National Teacher Award 2024: नई दिल्ली में 5 सितम्बर शिक्षक दिवस (Teachers Day) के अवसर पर भव्य समारोह (Teachers Day Celebration) आयोजित किया जाता है. इस दौरान देश के उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान भी किया जाता है. आगामी 5 सितंबर यानी टीचर्स डे के दिन दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय शिक्षक पुस्कार समाराेह (National Teacher Award Ceremony) में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 3 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की जा चुकी है. प्रदेश के 3 शिक्षकों को वर्ष 2024 का राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड मिला है. यह घोषणा केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा की गई है.
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए मध्यप्रदेश के तीन शिक्षकों श्री माधव पटेल, जिला दमोह, श्रीमती सुनीता गोधा, जिला मंदसौर एवं श्रीमती सुनीता गुप्ता, जवाहर नवोदय विद्यालय डिंडोरी का चयन हुआ है। उन्हें 5 सितंबर 2024 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। pic.twitter.com/y79OoyEYDX
— School Education Department, MP (@schooledump) August 27, 2024
इनके नामों का हुआ ऐलान
मध्यप्रदेश के जिन शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है, उनमें माधव प्रसाद पटेल शिक्षक शासकीय मिडिल स्कूल लिधौरा जिला दमोह और सुनीता गोधा शासकीय हाई स्कूल खजुरिया सारंग जिला मंदसौर हैं. इसके अलावा डिण्डोरी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय धामनगांव की शिक्षिका सुनीता गुप्ता को भी राष्ट्रीय स्तर का शिक्षक सम्मान मिला है. वहीं आईटीआई गोविंदपुरा के दो शिक्षकों प्रशांत दीक्षित एवं प्रेमलता राहंगडाले को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिये चयनित किया गया है.
🔊 National Teachers Award 2024📷@MSDESkillIndia@DGT_MSDE@MP_MyGov@mintechnicalmp@SIDH_App@JansamparkMP pic.twitter.com/IQiyXNaD2n
— Directorate of Skill Development (DSD) MP (@MaP_Skills) August 27, 2024
🔊 National Teachers Award 2024✨@MSDESkillIndia @DGT_MSDE @MP_MyGov @mintechnicalmp @SIDH_App @JansamparkMP pic.twitter.com/qvPZL66wnG
— Directorate of Skill Development (DSD) MP (@MaP_Skills) August 27, 2024
शिक्षा मंत्री और कौशल विकास मंत्री ने दी बधाई
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों की मेहनत का हमेशा सम्मान किया जाता है. उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि इन शिक्षकों के कार्यों से अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा मिलेगी. वहीं आईटीआई गोविंदपुरा के दो शिक्षकों प्रशांत दीक्षित एवं प्रेमलता राहंगडाले को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिये चयनित होने पर कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल ने दोनों शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
यह भी पढ़ें : RIC Gwalior: निवेश के लिए CM मोहन यादव करेंगे बात, Invest MP पोर्टल की शुरुआत, अदाणी ग्रुप से ये होंगे शामिल
यह भी पढ़ें : CM Mohan Yadav ने मल्टी नेशनल नॉन वूवन फैब्रिक यूनिट का किया भूमिपूजन, अचारपुरा को मिली ये भी सौगात
यह भी पढ़ें : बिजली बिल नहीं भरने वाले हो जाएं सावधान ! अब MPEB सोशल मीडिया पर कर देगी 'बदनाम'