विज्ञापन

MP Top News Today: राहुल गांधी के खिलाफ भोपाल कोर्ट ने जारी किया समन; बढ़ सकती हैं उमंग की मुश्किलें; एमपी की सबसे बड़ी ईको फ्रेंडली होलिका

MP Latest News Today: 13 मार्च 2025 के दिन पूरा एमपी होलिका दहन के उल्लास में डूबा हुआ नजर आया. उज्जैन में भगवान शिव और माता पार्वती को होली खेलाई गई, तो ग्वालियर में सबसे बड़े ईको फ्रेंडली होलिका की तैयारी की गई. उधर, होली के अवसर पर लाखों रुपये का अवैध शराब भी जब्त किया गया. एमपी विधानसभा के चौथे दिन सदन में परिवहन घोटाले पर जमकर हंगामा हुआ. आइए आपको प्रदेश की अन्य बड़ी खबरों के बारे में बताते हैं.

MP Top News Today: राहुल गांधी के खिलाफ भोपाल कोर्ट ने जारी किया समन; बढ़ सकती हैं उमंग की मुश्किलें; एमपी की सबसे बड़ी ईको फ्रेंडली होलिका
Madhya Pradesh Top News Today: मध्य प्रदेश की आज की बड़ी खबरें

MP Top Today News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 13 मार्च 2025 को, यानी होली के एक दिन पहले से ही लोग त्योहार के रंग में रंगे नजर आए. कई जिलों से होली मिलन की तस्वीरें सामने आई. इसमें सबसे खास तस्वीर ग्वालियर (Gwalior) के सराफा बाजार में बनने वाली होलिका की थी, जहां सबसे बड़ा ईको फ्रेंडली होलिका (Eco Friendly Holika) जलाया जाता है. इसके अलावा, एमपी में लाडली बहना योजना (Ladali Behna Yojana) को लेकर बड़ा दांवा किया गया है. उधर, भोपाल कोर्ट (Bhopal Court) से राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया गया है. शिवपुरी (Shivpuri) में एरोड्रम को अपग्रेड करके एयरपोर्ट बनाया गया है. सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने जल गंगा जल संवर्धन अभियान को लेकर बड़ी बैठक की है. एमपी विधानसभा (MP Vidhan Sabha) के चौथे दिन सदन परिसर में जमकर हंगामा हुआ. छतरपुर के बाद अब इंदौर में हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली है. मैहर जिले में पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी है. रेप केस मामले में उमंग सिंघार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं... आइए आपको इन जरूरी खबरों के बारे में संक्षिप्त में जानकारी देते हैं...

मध्य प्रदेश की आज की बड़ी खबरें -

CM Mohan Yadav: 3 लाख से ज्यादा महिलाएं लाडली बहना योजना से हुईं बाहर

एमपी सरकार की महत्वाकांक्षी और चुनाव में गेमचेंजर साबित हुई लाडली बहना योजना को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. मध्यप्रदेश सरकार लगातार दावा करते आ रही है कि लाडली बहना योजना की राशि 3 हजार रुपये तक बढ़ाई जाएगी, लेकिन महिला एवं बाल विकास मंत्री ने विधानसभा में कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल के सवाल पर लिखित में जवाब दिया है कि विभाग स्तर पर कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. 

Shivpuri Airport: शिवपुरी में अब एयरपोर्ट बनेगा, उड़ाए जाएंगे किफायती विमान

बुधवार को पेश हुए एमपी 2025-26 बजट में शिवपुरी जिले को बड़ी सौगात मिली है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण में शिवपुरी के एरोड्रम को अब अपग्रेड कर एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी दी है. बजट में जिले के सिंध नदी पर दो नए पुल और 7 गांव को जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण के लिए पैसे दिए गए हैं.

Bhopal News: राहुल गांधी के खिलाफ भोपाल कोर्ट ने जारी किया समन

कांग्रेस के नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भोपाल कोर्ट ने समन जारी किया है. उन्हें 9 मई को कोर्ट ने पेश होने के आदेश दिए हैं. मामला 2018 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है.

