
Boloon Killed Kid: शिवपुरी जिले में सोमवार को गुब्बारे से खेल रहे एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे को जिसने भी सुना वह अंदर से कराह उठा. दरअसल, जमीन पर पड़े गुब्बारे से खेल रहे मासूम ने गुब्बारे को निगल लिया. गुब्बारा श्वास नली में फंसने से मासूम की दम घुटने से मौत हो गई. जिसने में भी बच्चे की मौत की खबर वो सन्न रह गया.
Shocking News: 7 मरीजों का हत्यारा फर्जी डॉक्टर ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का भी किया था इलाज!
हादसे का शिकार हुआ नन्हा मासूम पीड़ित मां-बाप का इकलौता बेटा था
मामला बस स्टैंड इलाके का है. हादसे का शिकार हुआ नन्हा मासूम संजय सोनी नामक शख्स का इकलौता बेटा था. जमीन पर पड़े गुब्बारे को मासूम ने खेलते-खेलते मुंह में रखा और निगल लिया. निगलते गुब्बारा मासूम की सांस गली में अटक गया जिससे उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी. माता-पिता तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज नहीं मिला.
सांस लेने की तकलीफ से गुजर रहे मासूम को समय पर नहीं मिला इलाज
पीड़ित माता-पाति के मुताबिक वो सांस लेने की तकलीफ से गुजर रहे मासूम को लेकर दो निजी अस्पतालों में गए, लेकिन उन्होंने यह कह कर वापस लौटा दिया कि उनके पास बच्चे का इलाज की सुविधा नहीं है. फिर मां-बाप भागकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मासूम के श्वास नली में फंसे गुब्बारे को तो लिया, बच्चे ने दम तोड़ दिया.
'जुजर भाई मजबूरी के चलते ढाई लाख चुराए हैं,' दुकान पर छोड़े लेटर में चोर ने आगे लिखा, 'आपके मोहल्ले का ही हूं'
मासूम को लंबे वक्त तक नहीं मिला ऑक्सीजन, वरना जिंदा रहता
रिपोर्ट के मुताबिक श्वास नली में गुब्बारा फंसने के बाद लंबे वक्त तक मासूम को ऑक्सीजन नहीं मिला, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई. अपने माता-पिता की दूसरी संतान को जब डॉक्टर बचाने की कोशिश कर रहे थे, तो भी द्रवित हो गए जब वो मासूम को बचा नहीं पाए. बच्चे इस तरह से चले जाने के बाद पीड़ित मां-बाप सदमे में चले गए.
ये भी पढ़ें-Kuno Cheetah: जान पर खेलकर प्यासी चीता और उसके 4 शावकों को पिलाया पानी, अब युवक की चली गई नौकरी