
Shopkeeper Beaten Up: शिवपुरी जिले में एक बिगड़े नवाब ने सिरगेट बेचने वाले एक दुकानदार को इसलिए पीट दिया, क्योंकि उसने कार तक सिगरेट पहुंचाने से मना कर दिया. गाड़ी में सिगरेट देने से इनकार करने से आगबबूला हुआ कार चालक पहले दुकानदार को लात-घूसों से मारा और फिर दुकान को तहस-नहस कर फरार हो गया. घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है.
कार में बैठे-बैठे नहीं मिली सिगरेट, तो उतरकर दुकानदार को धुन दिया
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) March 13, 2025
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक बिगड़े नवाब ने सिरगेट बेचने वाले एक दुकानदार को इसलिए पीट दिया, क्योंकि उसने कार तक सिगरेट पहुंचाने से मना कर दिया. गाड़ी में सिगरेट देने से इनकार करने से आगबबूला हुआ कार चालक… pic.twitter.com/G1wLIeIUBJ
Virtual World Hacks: रात-रातभर जागकर महीनों जिससे किया चैट, डेट पर मिलने पहुंचा तो युवक को दिन में दिखने लग गए तारे!
आव न देखा ताव दुकानदार पर टूट पड़ा बोलेरो पर सवार चालक
रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दुकानदार पर कार चालक टूट पड़ता है और वह दुकान पर खड़े शॉपकीपर के साथ न केवल मारपीट करता है, बल्कि उसकी दुकान में भी तोड़-फोड़ करता है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद कार चालक अब पुलिस से बचते हुए घूम रहा है.
सिगरेट की डिब्बी कार तक नहीं पहुंचाने पर पीटना शुरू कर दिया
मामला पुराना बस स्टैंड क्षेत्र का है, जहां बुधवार देर रात करीब 10 से 11:00 के दरम्यान घटना घटित हुई. मामले में आरोपी कार सवार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पीड़ित दुकानदार बबलू चौरसिया ने बताया कि आरोपी बोलेरो कार चालक ने कार तक डिब्बी नहीं पहुंचाने पर पीटना शुरू कर दिया.
Good News: एरोड्रम से अपग्रेड होकर शिवपुरी में अब एयरपोर्ट बनेगा, उड़ाए जाएंगे किफायती छोटे विमान
कार चालक के खिलाफ विभिन्न कानूनी धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
दुकानदार के बताया कि मामले की शिकायत थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है और आरोपी कार चालक के खिलाफ कानूनी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस फरार चल रहे कार चालक की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.