90 दिनों तक एमपी में चलेगा जल गंगा जल संवर्धन अभियान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन में हुई 'जल गंगा जल संवर्धन अभियान'की बैठक में कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान गुड़ी पड़वा 30 मार्च से प्रारंभ होकर 30 जून 2025 तक तीन माह लगातार चलेगा. पानी से ही जिंदगानी है. हम सभी को जल की बूंद-बूंद बचाने की जरूरत है. जल से ही हम सबका आने वाला कल सुरक्षित है. जल गंगा जल संवर्धन अभियान में जल संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए व्यापक गतिविधियां चलाई जाएं.

Vidhan Sabha: चौथे दिन सदन में परिवहन घोटाले पर हंगामा, कांग्रेस विधायकों का वॉक ऑउट

विधानसभा में सदन की कार्रवाई के चौथे दिन परिवहन घोटाले के मुद्दे पर विपक्ष करवाई शुरू होने से पहले ही हमलवार रहा. तमाम कांग्रेसी विधायक नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की अगुवाई में परिवहन घोटाले से जुड़े एप्रेन और सांकेतिक तौर पर सोने की ईंट लेकर पहुंचे.

Indore News: हेड कांस्टेबल ने किया सुसाइड

इंदौर से बड़ी खबर सामने आई. सराफा थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल नवीन शर्मा ने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. अभी हालकि में छतरपुर में एक टीआई ने खुदको गोली मारकर सुसाइड किया था. मल्हारगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है.

Maihar News: सनकी पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया प्राणघातक हमला, हुई मौत

मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र के नौसा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. घटना दोपहर के समय बंद कमरे में हुई. इसका खुलासा शाम को हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

Gwalior News: लाखों रुपये की अवैध शराब पकड़ी गई

होली से पहले अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसी जा रही है. पुलिस और आबकारी विभाग सक्रिय है. ग्वालियर में आबकारी विभाग के दल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग को करहिया और भितरवार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाए जाने की शिकायत मिली थी. 

Ujjain News: भगवान शिव और माता पार्वती ने खेली होली!

उज्जैन में हर त्योहार की शुरुआत बाबा महाकाल से होती है. अब होली भी भगवान शिव और माता पार्वती के साथ सबसे पहले मनाई जाती है. गुरुवार दोपहर भक्तों ने शिव परिवार की होली धूमधाम से मनाई. महाकाल मंदिर परिसर में हर साल होलिका दहन के साथ होली का त्योहार शुरू होता है. लेकिन पिछले कुछ सालों से महाकाल शयन आरती परिवार भी भगवान शिव, माता पार्वती और भूत-पिशाचों के साथ होली मना रहा है.

Umang Singhar Case: सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका

विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के बड़े आदिवासी नेता उमंग सिंघार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मध्य प्रदेश सरकार ने उमंग सिंघार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में SLP विशेष अनुमति याचिका दायर की है. ये पूरा केस उमंग की पत्नी के रेप वाले मामले से जुड़ा है. इसे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था.

ये भी पढ़ें :- Viral Video: कार रोककर ड्राइवर ने मांगा सिगरेट, पनवाड़ी ने मना किया तो धर दिया चपेट

Eco Friendly Holi: यहां जलती है एमपी की सबसे बड़ी ईको फ्रेंडली होलिका

उत्तरी मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी ईको फ्रेंडली होलिका ग्वालियर में मनाई जाती है. शहर के सराफा बाजार में बीते सैकड़ो सालों से इसे ऐसे ही मनाया जा रहा है. पहले इसमें लकड़ियों का भी इस्तेमाल होता था, लेकिन लगभग 15 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के करण इसमें लकड़ी लगाना बंद कर दिया गया है. अब इसमें कंडों का ही उपयोग होता है और वह भी गाय के गोबर के कंडे ही होलिका में लगाये जाते थे.

ये भी पढ़ें :- उज्जैन में घूसखोरी ! पंचायत सचिव ने 2,000 रुपये के लिए बेच डाला इमान, रंगे हाथों फंसा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close