
Madhav National Park, Tiger Reserve Shivpuri: शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क (Madhav National Park) टाइगर रिजर्व से एक और खुशखबरी सामने आई है. बताया गया है कि यहां मौजूद हाथी (Elephant) सिद्धनाथ और हथनी लक्ष्मी ने अपने परिवार को आगे बढ़ाते हुए नन्हें हाथी (Baby Elephant) को जन्म दिया है. यह नन्हा हाथी पूरी तरह स्वस्थ है और जंगल में अपनी मां के साथ इधर-उधर घूमता हुआ कैमरे में कैद हुआ है. शिवपुरी के जंगल मैं अब हाथियों की संख्या नन्हे हाथी को मिलाकर तीन हो गई है.
हाथियों से गुलजार यह जंगल हाथी विहीन हो गया था
जून 2023 में शिवपुरी माधव नेशनल पार्क में सतपुड़ा के जंगलों से हाथी सिद्धनाथ और लक्ष्मी नाम की हथनी को यहां लाकर बसाया गया था. अब उनकी संतान ने यहां जन्म लिया है, जिससे यह साबित हो गया है कि हाथियों के लिए भी शिवपुरी का माधव नेशनल पार्क माकूल जगह है.

Baby Elephant: शिवपुरी के जंगल में नन्हा हाथी
अब तकरीबन 500 साल बाद हाथियों का एक परिवार माधव नेशनल पार्क के जंगल में इस जंगल के ऐरावन होने का प्रमाण देते हुए इसके खोए हुए गौरव को वापस लौट रहा है.
बाघों के साथ हाथियों की भी चहल कदमी
माधव नेशनल पार्क में पहले से 7 टाइगर मौजूद हैं. ऐसे में जंगल में हाथियों की मौजूदगी और उनके परिवार का आगे चलना वन्य जीव संरक्षण एवं माधव नेशनल पार्क शिवपुरी टाइगर रिजर्व के लिए अच्छी खबर है. अब सतपुड़ा से लाए गए हाथियों का परिवार बढ़कर आगे बढ़ता है तो शिवपुरी को उसका खोया हुआ गौरव और जंगल में हाथियों का कुनबा रोमांचित कर पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करना शुरू कर देगा. इससे शिवपुरी का ऐरावन एक बार फिर अस्तित्व में आ जाएगा.
यह भी पढ़ें : MP के 9वें टाइगर रिजर्व में बाघिन ने किया शिकार, शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क का वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें : MP में बदलेगी किसानों की तस्वीर! गोपाल सम्मेलन में सरकार करेगी NDDB से करार, CM मोहन यादव ने क्या कहा? जानिए