विज्ञापन

Good News: एरोड्रम से अपग्रेड होकर शिवपुरी में अब एयरपोर्ट बनेगा, उड़ाए जाएंगे किफायती छोटे विमान

Aerodrome To Airport Upgrade: क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों का नतीजा कहेंगे कि बजट में शिवपुरी में एयरपोर्ट निर्माण का प्रावधान किया गया है. एरोड्रोम को एयरपोर्ट में अपग्रेड करने की योजना को पहले ही केंद्र से मंजूरी मिल चुकी है. इसे मोहन सरकार ने बजट में शामिल किया है.

Good News: एरोड्रम से अपग्रेड होकर शिवपुरी में अब एयरपोर्ट बनेगा, उड़ाए जाएंगे किफायती छोटे विमान
Shivpure Aerodrome will upgrade into Airport ( AI Generated Image)

Aerodrome To Airport: मध्य प्रदेश में बुधवार को पेश हुए साल 2025- 26 के बजट में शिवपुरी जिले को बड़ी सौगात मिली है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण में शिवपुरी के एरोड्रम को अब अपग्रेड कर एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी दी है. बजट में जिले के सिंध नदी पर दो नए पुल और 7 गांव को जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण के लिए पैसे दिए गए हैं.

क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों का नतीजा कहेंगे कि बजट में शिवपुरी में एयरपोर्ट निर्माण का प्रावधान किया गया है. एरोड्रोम को एयरपोर्ट में अपग्रेड करने की योजना को पहले ही केंद्र से मंजूरी मिल चुकी है. इसे मोहन सरकार ने बजट में शामिल किया है.

First Flyover: ट्रेन के बाद अब फ्लाईओवर की सौगात, संजय गांधी कॉलेज से सम्राट चौक तक बनेगा सीधी का पहला फ्लाईओवर

सरकार पहले ही ले चुकी है केंद्रीय विमान मंत्रालय से मंजूरी

रिपोर्ट के मुताबिक शिवपुरी के एरोड्रम को अपग्रेड कर एयरपोर्ट बनाने के मामले में मोहन सरकार पहले ही केंद्रीय विमान मंत्रालय से मंजूरी ले चुकी है. एरोड्रोम से एयरपोर्ट में अपग्रेडेशन के बाद यहां से छोटे विमान उड़ाने की योजना है, जिससे घरेलू यात्रियों की सस्ते हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी.

सिंध नदी पर दो पुल और 7 नई सड़कों का होगा निर्माण 

बजट में मोहन सरकार ने शिवपुरी की जनता के लिए सिंध नदी पर दो पुल निर्माण और 7 नई सड़कों के लिए भी राशि आवंटित की गई है. पहला पुल मिहावरा और दोनी गांव से गुजरने वाली सिंध नदी के बीच बनेगा और दूसरा पुल ग्राम खड़ेदरा से सूंड के बीच बनाया जाएगा.

मध्य प्रदेश में फिर शुरू होगी रोडवेज सेवा, वित्त मंत्री ने 'मुख्यमंत्री सुगम परिवहन' सेवा शुरू करने का किया ऐलान

सरकार के मुताबिक एरोड्रोम से एयरपोर्ट में अपग्रेड होने के बाद शिवपुरी एयरपोर्ट से छोटे विमान उड़ाए जाएंगे. सरकार की योजना है कि अगर यात्रियों की संख्या ठीक-ठाक रही तो इसे और अपग्रेड कर बड़ी उड़ानों के लिए भी विकसित किए जाने की संभावना है. 

सिंघारई माता मंदिर से चक्र तक किया जाएगा सड़क का निर्माण

वित्त मंत्री ने शिवपुरी की साथ जिन सड़कों को मंजूरी दी है, उनमें चंदोरिया से श्यामपुर मार्ग, बारई से गुडाल मंदिर मार्ग और केलधार चौक से टोरिया मार्ग शामिल हैं. इसके साथ ही, दौलतपुर से खाईखेड़ा मार्ग, बिजरौनी बायपास सड़क, कुमराहुआ से बांगरोद सड़क और सिंघारई माता मंदिर से चक्र तक सड़क का निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Holi Festival 2025: 25 सालों से यहां नहीं जली होलिका, मंजर यादकर आज भी दहशत में आ जाते हैं लोग!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close