विज्ञापन

Umaria News: सामूहिक भोज के बाद दो दर्जन स्कूली बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती कराया गया, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची

गंभीर रूप से बीमार बच्चों को उमरिया जिला अस्पताल और घुलघुली चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद भोजन की गुणवत्ता और व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.

Umaria News: सामूहिक भोज के बाद दो दर्जन स्कूली बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती कराया गया, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची

Umaria News: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित सामूहिक भोज के बाद स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए. एक-एक करीब दो दर्जन बच्चों की हालता बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चे बीमार क्यों हुए इसकी जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी स्कूल में मौजूद हैं. सभी बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है. 

जानकारी के अनुसार, मामला जिले के करकेली ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहा का है. बताया गया कि 26 जनवरी को विद्यालय में स्वरुचि भोज का आयोजन किया गया था, खाना खाने के बाद बच्चे घर चले गए. दूसरे दिन कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ी, लेकिन फिर भी वे  पढ़ाई के लिए स्कूल पहुंचे. इसके बाद एक-एक कर बच्चे बीमार होने लगे, सभी में उल्टी, दस्त, बुखार और सिर दर्द जैसे लक्षण दिखाई देने लगे. एक साथ बच्चों के बीच होने से स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया. 

ये भी पढ़ें- क्रिमिनल लॉयर से जज बनी मुस्कान की कहानी, पहले 0.25 नंबर से इंटरव्यू में चूकी, फिर इस ट‍िप्‍स से लाई 41वीं रैंक 

बच्चे किस कारण से बीमार हुए? 

स्कूल प्रबंधन ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी. कुछ देर बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों का प्राथमिक उपचार शुरू किया गया. गंभीर रूप से बीमार बच्चों को उमरिया जिला अस्पताल और घुलघुली चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद भोजन की गुणवत्ता और व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि, बच्चे किस कारण से बीमार हुए हैं, इसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-  MP News: उज्जैन में ओलावृष्टि से फसल खराब, किसान ने दी जान, दो दिन पहले हुई थी बहन की सगाई 

ये भी पढ़ें-  Betul News: 25 साल का इंतजार... उम्मीद टूटी तो खुद कुदाल-फावड़ा उठाकर सड़क बनाने निकल पड़े ग्रामीण

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close