
Illegal liquor Caught in Gwalior: मध्य प्रदेश में होली से पहले अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसी जा रही है. पुलिस और आबकारी विभाग सक्रिय है. ग्वालियर में आबकारी विभाग के दल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग को करहिया और भितरवार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाए जाने की शिकायत मिली थी. सूचना के आधार पर आबकारी दल ने दबिश दी तो उसे बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाने की न केवल पुष्टि हुई, बल्कि सामग्री भी बरामद की गई. आबकारी दल ने इस अवैध शराब को नष्ट भी किया है.
अवैध मदिरा के खिलाफ जिले में मुहिम जारी
— Collector Gwalior (@dmgwalior) March 12, 2025
10000 किलो गुड लहान, 110 लीटर हाथ भट्टी अवैध मदिरा जब्त#gwalior @CMMadhyaPradesh@JansamparkMP @mohdept@GwaliorComm @jdjsgwalior@PROJSGwalior
RM-https://t.co/N1CaNA6Wen pic.twitter.com/rW8VrzMNiQ
कैसे हुआ एक्शन?
आबकारी विभाग के अनुसार, होली के मौके पर अलग-अलग हिस्सों में अवैध शराब का कारोबार होता है, इस बात की सूचना मिली और उसके आधार पर कार्रवाई की गई है. मौके से अवैध शराब के अलावा भट्टी आदि भी बरामद की गई है, जिसकी कीमत लाखों में आंकी गई है.
Illegal liquor: 2.23 करोड़ की 33 हजार लीटर अवैध शराब जब्त, चुनावी दौर में जानिए कहां-कहां हुआ एक्शन?
कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम निरंतर क्षेत्र में घूमकर जांच कर रही है एवं खाद्यान्न के नमूने भी एकत्र कर रही है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश शिरोमणि ने दल के साथ मोर बाजार में पाठक मावा भंडार तथा बालाजी डेयरी प्रोडक्ट एवं पाल मावा भंडार व सदगुरु मावा भंडार का निरीक्षण किया और इन फर्मों से मावे के नमूने प्राप्त किए. इसके साथ ही शानौ शौकत शिंदे की छावनी का निरीक्षण कर रसगुल्ले के नमूने प्राप्त किए. खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा लिए गए नमूनों की जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है. जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : Holi-Juma Controversy: होली-जुमे की सियासत के बीच MP के BJP नेता ने किसे देश के बाहर जाने को कहा?
यह भी पढ़ें : Vidisha: मेडिकल कॉलेज में फर्जी डॉक्यूमेंट पर 4 साल से चल रही थी नौकरी, पति की शिकायत पर ऐसे हुआ खुलासा
यह भी पढ़ें : Water Conservation: 90 दिनों तक MP में चलेगा जल गंगा जल संवर्धन अभियान! CM मोहन ने बताया इस क्या है प्लान