विज्ञापन

Ahilya Bai Jayanti: महेश्वर में होगी MP कैबिनेट की बैठक, लोकमाता अहिल्याबाई को श्रद्धांजलि देंगे CM मोहन यादव

MP News: सीएम यादव ने महेश्वर में कैबिनेट बैठक कराने का फैसला पिछले साल ही लिया था. महेश्वर में एमपी कैबिनेट बैठक लोकमाता अहिल्या बाई को श्रद्धांजलि होगी.

Ahilya Bai Jayanti: महेश्वर में होगी MP कैबिनेट की बैठक, लोकमाता अहिल्याबाई को श्रद्धांजलि देंगे CM मोहन यादव

300th Ahilya Bai Jayanti: लोकमाता अहिल्या बाई की 300वीं जन्म जयंती के अवसर यानी 24 जनवरी के लिए मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने अहम फैसला लिया है. लोकमाता को श्रद्धांजलि देने के लिए मध्य प्रदेश की कैबिनेट बैठक धार्मिक, पवित्र और पर्यटन नगरी महेश्वर में आयोजित की जाएगी. महेश्वर अहिल्या बाई की कर्मभूमि रही है. इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.

इसी सिलसिले में इंदौर संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह और पुलिस महानिरीक्षक अनुराग ने महेश्वर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. कैबिनेट के भ्रमण ,बैठक स्थल और मंडलेश्वर के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. बैठक में विधायक राजकुमार मेव, डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा और अन्य अधिकारी मौजूद थे.

महेश्वर किला भी जाएंगे सीएम

महेश्वर में आयोजित केबिनेट बैठक के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मंत्री मंडल के सदस्य महेश्वर पहुंचेंगे. मुख्य सचिव अनुराग जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी खरगोन पहुंचेंगे. कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं मंत्री मंडल के सदस्य महेश्वर किला पहुंचकर राजगादी और देवी अहिल्या की प्रतिमा के दर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें मजाक उड़ाने वाले जरा संभलकर! रायपुर में एक छात्र ने अपने दोस्त को मार डाला, ये थी वजह

मां नर्मदा की करेंगे पूजा

इसके बाद अहिल्या घाट पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की जाएगी और मां नर्मदा को चुनरी अर्पण की जाएगी. फिर मुख्यमंत्री और मंत्री मंडल के सदस्य कैबिनेट बैठक के लिए एमपीटी (MPT) के होटल नर्मदा रिट्रीट पहुंचेंगे. कैबिनेट बैठक को लेकर अधिकारियों ने नर्मदा तट सहित किला परिसर का भी निरीक्षण किया गया.कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंडलेश्वर में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव मण्डलेश्वर में माधव आश्रम न्यास गोशाला भी जाएंगे.

ये भी पढ़ें पंचायत-निकाय चुनावों के लिए BJP-कांग्रेस ने प्रत्याशियों के तय किए नाम! इस तारीख तक पार्टियां कर देंगी ऐलान 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close