Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में चल रही भाजपा की बैठक खत्म हो गई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा (VD Sharma) ने बैठक के खत्म होने के बाद कहा कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव को देखते हुए तैयारी की गई है. साथ ही बैठक में बूथ प्रबंधन से 51 प्रतिशत वोट जीतने का संकल्प लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में हारे हुए बूथ को जीतने की तैयारी भी की गई है.
हारे हुए प्रत्याशियों की मंगलवार को होगी बैठक
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा के चुनावों में 29 सीटें जीतने का संकल्प लिया गया है. विकसित भारत संकल्प के एंबेसडर बनने की तैयारी की गई है. उन्होंने बताया कि हारे हुए प्रत्याशियों की मंगलवार को बैठक ली जाएगी. कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली वहां -वहां उनका सूपड़ा साफ हुआ है, और जहां राहुल गांधी के पैर पड़े हैं वहां कांग्रेस का बंटाधार हुआ है.
बैठक में बीजपी के सुनील बंसल भी रहे मौजूद
इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल भी मौजूद थे. साथ ही बीजेपी मध्य प्रदेश के अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ - साथ CM मोहन यादव भी इस बैठक में हिस्सा ले रहे थे. इस बैठक में बीजेपी के जिला अध्यक्षों, प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को भी बुलाया गया था.