विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2023

नाबालिग अपना शौक पूरा करने के लिए करते थे बाइकों की चोरी, पुलिस ने पकड़कर इनकी निशानदेही पर जब्त की 17 बाइक

पुलिस ने नाबालिग बाइक चोरों की निशानदेही पर कई जिलों से 17 बाइकें भी बरामद की है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

नाबालिग अपना शौक पूरा करने के लिए करते थे बाइकों की चोरी, पुलिस ने पकड़कर इनकी निशानदेही पर जब्त की 17 बाइक
पुलिस ने आरोपियों को बाल सुधार गृह भेज दिया है

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना (Satna) में पुलिस ने शातिर बाइक चोरों को पकड़ा है. पुलिस के अनुसार ये बाइक चोर नाबालिग हैं और इन्होंने अपने शौक को पूरा करने के लिए चोरी का रास्ता अपनाया था. मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh News) वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बिना नंबर की मोटर साइकिल के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा. कोलगवां पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो सनसनीखेज खुलासा हुआ. इन दोनों आरोपियों ने कई बाइकें चोरी करने की बात कबूल की. 

आरोपियों को भेजा गया बाल सुधार गृह

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सतना, रीवा और कटनी जिले से 17 वाहनों की बरामद की है. आरोपियों के ऊपर अलग-अलग चोरी के मुकदमें दर्ज करने के बाद पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को बाल सुधार गृह रीवा भेज दिया है. 

बेहद शातिर हैं दोनों आरोपी

कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि दोनों आरोपी बेहद शातिर किस्म के हैं. उनकी नजर आसानी से खुलने वाली बाइकों पर रहती थी. पहले वो बाइक चोरी करते थे और उसके बाद ग्राहक ढूंढ कर बेच दिया करते थे. ये इतने शातिर थे कि एक चाबी के जरिए ही गाड़ी का लॉक खोल लिया करते थे. इनमें से एक आरोपी रामपुर क्षेत्र का है जबकि दूसरा आरोपी सतना में ही रहता है.

ये भी पढ़ें India Vs SA Test Match: लोकेश राहुल के शानदार शतक की मदद से भारत ने खड़ा किया सम्मानजनक स्कोर

बालू चोरी में भी करते थे गाड़ी का इस्तेमाल

आमतौर पर अपराधी चोरी की बाइक का उपयोग किसी वारदात को अंजाम देने में किया करते हैं ताकि पुलिस गुमराह हो, लेकिन यहां दोनों शातिर चोर, चोरी की बाइक से बालू का परिवहन किया करते थे. बताया जा रहा है कि यह लोग बाइक से बोरियों में भरकर बालू चुरा ले जाते थे और एक जगह उसका ढेर लगाने के बाद उसे भी बेच देते थे.

ये भी पढ़ें शिवराज सिंह चौहान ने खाली किया CM हाउस, कहा- नए पते पर सुनेंगे जनता की समस्याएं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Gwalior: 'तारीख पे तारीख से थक गई हूं सर...' कोर्ट से हारकर बुजुर्ग महिला आरोपी ने कबूल लिया गुनाह
नाबालिग अपना शौक पूरा करने के लिए करते थे बाइकों की चोरी, पुलिस ने पकड़कर इनकी निशानदेही पर जब्त की 17 बाइक
shardiya-navratri-2024-day-9-Maa-Siddhidatri-Subho-navami-havan-puja-vidhi-vrat-niyam-mantra-bhog-aarti-katha-significance-happy-durga-puja
Next Article
Shardiya Navratri 2024: नवमी के दिन करें मां सिद्धिदात्री की पूजा, मंत्र से आरती, भोग तक सब जानिए यहां
Close