
Madhya Pradesh Top 10 News: मध्य प्रदेश से आज कई महत्वपूर्ण खबरें सामने आईं. बीते दिन उज्जैन में 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के लीक होने के बाद भी प्रशासन ने कोई कड़ा एक्शन नहीं लिया है. वहीं, लोकमाता अहिल्या बाई की 300वीं जन्म जयंती के अवसर यानी 24 जनवरी के लिए मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने बड़ी बैठक का फैसला लिया है. इधर, ग्वालियर में एक लेडी भू- माफिया के चलते कुछ लोग दहशत में आ गए हैं. जबकि चम्बल के बीहड़ों में हथियार लहराए जाने का मामला सामने आया. खबर की हैडलाइन पर क्लिक करके पूरी खबर पढ़ें:-
10वीं-12वीं प्री-बोर्ड पेपर लीक के खुलासे के बाद भी नहीं जागा प्रशासन
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में एमपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के लगातार पेपर लीक होने की घटना को शिक्षा विभाग (Education Department) सामान्य मान रहा है. यही वजह है कि बुधवार को हुए पेपर से पहले फिर दोनों क्लास के पेपर मंगलवार रात ही लीक हो गए. इससे प्रदेश एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठने लगे है. वहीं, कुछ विद्यार्थी इससे काफी आहत नजर आए.
कुरवाई कृषि उपज मंडी में करोड़ो रुपये का घोटाला, चार हुए गिरफ्तार
मध्य प्रदेश की कुरवाई कृषि उपज मंडी से करोड़ों रुपये के घोटाले का बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस ने मंडी प्रभारी सचिव सहित चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. इस घोटाले ने मंडी प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. कुरवाई और लटेरी कृषि उपज मंडी में करोड़ों रुपये के वित्तीय गबन का खुलासा हुआ है.
महेश्वर में होगी 24 जनवरी को होगी MP कैबिनेट की बड़ी बैठक
लोकमाता अहिल्या बाई की 300वीं जन्म जयंती के अवसर यानी 24 जनवरी के लिए मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने अहम फैसला लिया है. लोकमाता को श्रद्धांजलि देने के लिए मध्य प्रदेश की कैबिनेट बैठक धार्मिक, पवित्र और पर्यटन नगरी महेश्वर में आयोजित की जाएगी. महेश्वर अहिल्या बाई की कर्मभूमि रही है. इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.
CM यादव के फैसले से 8 हजार श्रमिकों के चेहरे पर आई मुस्कान
जेसी मिल श्रमिकों (JC Mill Workers) की देनदारियों (Dues) के भुगतान (Payment) के लिये हो रहे प्रयासों को गति देने के उद्देश्य से ग्वालियर में एक अहम बैठक आयोजित की गई. इस मीटिंग में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि ग्वालियर की जेसी मिल (JC Mill in Gwalior) के लगभग 8 हजार श्रमिकों की देनदारियों के भुगतान करने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. सरकार के प्रयास आखिरी दौर में पहुंच गए हैं. हमारा प्रयास है कि इंदौर की हुकुमचंद मिल और उज्जैन की विनोद मिल की तर्ज पर जेसी मिल के लगभग 8 हजार श्रमिक बंधुओं की देनदारियों का भुगतान भी जल्द से जल्द हो.
भूमाफिया का सरकारी जमीन पर कब्जा, नहीं होने दे रहा निर्माण कार्य
धार जिले के कागदीपुरा गांव में एक भू-माफिया की वजह से सरकारी जमीन पर निर्माण काम रुका हुआ है. आरोप है कि गुगली काकलपुरा के रहने वाले भू-माफिया ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है, जिस पर सामुदायिक शौचालय और आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण किया जाना है. नालछा जनपद सदस्य कलेक्टर से जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत कई बार कर चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
मां को पिटवाया - बेटी को खंभे से बंधवाया, डबरा से दरिंदगी का मामला
ग्वालियर (Gwalior) के डबरा की कमलेश्वर कॉलोनी में एक महिला और उसकी बेटियों ने अपने घर के सामने स्थित एक मंदिर में दर्शन करने आई सराफा कारोबारी की पत्नी पर पथराव कर दिया था. पथराव के बाद मौके पर पहुंचे सराफ कारोबारी के कर्मचारियों ने महिला और उसकी बेटी को खंभे से बांध दिया. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने युवती व महिला छुड़ाया और थाने पहुंचाया. इस मामले में 4 कर्मचारियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. विवाद का कारण संपत्ति का बताया जा रहा है.
चंबल के बीहड़ों में लहराई बंदूक ! मुरैना पुलिस ने घर में घुसकर निकाला
चंबल के बीहड़ों में हथियारों के साथ रील बनाना और सोशल मीडिया पर प्रदर्शन करना एक युवक को भारी पड़ गया. पुलिस की साइबर टीम ने तेजी दिखाते हुए उसे ढूंढ निकाला. जब पुलिस ने युवक को पकड़ा तो इसकी हेंकड़ी निकल गई. इसके बाद पुलिस के सामने युवक कई बार ये बोलते सुनाई दिया- " हथियार उठाना पाप है और पुलिस हमारी बाप है. "
MP CM Helpline: 'सीएम साहब क्या आपसे शिकायत करना गुनाह है?'
'सीएम साहब क्या आपसे शिकायत करना गुनाह है? देखिए, पुलिस वालों ने कैसे घर में घुसकर पीटा...' ऐसा हम नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) जिले का एक परिवार कह रहा है. परिवार ने बीजदेही थाना पुलिस पर महिलाओं से मारपीट और लूटपाट के गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि इस दौरान पुलिस कर्मियों ने महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए. उनके साथ बुरी तरह मारपीट भी की गई और उनके जेवरात लूट लिए.
Indore में 7वीं क्लास की बच्ची के साथ छेड़छाड़, POSCO एक्ट में FIR दर्ज
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जूनी इंदौर इलाके में स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जब छात्रा स्कूल से घर आ रही थी, तब ऑटो रिक्शा चालक (Auto Driver Crime) ने उसे आगे की सीट पर बैठाया और उसे गलत तरीके से टच करने लगा. इस पूरी घटना के बारे में उसने घर पहुंचकर अपने परिवार को बताया. पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओ में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, आरेापी को हिरासत में ले लिया गया है.
MP में अपनी ही सरकार के खिलाफ हुई BJP ! जिलाध्यक्ष ने लिया एक्शन
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में BJP ने अपनी ही पार्टी के दो प्रमुख नेताओं पर सख्त कार्रवाई की है. जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी और नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा के पति को पार्टी अनुशासन तोड़ने के आरोप में नोटिस जारी किया गया है. इन नेताओं ने जर्जर सड़क बनवाने के लिए अपनी ही सरकार के खिलाफ पदयात्रा निकाली थी.