MP Politics : मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में BJP ने अपनी ही पार्टी के दो प्रमुख नेताओं पर सख्त कार्रवाई की है. जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी और नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा के पति को पार्टी अनुशासन तोड़ने के आरोप में नोटिस जारी किया गया है. इन नेताओं ने जर्जर सड़क बनवाने के लिए अपनी ही सरकार के खिलाफ पदयात्रा निकाली थी. दरअसल, विदिशा के एक गांव की सड़क काफी खराब है. इस मुद्दे पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी के पति कैलाश रघुवंशी ने एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में उन्होंने जर्जर सड़क की हालत दिखाई और लोगों से पदयात्रा में शामिल होने की अपील की.
15 दिन के अंदर जवाब तलब
कैलाश रघुवंशी की इस अपील के बाद, इस पदयात्रा में उनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा के पति राकेश शर्मा भी शामिल हुए. इस यात्रा में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे. BJP ने इसे पार्टी नियमों का उल्लंघन माना और जिला अध्यक्ष महाराज सिंह दांगी ने तुरंत एक्शन लिया. अब इस मामले में दोनों नेताओं को नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें :
• ब्राह्मण 4 बच्चे पैदा करें, ₹1 लाख का मिलेगा इनाम ! MP में राज्य मंत्री विष्णु राजौरिया का ऐलान
• सामने आया पत्रकार मुकेश चंद्राकर के कत्ल का पूरा सच ! SIT ने खोल दी हत्याकांड की परतें
• BJP विधायक के बेटे की शादी में एक की जगह 61 दुल्हनें हुई विदा ! लोग बोले- नेता हो तो ऐसे
BJP ने की सख्त कार्रवाई
BJP जिला अध्यक्ष महाराज सिंह दांगी ने इस मामले को गंभीर बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी के नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ये कार्रवाई BJP के नए जिला अध्यक्ष के पहले बड़े कदम के तौर पर देखी जा रही है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि
❝ पार्टी अनुशासन में रहकर काम करने की अपेक्षा करती है. इस मामले में विपक्षी पार्टी कांग्रेस की भागीदारी भी रही, जो और गंभीर है. ❞
मामले में कांग्रेस ने क्या कहा ?
इसे लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी ने इसे धार्मिक यात्रा बताया. उन्होंने कहा कि यह यात्रा किसी पार्टी के खिलाफ नहीं थी बल्कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर थी. जानकारी के लिए बता दें कि इस नोटिस के तहत कैलाश रघुवंशी और राकेश शर्मा को 15 दिन में जवाब देना होगा. नोटिस में पूछा गया है कि उन्होंने पार्टी गाइडलाइंस का पालन क्यों नहीं किया. इसके अलावा, कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर इस तरह की पदयात्रा क्यों निकाली गई.