
Suicide Case : मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है. सराफा थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल नवीन शर्मा ने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. अभी हालकि में छतरपुर में एक टीआई ने खुदको गोली मारकर सुसाइड किया था. मल्हारगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. जांच में अभी तक पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी नवीन कई दिनों से अपनी ड्यूटी पर भी नहीं जा रहा था. प्रमोद सिंह,(जांच अधिकारी) ने मीडिया को इस मामले पर ब्रीफ किया है.
ये भी पढ़ें- MP Vidhan Sabha: चौथे दिन सदन में परिवहन घोटाले पर हंगामा, कांग्रेस विधायकाें का वॉक ऑउट, जानिए क्या हुआ?
छतरपुर में थाना प्रभारी ने खुदको मारी थी गोली
6 मई को छतरपुर से खबर आई थी कि शाम के वक्त कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था. बताते चलें कि अरविंद कुजूर पिछले 1 साल 6 महीने से कोतवाली थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ थे. इससे पहले वे अजयगढ़ (पन्ना) में पदस्थ थे. उन्होंने सिविल लाइन थाना समेत छतरपुर के कई थानों में सेवाएं दी थीं. लेकिन इस तरह के कदम उठाना पुलिस प्रशासन और समाज के लिए एक बड़ी चिंता है.
ये भी पढ़ें- होली-जुमे की सियासत के बीच MP के BJP नेता ने किसे देश से बाहर जाने को कहा?