
Gopal Sammelan in Bhopal: 13 अप्रैल को मध्य प्रदेया कीे राजधानी भोपाल में राज्य स्तरीय सहकारी दुग्ध उत्पादकों का 'गोपाल सम्मेलन' आयोजन मध्य प्रदेश सरकार करेगी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने सोमवार को इस कार्यक्रम की समीक्षा बैठक करते हुए यह जानकारी दी. सीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के भी शामिल होने की संभावना है. मुख्यमंत्री ने कहा, "कार्यक्रम के दौरान एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, संबद्ध दुग्ध संघों और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) के बीच सहयोग समझौते पर भी हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है."
समृद्ध किसान
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) April 7, 2025
मध्यप्रदेश की पहचान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के उद्देश्य से 'राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड' (NDDB) एवं 'मध्यप्रदेश राज्य सहकारी दुग्ध संघ' के मध्य होने वाले अनुबंध के संबंध में आज मंत्रालय में बैठक कर विस्तृत… pic.twitter.com/pga0iFjh0B
किसानों का जीवन बदल जाएगा : सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने दुग्ध संघों, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) और एमपी राज्य सहकारी डेयरी फेडरेशन (एमपीसीडीएफ) के बीच सहयोग समझौते के माध्यम से किसानों और पशुपालकों के जीवन को बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.
प्रदेश की मूल गौवंशीय नस्ल एवं भारतीय नस्ल की दुधारू गायों के लिये "पुरस्कार योजना"
— Animal Husbandry Department, MP (@mp_husbandry) April 3, 2025
अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम पशुपालन एवं डेयरी विभाग कार्यालय में संपर्क करें।@CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 @Lakhan_BJP @JansamparkMP @Dept_of_AHD pic.twitter.com/vwMNgmdXmB
सीएम यादव ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि किसानों और पशुपालकों से सीधे उचित मूल्य पर दूध खरीदा जाए. श्वेत क्रांति मिशन के तहत प्रत्येक जिले में सांची डेयरी के सहयोग से दूध कूलर, मिनी डेयरी प्लांट और चिलिंग सेंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी.
नई डेयरी समितियां बनेगी
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने अधिकांश गांवों में नई डेयरी सहकारी समितियां स्थापित करने की योजना बनाई है, जिससे दूध उत्पादक किसानों को सहकारी डेयरी कार्यक्रम से जोड़ा जा सके. मध्य प्रदेश वर्तमान में दूध उत्पादन में देश में तीसरे स्थान पर है. सहकारी समितियों का दायरा बढ़ाया जाएगा, ताकि दूध उत्पादकों को सहकारी डेयरी कार्यक्रम का पूरा लाभ मिल सके.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किसानों को दुग्ध उतपादन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. मध्यप्रदेश सरकार संकल्पित है कि किसानों और पशुपालकों से दूध की खरीद सुनिश्चित हो और उन्हें दूध की सही कीमत प्राप्त हो. श्वेत क्रांति मिशन के अंतर्गत प्रत्येक जिले में सांची डेयरी के साथ मिल्क कूलर, मिनी डेयरी प्लांट, चिलिंग सेंटर की संख्या बढ़ाकर और दुग्ध संघों की प्रोसेसिंग क्षमता का विस्तार कर किसानों की आय में वृद्धि का कार्य किया जाएगा. प्रदेश में अधिकतर ग्रामों में दुग्ध सहकारी समितियों की स्थापना कर दुग्ध उत्पादक किसानों को सहकारी डेयरी कार्यक्रम से जोड़ने का कार्य होगा.
यह भी पढ़ें : MP बनेगा देश का डेयरी कैपिटल! NDDB का मिला साथ, CM मोहन यादव ने कहा-सांची ब्रांड बन जएगा और मजबूत
यह भी पढ़ें : 5 साल का करार! MP को मिला NDDB का साथ, 'शाह-मोहन' की मौजूदगी में 25 को होगा समझौता, संवरेगा सांची ब्रांड