
Labourer Recieved IT Notice: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के एक मजदूर को आयकर विभाग द्वारा 314 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स का नोटिस भेजने का मामला सामने आया है. भारी-भरकम आयकर विभाग का नोटिस देख मजदूर की पत्नी को चक्कर आ गए और बुखार चढ़ गया, जिसके बाद उसे नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया.
Gwalior Ki Viral Bahu: सामने आई बाल खींचकर सास को मारने वाली बहू नीलिका, जानें सफाई में क्या कुछ कहा?
मजदूरी करके परिवार का गुजारा चलाता है मजदूर चंद्रशेखर कोहाड़
रिपोर्ट के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग की ओर से 314 करोड़ का नोटिस 4 अप्रैल को भेजा गया है. नोटिस पर मजदूर चंद्रशेखर कोहाड़ का नाम दर्ज है. बड़ी बात यह है कि पीड़ित पेशे से एक मजदूर है और मजदूरी करके परिवार का गुजारा चलाता है. भारी-भरकम नोटिस देख मजदूर परिवार तनाव में आ गया और मजदूर की पत्नी तो अवसाद में चली गईं.
4 साल पहले नागपुर में पेटी ठेकेदारी और दूध का काम करता था मजदूर
गौरतलब है आयकर विभाग से 314 करोड़ रुपए का नोटिस पाने वाला मजदूर चंद्रशेखर ने 4 साल पहले नागपुर में पेटी ठेकेदारी और दूध का काम करता था और रोजाना करीब 200 से 300 रुपए बचत करता था. बचत के इरादे से मजदूर ने वहां श्रीनाथ मंगलम नामक एक बैंक में खाता खुलवाया था, जिसमें वो बैंक एजेंट के जरिए रोजाना पैसे करता था.
Horrible Death: गुब्बारे ने ले ली 8 महीने के मासूम की जान, सांस नली में जा अटका था गुब्बारा
अकेले चंद्रशेखर ही नहीं, नागपुर के 20 और लोग भी हुए हैं शिकार
चन्द्रशेखर के मुताबिक अकेले वो ही शिकार नहीं हुआ हैं, उसके साथ नागपुर के ही 20 और लोग धोखाधड़ी के शिकार हुए है. मजदूर के मुताबिक उनके साथ बैंक मैनेजर ने धोखेबाजी की है. मजदूर के पास आए 314 करोड़ रुपए की इनकम टैक्स की नोटिस का माजरा क्या है? फिलहाल, इसकी गुत्थी सुलझनी अभी बाकी है.