विज्ञापन

चंबल के बीहड़ों में लहराई बंदूक ! मुरैना पुलिस ने घर में घुसकर निकाला

Morena : पुलिस ने युवक से उसके साथियों के नाम-पते पूछे हैं, जो उसके साथ बंदूकें लेकर घूमते थे. पुलिस उनकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अवैध हथियार रखना और उनका प्रदर्शन करना अपराध है.

चंबल के बीहड़ों में लहराई बंदूक ! मुरैना पुलिस ने घर में घुसकर निकाला
चंबल के बीहड़ों में लहराई बंदूक ! मुरैना पुलिस ने घर में घुसकर निकाला

MP News in Hindi : चंबल के बीहड़ों में हथियारों के साथ रील बनाना और सोशल मीडिया पर प्रदर्शन करना एक युवक को भारी पड़ गया. ये युवक हथियार लहराते हुए पुलिस को चुनौती देता नजर आया था. लेकिन पुलिस की साइबर टीम ने तेजी दिखाते हुए उसे ढूंढ निकाला. युवक ने चंबल के बीहड़ों में कई बंदूकों के साथ रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इन वीडियो और फोटो में युवक बंदूक से फायरिंग करते भी नज़र आ रहा था. जब पुलिस ने युवक को पकड़ा तो इसकी हेंकड़ी निकल गई. इसके बाद पुलिस के सामने युवक कई बार ये बोलते सुनाई दिया- " हथियार उठाना पाप है और पुलिस हमारी बाप है. "

कैसे पकड़ा गया युवक?

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की साइबर टीम ने जांच शुरू की. तब पुलिस को पता चला कि युवक सरायछोला के पिपरई गांव का रहने वाला है. जिसका नाम वीर गुज्जर है. पुलिस ने आज सुबह पिपरई गांव से उसे पकड़ लिया. युवक को अवैध हथियारों के साथ प्रदर्शन करने का शौक था. उसने कभी कार पर तो कभी चबूतरे पर कई बंदूकें टिकाकर फोटो खींचे और सोशल मीडिया पर पोस्ट किए. पुलिस का कहना है कि युवक के पास से बरामद हथियारों में कुछ अवैध हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

• बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

• साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें

साथियों की तलाश जारी

पुलिस ने युवक से उसके साथियों के नाम-पते पूछे हैं, जो उसके साथ बंदूकें लेकर घूमते थे. पुलिस उनकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अवैध हथियार रखना और उनका प्रदर्शन करना अपराध है. कानून का पालन करें और ऐसा करने वालों की जानकारी पुलिस को दें.

क्या बोले SHO ?

थाना प्रभारी का कहना है कि अवैध हथियार रखने और दहशत फैलाने के आरोप में युवक पर मामला दर्ज किया गया है. अगर किसी के पास वैध हथियार पाया गया तो उनके लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की जाएगी. अवैध हथियार पाए जाने पर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close