Regional Industry Conclave Gwalior: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की पहल पर प्रदेश के संभागीय मुख्यालयों पर शुरू हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) का सफर ग्वालियर तक पहुंच गया है. आज ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave Gwalior) होगी. ग्वालियर-चंबल अंचल के औद्योगिक विकास को गति देने के लिये प्रतिष्ठित औद्योगिक प्रतिनिधि एवं निवेशकों को आमंत्रित किया गया है. मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में होने वाली “रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव” की तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं. साथ ही आमंत्रित मेहमानों के स्वागत के लिए सिटी ऑफ म्यूजिक (City of Music) ग्वालियर सज-धजकर तैयार हो रही है.
निवेशकों के स्वागत के लिए अब ग्वालियर है तैयार
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 27, 2024
आएगा निवेश, मध्यप्रदेश के विकास को मिलेगी नई रफ्तार
🤝🏻 रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव
🗓️ 28 अगस्त, 2024
📍राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर@DrMohanYadav51#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh#FutureReadyMadhyaPradesh… pic.twitter.com/Zppqpblobg
वन-टू-वन मीटिंग कर निवेश पर होगी चर्चा
कॉन्क्लेव में वन-टू-वन मीट सबसे अहम पहलू होगा. इसमें बड़े-बड़े उद्योगपति एवं निवेशक ग्वालियर-चंबल अंचल में निवेश की संभावनाओं को तलाशेंगे. साथ ही अपने खजाने निवेश के लिये खोलेंगे. ग्वालियर-चंबल में पूर्व से स्थापित औद्योगिक इकाइयों जैसे जमना ऑटो इण्डस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट, सुप्रीम एण्ड माण्डलेज, संघवी फूड व मोंटेज इंटरप्राइज़ेज द्वारा अपनी इकाइयों का विस्तार कर लगभग 2 हजार 260 करोड़ रूपए का पूंजी निवेश किया जायेगा. इससे करीबन 4 हजार 500 से भी अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.
विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा मध्यप्रदेश
— Jansampark MP (@JansamparkMP) August 27, 2024
ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर है तैयार...
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव
🗓️ : 28 अगस्त, 2024
📍 : राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर@DrMohanYadav51@CMMadhyaPradesh #FutureReadyMadhyaPradesh #RICGwalior #InvestMP2024… pic.twitter.com/JgYQXQIotZ
6 राष्ट्रों के ट्रेड कमिश्नर भी आयेंगे
ग्वालियर कॉन्क्लेव में आधा दर्जन देशों के ट्रेड कमिश्नर एवं औद्योगिक प्रतिनिधि शामिल होने आ रहे हैं. इनमें जाम्बिया के सचिव आर्थिक व व्यापार आयरीन एकॉम्बेलवा अपूलेनी व सचिव प्रेस – पर्यटन मिस्टर बेनी मुण्डांडो, टोंगो के मिशन अटैची मिस्टर मजा़ वियायो मेंडेली, कोस्टारिका की मुख्य डिप्लोमेटिक एग्रीमेंट सोफिया सालस मोंगे, मैक्सिको के आर्थिक और वाणिज्यिक मामलों के अधिकारी मिस्टर रिकार्डो डेनियल डेलगार्डो मुनोज व खारलो मारियो क्यूनोनेज, नीदरलैंड की ट्रेड कमिश्नर मिस प्रिया एवं कनाडा के मिस्टर रवि तिवारी शामिल हैं.
A Convergence of History, Legacy, and Industry
— Industry Policy & Investment Promotion Department (@Industryminist1) August 27, 2024
Explore Madhya Pradesh's vast industrial potential at the 3rd #RegionalIndustryConclave .
Join us on August 28th, 2024, at Rajmata Vijayaraje Scindia Krishi Vishwa Vidyalaya, #gwalior .@DrMohanYadav51@MPIDC#RICGwalior pic.twitter.com/cfiAj902s1
ये देंगे प्रजेंटेशन
ग्वालियर-चंबल अंचल सहित मध्यप्रदेश की औद्योगिक संभावनाओं पर राज्य शासन के प्रमुख सचिव स्तर के वरिष्ठ अधिकारी प्रजेण्टेशन देंगे. प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन द्वारा “मध्यप्रदेश में निवेश के अवसर” पर प्रजेण्टेशन दिया जायेगा. सचिव एमएसएमई द्वारा “मध्यप्रदेश में एमएसएमई एवं स्टार्ट-अप क्षेत्र में अवसर”, प्रबंध संचालक हैण्डी क्राफ्ट हैण्डलूम डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन मोहित बुंदास “मध्यप्रदेश में ग्रामीण हथकरघा एवं हस्तशिल्प उद्योगों में अवसर”, प्रमुख सचिव खनिज साधन संजय कुमार शुक्ला “मध्यप्रदेश में खनिज साधन के क्षेत्र में अवसर”, प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संजय दुबे द्वारा “मध्यप्रदेश में आईटीईएसडीएम/आईटीईएस सेक्टर में अवसर” एवं प्रमुख सचिव पर्यटन शिवशेखर शुक्ला “मध्यप्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में अवसर” विषय पर प्रजेण्टेशन देंगे.
प्रदर्शनी सेक्टर में स्टॉल लगेंगे, राउण्ड टेबल पर भी होगी चर्चा
रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव के प्रदर्शनी सेक्टर में औद्योगिक उत्पादों पर केन्द्रित स्टॉल लगेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य अतिथिगण एवं देश-विदेश से आ रहे उद्यमी प्रदर्शनी सेक्टर देखने जायेंगे. कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्योगपतियों से वन-टू-वन बैठक करेंगे. कॉन्क्लेव में ग्वालियर पीसीबी क्लस्टर, स्टार्ट-अप सेक्टरों में अवसर व फुट वियर सेक्टर के अवसरों पर राउण्ड टेबल चर्चा होगी. सेक्टोरल सेशन में एमएसएमई और निर्यात में अवसर, एक जिला एक उत्पाद सेक्टर पर फोकस सहित पर्यटन में अवसर पर भी सत्र होंगे.
देशी-विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए संगीतधानी ग्वालियर सज-धजकर तैयार
— Collector Gwalior (@dmgwalior) August 27, 2024
ग्वालियर के औद्योगिक विकास को बूस्टर डोज देने आयेंगे देश और दुनिया के निवेशक
रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियाँ पूर्ण#gwalior #RICGwalior @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @Industryminist1 @GwaliorComm pic.twitter.com/VAtAMZsotD
केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर तथा राज्य सरकार के मंत्रिगण प्रहलाद पटेल, तुलसीराम सिलावट, चेतन कुमार काश्यप, नारायण सिंह कुशवाह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, करन सिंह वर्मा, रामनिवास रावत, एदल सिंह कंषाना, गोविंद सिंह राजपूत व राकेश शुक्ला सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्री कॉन्क्लेव में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें : Regional Industry Conclave: ग्वालियर-चंबल में निवेश की असीम संभावनाएं, CM ने कहा अदाणी समूह ने रुचि दिखाई
यह भी पढ़ें : CM Mohan Yadav ने मल्टी नेशनल नॉन वूवन फैब्रिक यूनिट का किया भूमिपूजन, अचारपुरा को मिली ये भी सौगात
यह भी पढ़ें : बिजली बिल नहीं भरने वाले हो जाएं सावधान ! अब MPEB सोशल मीडिया पर कर देगी 'बदनाम'