Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह से बहुमत हासिल की है... उससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज़ हो गई है. इसी कड़ी में शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को एक वीडियो जारी किया. CM शिवराज ने इस वीडियो के जरिए प्रदेश की तमाम लाडली बहनों का आभार जताया. शिवराज ने कहा, "मैं सभी बहनों मैं आभारी हूं...जिन्होंने मुझे अपना अभूतपूर्व समर्थन दिया. मैं महिला सशक्तिकरण के लिए अपनी आखिरी सांस तक काम करता रहूंगा. मेरी मेरी लाड़ली बहनाओं ने मुझे जितना प्रेम और स्नेह दिया है वह अद्भुत है.
चुनावों के बाद CM शिवराज ने प्रदेश की तमाम लाडली बहनों का आभार जताते हुए यह वादा किया कि इस महीने की भी 10 तारीख आने वाली है. आपकी राशि फिर से खातों में भेजी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर
ग्वालियर में बन्हेरी गांव के सरपंच विक्रम रावत को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था. इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने हत्या के मास्टरमाइंड को मुंबई एयरपोर्ट से धर दबोचा है. हत्याकांड का मास्टरमाइंड इंदौर में PF कमिश्नर था जिस पर 10 हजार रुपए का इनाम भी जारी किया गया था. वारदात के बाद से आरोपी कमिश्नर फरार था जिसे पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश रही थी. इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी को ग्वालियर लाने के बाद हत्या की साजिश रचने के बारे में पूछताछ करेगी. पढ़ें पूरी खबर
खबर मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से है. नरसिंहगढ़ पचोर के बीच पिपलिया रसोडा गांव में खेत के बीच खुले एक बोरवेल (Borewell) में एक 5 साल की बच्ची के गिरने की जानकारी सामने आ रही है. बच्ची के गिरने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ खेत में जुट गई. बच्ची को बाहर निकालने के लिए प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच चुका है और रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू कर दिया गया है जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) खुद नजर बनाए हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर
कोरिया वन मंडल में भंवरलाल एक बड़ा नाम है. फॉरेस्ट का कोई भी निर्माण हो या सप्लाई इसमें भंवरलाल का नाम सबसे पहले सामने आता है. भंवरलाल विभाग में इस तरह पैठ जमा चुका हैं कि विभाग के सारे काम इसी से कराए जाते हैं. छोटी सी फेंसिंग से लेकर बड़ी मशीनों से होने वाले निर्माण सभी कार्यों का ठेका भंवरलाल को दिया जाता है लेकिन भंवरलाल कौन हैं यह विभागीय अधिकारियों के सिवा कोई नहीं जानता. खास बात यह है कि भंवरलाल का नाम कोरिया एसडीओ अखिलेश मिश्रा से जुड़े होने की चर्चा है. पढ़ें पूरी खबर
शिवपुरी के एनटीपीसी इंजीनियरिंग कॉलेज (NTPC Engineering College) के छात्र ने सोमवार की देर शाम अपने हॉस्टल के कमरे में लगे पंखे से फांसी लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की. छात्र के सुसाइड करने के प्रयास की वजह एग्जाम फॉर्म (Exam Form) फॉरवर्ड न होना बताया जा रहा है. जैसे ही छात्र के सुसाइड करने की कोशिश की खबर अन्य छात्रों को लगी, सभी ने एकजुट होकर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर नाराजगी जाहिर की. बता दें कि इस मामले को लेकर कैमरे पर प्रबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. पढ़ें पूरी खबर
ग्वालियर (Gwalior) के विश्वविद्यालय थाना इलाके से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां पर संदिग्ध अवस्था में एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई. इलाके में एक 65 साल के बुजुर्ग ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना का खुलासा होते ही पुलिस को इत्तिला दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं, इस मामले में परिजनों ने इलाके की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक के परिजनों का कहना है कि इलाके की पुलिस बुजुर्ग को प्रताड़ित किया करती थी. जिसके चलते बुर्जुग ने मौत को गले लगा लिया. पढ़ें पूरी खबर
पन्ना जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. ज़िले के एक स्कूल में दूषित खाना खाने से करीब 40 बच्चे बीमार पड़ गए. उसके बाद एक-एक करके कुल 40 बच्चे बीमार हो गए. बच्चों को उल्टी, सिर दर्द और चक्कर आने की शिकायत होने लगी. घटना के बाद बच्चों को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां 40 बच्चों का प्राथमिक इलाज चल रहा है जबकि 3 बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. घटना पन्ना जिले की अमानगंज तहसील की है. पढ़ें पूरी खबर
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) बंपर जीत दर्ज कर चुकी है. बीजेपी को 230 सदस्यीय विधानसभा में से 163 सीट मिलीं, जबकि कांग्रेस (Congress) को 66 सीट और भारत आदिवासी पार्टी को एक सीट मिली. कांग्रेस हार के कारणों की समीक्षा करने में जुटी है. हालांकि कुछ आवाजें ईवीएम (EVM) के खिलाफ भी उठ रही हैं. इस बीच सभी की नजरें कांग्रेस के एक नेता पर आकर रुक गई हैं. इस नेता का नाम है फूल सिंह बरैया (Phool Singh Baraiya) और इनकी चर्चा क्यों हो रही है, आइए जानते हैं. पढ़ें पूरी खबर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में हाल ही में विधानसभा चुनाव के नतीजे (Assembly Election Results) आए हैं. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार गठन की तैयारी कर रही है. इस बीच सुरक्षाबलों ने बस्तर (Bastar) जिले के कांकेर में नक्सलियों की खौफनाक साजिश को नाकाम किया है. खबर है कि जवानों ने 5 किलो का कुकर बम (Pressure Cooker Bomb) बरामद किया है जिसे सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए प्लांट किया गया था. पढ़ें पूरी खबर
