MP Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण–पूर्वी हवा के सक्रिय होने के कारण एक बार फिर मौसम (MP Ka Mausam) ने करवट ले ली है. प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग (IMD Alert) के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटों में तापमान में उल्लेखनीय गिरावट होने की संभावना नहीं है, लेकिन कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा, तेज हवा और ओलावृष्टि की आशंका बनी हुई है.
कौन–कौन से इलाकों में बारिश की चेतावनी
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के इन जिलों और उसके आसपास बारिश का प्रभाव सर्वाधिक रहने वाला है.
- उज्जैन
- इंदौर
- भोपाल
- होशंगाबाद (नर्मदापुरम)
- जबलपुर
- शहडोल
इन क्षेत्रों में कहीं–कहीं गरज–चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं और तेज हवाएँ चलने की भी संभावना है.
वहीं, पन्ना, दमोह, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, रायसेन, सीहोर, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच सहित कई जिलों में हल्की वर्षा का अनुमान व्यक्त किया गया है.
ओलावृष्टि की भी संभावना
मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों जैसे मुरैना, श्योपुर, भिंड और आसपास के जिलों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना बन रही है. इस दौरान हवा की गति 25–35 किमी प्रति घंटे तक पहुँच सकती है.
किसानों के लिए यह दौर चुनौतीपूर्ण हो सकता है क्योंकि चना, सरसों और गेहूँ की फसलों पर इसका असर पड़ सकता है.
तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव
राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 11°C दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से लगभग 1.2 डिग्री ऊपर रहा.
- प्रदेश के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 8°C से 14°C के बीच रिकॉर्ड किया गया.
- मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, फिलहाल ठंड में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन बारिश का असर खत्म होने के बाद रात के तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है.
बारिश का कारण पश्चिमी विक्षोभ
उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मध्य प्रदेश में नम हवा का प्रवाह बढ़ गया है. इसके चलते बादल छाए हुए हैं और कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा रिकॉर्ड की जा रही है. बुलेटिन के अनुसार, 29 जनवरी को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई थी.
- सबसे अधिक वर्षा सतना में 20.4 मिमी,
- इसके बाद टीकमगढ़ में 10.8 मिमी,
- सागर में 9.8 मिमी,
- भोपाल में 8.8 मिमी वर्षा हुई.
अगले 2 दिनों में क्या अनुमान
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 48 घंटों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. कुछ जिलों में छिटपुट वर्षा जारी रह सकती है. तापमान में ±2–4 डिग्री से अधिक बदलाव की उम्मीद नहीं है.
किसानों को सलाह
बदलते मौसम के बीच कृषि विज्ञान केंद्रों और मौसम विभाग ने किसानों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है. विशेषज्ञों ने कहा है कि खेतों में पानी का निकास सुनिश्चित किया जाए ताकि अल्पकालिक वर्षा फसलों को नुकसान न पहुंचाए. गेहूँ और चने की फसल पर तेज हवा या नमी बढ़ने से रोग लगने की आशंका है, ऐसे में किसान फसल की नियमित निगरानी करें और आवश्यकता पड़ने पर अनुशंसित दवाओं का छिड़काव करें. बागवानी फसलों में फल झड़ने की समस्या से बचाव के लिए खेत में अनावश्यक गतिविधियों से बचने और पौधों को सहारा देने की सलाह दी गई है. विभाग ने कहा है कि मौसम साफ होने तक सिंचाई स्थगित रखें और कटी हुई फसलों को खुले में न छोड़ें, ताकि अचानक हुई बारिश से नुकसान न हो.
यह भी पढ़ें : MP Weather: मौसम में अचानक आया बदलाव, बेमौसम बारिश से करोड़ों की धान खराब, प्रशासन की खुली पोल
यह भी पढ़ें : रीवा से सीधी तक पहुंचेगी रेवांचल एक्सप्रेस; डिप्टी CM ने कहा- ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन से विंध्य का विकास
यह भी पढ़ें : 'न ही समय मांगा, न ही सुनवाई को आगे बढ़ाने की अपील हुई'; OBC आरक्षण मामले में मोहन सरकार ने SC में ये कहा
यह भी पढ़ें : MP के संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी; संविदा संयुक्त संघर्ष मंच से CM मोहन यादव ने कर दीं ये घोषणाएं