडीएम साहब की अध्यक्षता में एक टीम बनाएंगे जो पूरे मामले की जांच करेंगे कि रिकार्ड कैसे जला. किस-किस रिकार्ड का नुकसान हुआ है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
ये भी पढ़े: IPL 2024 की प्राइज मनी 46.5 करोड़, जानें विजेता और उपविजेता को कितनी मिलेगी रकम?