विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2025

होली के 'रंग में भंग' ! ग्वालियर में लाखों रुपए की अवैध शराब पकड़ी गई, जानिए कैसे कसा शिकंजा

Illegal liquor Business: होली के दौरान अवैध शराब का कारोबार भी जमकर होने लगता है. इसे रोकने के लिए आबकारी विभाग कई जगहों पर कार्रवाई भी करती है. ऐसा ही एक्शन ग्वालियर में देखने को मिला है. आइए जानते हैं क्या कुछ हुआ?

होली के 'रंग में भंग' ! ग्वालियर में लाखों रुपए की अवैध शराब पकड़ी गई, जानिए कैसे कसा शिकंजा
Holi 2025 Illegal liquor: ग्वालियर में लाखों रुपए की अवैध शराब बरामद

Illegal liquor Caught in Gwalior: मध्य प्रदेश में होली से पहले अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसी जा रही है. पुलिस और आबकारी विभाग सक्रिय है. ग्वालियर में आबकारी विभाग के दल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग को करहिया और भितरवार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाए जाने की शिकायत मिली थी. सूचना के आधार पर आबकारी दल ने दबिश दी तो उसे बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाने की न केवल पुष्टि हुई, बल्कि सामग्री भी बरामद की गई. आबकारी दल ने इस अवैध शराब को नष्ट भी किया है.

कैसे हुआ एक्शन?

आबकारी विभाग के अनुसार, होली के मौके पर अलग-अलग हिस्सों में अवैध शराब का कारोबार होता है, इस बात की सूचना मिली और उसके आधार पर कार्रवाई की गई है. मौके से अवैध शराब के अलावा भट्टी आदि भी बरामद की गई है, जिसकी कीमत लाखों में आंकी गई है.

Illegal liquor: 2.23 करोड़ की 33 हजार लीटर अवैध शराब जब्त, चुनावी दौर में जानिए कहां-कहां हुआ एक्शन?

होली के मद्देनजर आबकारी विभाग और पुलिस महकमा खास तौर पर सतर्क है. शराब की होली के मौके पर बिक्री बंद रहती है और इसी बात का लाभ लेकर अवैध कारोबार में शामिल अपराधी लोग आमजन की मांग का लाभ उठाकर दूषित व मिलावटी शराब बेचते हैं. एक तरफ जहां अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है.

कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम निरंतर क्षेत्र में घूमकर जांच कर रही है एवं खाद्यान्न के नमूने भी एकत्र कर रही है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश शिरोमणि ने दल के साथ मोर बाजार में पाठक मावा भंडार तथा बालाजी डेयरी प्रोडक्ट एवं पाल मावा भंडार व सदगुरु मावा भंडार का निरीक्षण किया और इन फर्मों से मावे के नमूने प्राप्त किए. इसके साथ ही शानौ शौकत शिंदे की छावनी का निरीक्षण कर रसगुल्ले के नमूने प्राप्त किए. खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा लिए गए नमूनों की जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है. जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Holi-Juma Controversy: होली-जुमे की सियासत के बीच MP के BJP नेता ने किसे देश के बाहर जाने को कहा?

यह भी पढ़ें : Vidisha: मेडिकल कॉलेज में फर्जी डॉक्यूमेंट पर 4 साल से चल रही थी नौकरी, पति की शिकायत पर ऐसे हुआ खुलासा

यह भी पढ़ें : Water Conservation: 90 दिनों तक MP में चलेगा जल गंगा जल संवर्धन अभियान! CM मोहन ने बताया इस क्या है प्लान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close