विज्ञापन

Vivekanand Needam: खत्म हुआ इंतजार! ग्वालियर में ROB का शुभांरभ, सीएम और केंद्रीय मंत्री देंगे ये सौगातें

Vivekanand Needam ROB: नवनिर्मित आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) को मंगलवार 8 अप्रैल को जनता को समर्पित किया जाएगा. नीडम आरओबी की लगभग 937 मीटर लम्बाई है और 76 मीटर स्पान में 42 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग के सेतु निर्माण संभाग और रेलवे द्वारा इस आरओबी का निर्माण किया गया है.

Vivekanand Needam: खत्म हुआ इंतजार! ग्वालियर में ROB का शुभांरभ, सीएम और केंद्रीय मंत्री देंगे ये सौगातें
Vivekanand Needam ROB: वर्चुअल लोकार्पण

Vivekanand Needam ROB: विवेकानंद नीडम आरओबी के उदघाटन का कार्यक्रम आखिरकार बन ही गया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) नवनिर्मित आरओबी (ROB) को मंगलवार 8 अप्रैल के दिन लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे. चंद्रबदनी नाका से न्यू कलेक्ट्रेट मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग क्रमांक-418 पर विवेकानंद नीडम के नजदीक लगभग 42 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से यह आरओबी बनकर तैयार हुआ है. लोकार्पण कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष  नरेन्द्र सिंह तोमर, लोक निर्माण मंत्री  राकेश सिंह, जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, उद्यानिकी एवं सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह तथा ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर भी शामिल होंगे.

क्या है इसकी खासियत?

लगभग 937 मीटर लम्बाई और 76 मीटर स्पान में 42 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग के सेतु निर्माण संभाग और रेलवे द्वारा इस आरओबी का निर्माण किया गया है. रेलवे द्वारा आरओबी के 37 मीटर भाग का निर्माण किया गया है. आरओबी के रेलवे वाले हिस्से में आईं कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण आरओबी पूरा होने में देरी हुई है.

KKR vs LSG: पूरन से पंत तक कौन होगा फायदेमंद? कोलकाता vs लखनऊ की जंग में क्या कहते हैं आंकड़े, सबकुछ जानिए यहां

इस आरओबी के बनने से एजी ऑफिस ब्रिज पर यातायात का दबाव कम होगा. साथ ही लश्कर कम्पू से लेकर अन्य बस्तियों के निवासियों को कलेक्ट्रेट व न्यू सिटी सेंटर की बस्तियों एवं हाईवे तक जाने में कम दूरी तय करनी पड़ेगी. इसके अलावा जाम से मुक्ति मिलेगी. 

PBKS vs CSK: अर्श से लेकर नूर तक कौन बनेगा किंग? पंजाब vs चेन्नई की भिड़ंत को लेकर क्या कहते हैं आंकड़े, जानिए सबकुछ यहां

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आरओबी के साथ-साथ लगभग 7 करोड 87 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन ठाठीपुर व अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन सिरोल का भी वर्चुअल रूप से लोकार्पण करेंगे. ये दोनों छात्रावास 50-50 सीटर हैं और प्रत्येक छात्रावास का निर्माण 3 करोड 93 लाख 38 हजार रुपए की लागत से किया गया है.

यह भी पढ़ें : पद्मश्री रामसहाय पांडे का निधन, बुंदेलखंडी राई नृत्य में बनायी थी अपनी विशिष्ट पहचान

यह भी पढ़ें : MP में बदलेगी किसानों की तस्वीर! गोपाल सम्मेलन में सरकार करेगी NDDB से करार, CM मोहन यादव ने क्या कहा? जानिए

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: पीएम मोदी देंगे तीन करोड़ घरों का तोहफा, शिवराज ने कहा- आवास योजना से गरीबों को मिल रहा आत्मसम्मान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close