Indore Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जूनी इंदौर इलाके में स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जब छात्रा स्कूल से घर आ रही थी, तब ऑटो रिक्शा चालक (Auto Driver Crime) ने उसे आगे की सीट पर बैठाया और उसे गलत तरीके से टच करने लगा. इस पूरी घटना के बारे में उसने घर पहुंचकर अपने परिवार को बताया. पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओ में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, आरेापी को हिरासत में ले लिया गया है.
छात्रा ने की ये शिकायत
बैड टच से पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह भंवरकुआ इलाके में रहती है और शिकायत पर संजू अकंल ऑटो ड्राइवर पर केस दर्ज किया गया है. जूनी इंदौर में ऑटो से स्कूल आती-जाती है. सोमवार को स्कूल की दोपहर में छुट्टी हुई, तब सभी बच्चों के साथ वह पीछे की सीट पर बैठी थी. तभी संजू अकंल ने सभी को घरों पर उतारा. इसके बाद उसे छोड़ने घर जा रहा था. उन्हें तीन सवारी मिली, तो उन्होंने कहां कि आगे की सीट पर आ जाओ...
ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में हादसा ! श्री सीमेंट प्लांट से निकली जहरीली गैस से स्कूली बच्चियों का घुटा दम
परिवार ने पुलिस में की शिकायत
बच्ची ने बताया कि ऑटो चालक सवारी को उतार कर वहां से माणिक ब्रिज पर आकर ऑटो रोकी ओर गलत तरीके से शरीर और चेहरे पर भी टच किया. बाद में डर के चलते वह पीछे चली गई. घर पहुंचने पर दीदी को पूरी बात बताई इसके बाद माता-पिता से बात कर थाने पहुंचे. रात में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें :- MP Pre Board Paper Leak: 10वीं-12वीं प्री-बोर्ड पेपर लीक के खुलासे के बाद भी नहीं जागा प्रशासन, DEO ने बताया सामान्य बात