विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2025

Horrible Death: गुब्बारे ने ले ली 8 महीने के मासूम की जान, सांस नली में जा अटका था गुब्बारा

Baloon Took Kid Life: बच्चों के सबसे अच्छे खिलौने में से एक गुब्बारे ने शिवपुरी में सोमवार को एक मासूम की जान ले ली. मासूम ने खेल-खेल में गुब्बारे को अपने मुंह में रख लिया, जो उसके श्वास नली में फंस गई. मासूम के श्वास नली में फंसा गुब्बारा बाहर तो आया, लेकिन तब तक मासूम दम तोड़ चुका था.

Horrible Death: गुब्बारे ने ले ली 8 महीने के मासूम की जान, सांस नली में जा अटका था गुब्बारा
Child death due to Baloon stuck in windpipe

Boloon Killed Kid: शिवपुरी जिले में सोमवार को गुब्बारे से खेल रहे एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे को जिसने भी सुना वह अंदर से कराह उठा. दरअसल, जमीन पर पड़े गुब्बारे से खेल रहे मासूम ने गुब्बारे को निगल लिया. गुब्बारा श्वास नली में फंसने से मासूम की दम घुटने से मौत हो गई. जिसने में भी बच्चे की मौत की खबर वो सन्न रह गया. 

बच्चों के सबसे अच्छे खिलौने में से एक गुब्बारे ने शिवपुरी में सोमवार को एक मासूम की जान ले ली. मासूम ने खेल-खेल में गुब्बारे को अपने मुंह में रख लिया, जो उसके श्वास नली में फंस गई. मासूम के श्वास नली में फंसा गुब्बारा बाहर तो आया, लेकिन तब तक मासूम दम तोड़ चुका था.

Shocking News: 7 मरीजों का हत्यारा फर्जी डॉक्टर ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का भी किया था इलाज!

हादसे का शिकार हुआ नन्हा मासूम पीड़ित मां-बाप का इकलौता बेटा था

मामला बस स्टैंड इलाके का है. हादसे का शिकार हुआ नन्हा मासूम संजय सोनी नामक शख्स का इकलौता बेटा था. जमीन पर पड़े गुब्बारे को मासूम ने खेलते-खेलते मुंह में रखा और निगल लिया. निगलते गुब्बारा मासूम की सांस गली में अटक गया जिससे उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी. माता-पिता तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज नहीं मिला. 

सांस लेने की तकलीफ से गुजर रहे मासूम को समय पर नहीं मिला इलाज

पीड़ित माता-पाति के मुताबिक वो सांस लेने की तकलीफ से गुजर रहे मासूम को लेकर दो निजी अस्पतालों में गए, लेकिन उन्होंने यह कह कर वापस लौटा दिया कि उनके पास बच्चे का इलाज की सुविधा नहीं है. फिर मां-बाप भागकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मासूम के श्वास नली में फंसे गुब्बारे को तो लिया, बच्चे ने दम तोड़ दिया.

'जुजर भाई मजबूरी के चलते ढाई लाख चुराए हैं,' दुकान पर छोड़े लेटर में चोर ने आगे लिखा, 'आपके मोहल्ले का ही हूं'

जमीन पर पड़े गुब्बारे को लेकर खेल रहे मासूम ने खेलते-खेलते उसे मुंह में रख लिया और फिर निगल लिया. निगलते ही गुब्बारा उसकी सांस गली में अटक गया, जिससे उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी. माता-पिता तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन समय पर इलाज नहीं मिला. 

मासूम को लंबे वक्त तक नहीं मिला ऑक्सीजन, वरना जिंदा रहता

रिपोर्ट के मुताबिक श्वास नली में गुब्बारा फंसने के बाद लंबे वक्त तक मासूम को ऑक्सीजन नहीं मिला, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई. अपने माता-पिता की दूसरी संतान को जब डॉक्टर बचाने की कोशिश कर रहे थे, तो भी द्रवित हो गए जब वो मासूम को बचा नहीं पाए. बच्चे इस तरह से चले जाने के बाद पीड़ित मां-बाप सदमे में चले गए.

ये भी पढ़ें-Kuno Cheetah: जान पर खेलकर प्यासी चीता और उसके 4 शावकों को पिलाया पानी, अब युवक की चली गई नौकरी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close