
Dhar News: धार जिले के कागदीपुरा गांव में एक भू-माफिया की वजह से सरकारी जमीन पर निर्माण काम रुका हुआ है. आरोप है कि गुगली काकलपुरा के रहने वाले भू-माफिया ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है, जिस पर सामुदायिक शौचालय और आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण किया जाना है. नालछा जनपद सदस्य कलेक्टर से जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत कई बार कर चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
जानकारी के अनुसार, नालछा जनपद सदस्य प्रियंका पटेल जीरापुरा पंचायत की ग्राम कागदीपुरा में शासकीय भूमि सर्वे न. 208 पर कब्जे को लेकर कलेक्टर के पास जन सुनवाई में पहुंची थीं. कागदीपुरा गांव में सामुदायिक शौचालय और आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत हो चुका है और निर्माण किया जाना है.
असामाजिक तत्व ने किया कब्जा
जिस सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य होना है, उस पर दूसरी पंचायत के कुछ असामाजिक तत्व ने कब्जा कर रखा है. आरोप है कि गुगली काकलपुरा के रहने वाले आरोपी भूरे सिंह ने उस जमीन पर कब्जा किया है.
कई बार शिकायत, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं
आरोपी से जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए पंचायत सदस्य और पंचायत की और से कई बार अधिकारियों और कलेक्टर से शिकायत की गई, बावजूद इसके उस जमीन से अतिक्रमण को नहीं हटाया गया है. इस कारण सरकारी भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़ें- Rose Farming: गुलाब की खेती ने धार के किसान को बनाया करोड़पति! जानिए महज 3 एकड़ जमीन पर कैसे किया ये कमाल
गांव के लोगों को डराया
आरोपी गांव के लोगों को डरा-धमका कर जबरन सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहा है. जनपद सदस्य ने बताया कि गांव के लोगों ने इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कराया है, फिर भी आरोपी जमीन से कब्जा नहीं हटा रहा है.
ये भी पढ़ें चुनावों को प्रभावित करने नक्सलियों ने रची है बड़ी साजिश! जब्त दस्तावेजों से खुला बड़ा राज