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) ज़िले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. इंदौर में करीब 14 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं होने से परेशान एक नगर निगम ठेकेदार ने एसिड पीकर अपनी जान दे दी. मृतक की उम्र 65 साल है. मृतक की खुदकुशी के बाद नगर निगम महकमे में हडकंप मच गया. जिसके बाद साथ के पार्षदों ने मंगलवार को निगम परिषद के सम्मेलन में जमकर हंगामा किया. मामले की जानकारी देते हुए DCP रामसनेही मिश्रा ने बताया कि नगर निगम ठेकेदार की मौत 3 दिसंबर को हुई थी. मृतक ठेकदार का नाम अमरजीत सिंह भाटिया उर्फ पप्पू (65) है. पढ़ें पूरी खबर
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के नतीजे सामने आ गए है. प्रदेश की 230 सीटों पर हार-जीत का फैसला हो चुका है. बात करें सागर ज़िले की तो यहां के बीना से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व विधायक महेश राय चुनाव हार गए. चुनाव हारने के बाद महेश राय ने BJP की जिला अध्यक्ष गौरव सिराथिया और संगठन के लोगों पर चुनाव हारने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जिला अध्यक्ष ने उनके साथ भीतरघात किया जिसके चलते वह चुनाव हार गए. BJP प्रत्याशी और पूर्व विधायक महेश राय ने बीना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाए हैं. पढ़ें पूरी खबर
मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव परिणाम (Madhya Pradesh Election Results) आ गए हैं और बाजेपी (BJP) को इस बार बंपर जीत मिली है. हालांकि नए विधायकों ने अभी शपथ भी नहीं ली है, लेकिन इस बीच उनके परिवार वालों द्वारा लोगों को धमकाने का मामला भी सामने आ गया. शिवपुरी जिले की पिछोर सीट से जीत दर्ज कराने वाले भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी के बेटे दिनेश लोधी ने गांव के एक युवक को धमकी देने का मामला सामने आया है.सिकन्दर लोधी नामक युवक की शिकायत पर ग्वालियर के पुरानी छावनी थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है. पढ़ें पूरी खबर
अशोकनगर जिले के ईसागढ़ थाना क्षेत्र के गहोरा रोड पर हुआ बड़ा हादसा हुआ है.दरअसल, सिंगल रोड होने के चलते लोगों से लगे ट्रैक्टर खाई में गिर गई. इस हादसे में 35 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जबकि एक की मौके पर हीं मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुटी हुई है. ये सभी पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे.
उज्जैन के मक्सी रोड पांड्या खेड़ी में 50 वर्षीय वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस हत्या में युवक की पत्नी और बेटे की शामिल होने की आशंका है. जानकारी के मुताबिक, ये वारदात प्रेम प्रसंग के कारण हुई है. फिलहाल मामले में पवासा पुलिस जांच कर रही है.
शिवपुरी कलेक्टर ने बच्चों को दी सर्दी से राहत देने के लिए कक्षा 8 तक की क्लास सुबह 9:00 से संचालन करने का आदेश जारी किया है. इससे पहले शिवपुरी में अब सुबह 7:30 से स्कूल खुलते थे. शिवपुरी में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश और अचानक सर्द हवाओं ने जिले के मौसम को तेज शीत लहर में बदल दिया है. सोमवार को यहां का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. मंगलवार को भी आसमान पर बादलों का डेरा है वहीं जिलेभर में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी.
नर्मदापुरम देहात थाना पुलिस ने जुआ खेलते 5 लोगों को पकड़ा है. पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों से 12 हजार रुपये के साथ ताश की गड्डी बरामद की है.
मध्य प्रदेश के कई इलाके कोहरे और शीतलहर की चपेट में आ गई है. 7 दिसम्बर के बाद प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का अनुमान जताया गया है. सभी जिलों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके अलावा 2 संभाग और 15 जिलों में बिजली के चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. ग्वालियर-चंबल संभाग, छतरपुर, टीकमगढ़ ,विदिशा, राजगढ़, मंदसौर, नीमच, निवाड़ी जिले में बारिश की संभावना है. बता दें कि पचमढ़ी में सबसे कम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक रामविचार नेताम जीत के बाद अलग ही तरह से जश्न मनाते हुए दिखाई दिए और उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है. रामविचार नेताम अपने समर्थकों के साथ बुलडोजर पर चढ़कर जश्न मना रहे हैं और कार्यकर्ता बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं. इस दौरान मीडिया से भी बातचीत करते हुए राम विचार नेताम ने कहा कि आगे आगे देखिए होता है क्या.
सिंगरौली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रामनिवास शाह की जीत के जश्न में जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह ने बंदूक से फायरिंग की थी. अब इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी ने फायरिंग करने वाले संदीप शाह के विरुद्ध दर्ज मामला किया है. विवेचना में पाया गया कि नकली बंदूक से फायरिंग की गई थी. पटाखा फोड़ने वाली बंदूक को पुलिस ने जप्त भी किया है.