विज्ञापन

गैंगरेप के बाद आउट ऑफ कोर्ट समझौता चाहते थे आरोपी, ताला जड़ घर से भागा पूरा दलित परिवार

भिंड जिले में अपराधियों के हौंसले कितने बुलंद हैं कि दलित युवती के साथ गैंगरेप करने वाले अपराधी दर्जनभर लोग बीते शुक्रवार पीड़िता के पहुंचेऔर राजीनामा करने का दवाब डालने लगे, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने पीड़िता के घर को आग के हवाले कर दिया. 

गैंगरेप के बाद आउट ऑफ कोर्ट समझौता चाहते थे आरोपी, ताला जड़ घर से भागा पूरा दलित परिवार
Gangrape victim Dalit family forced to migrate in Bhind

Out of Court Settelment: भिंड में दलित युवती के गैंगरेप के बाद अत्याचार का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है. राजीनामा कराने के लिए लगातार 2 दिन तक किए गए हमले के बाद दशहत में दलित परिवार घर में ताला डालकर कहीं और पलायन को मजबूर हो गए हैं. गांव में तनाव का माहौल को देखते हुए पुलिस ने सोमवार को फ्लैग मार्च किया.

भिंड जिले में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. यही वजह है कि दलित युवती के साथ गैंगरेप करने के अपराधी बीते शुक्रवार पीड़िता के घर भी पहुंच गए. इन लोगों ने पीड़िता के परिवार पर राजीनामा करने का दवाब डाला.  लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने पीड़िता के घर को आग के हवाले कर दिया. 
दहशत में घर छोड़कर भागा पूरा दलित परिवार

दहशत में घर छोड़कर भागा पूरा दलित परिवार

Income Tax Notice: मजदूर को आया 314 करोड़ रुपए का Income Tax Notice, नोटिस देख पत्नी को चढ़ा बुखार

राजीनामे के लिए घर आए लोगों ने घेरकर लाठी -डंडे से परिवार को जमकर पीटा

रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट के बाहर राजीनामे के लिए पीड़ित दलित के घर दर्जनभर लोग एक साथ पहुंचे. परिवार नहीं माना तो गैंगरेप आरोपियों ने परिवार के दो लोगो को घेरकर लाठी डंडे से जमकर पीटा. इस पर भी मन नहीं भरा तो घर के सामानों को तोड़ा-फोड़ा और पीड़िता की झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया, जिसमें परिवार के दो लोग झुलस गए. 

बंदूक की नोक पर सोनी और धर्मेंद्र गुर्जर ने दलित युवती के साथ रेप किया

गत 13 जनवरी को आरोपी सोनी और धर्मेंद्र गुर्जर ने बंदूक की नोंक पर दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. घटना के बाद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जिसकी कोर्ट में सुनवाई चल रही थी.अगले दिन रेप पीडिता का बयान भी होना था, लेकिन पीड़िता के बयान से पहले आरोपी राजीनामे के लिए धमका रहे हैं.

Gwalior Ki Viral Bahu: सामने आई बाल खींचकर सास को मारने वाली बहू नीलिका, जानें सफाई में क्या कुछ कहा?

लगातार हो रहे हमलों से दहशत में पीड़ित परिवार को अब पुलिस पर भी भरोसा नहीं रहा. परिवार फरार तीन और आरोपियों के डर से घरों में ताला डालकर कहीं छिप गया है. हालांकि पुलिस ने पीड़ितों का डर दूर करने के लिए गांव में फ्लैग मार्च निकाला है, लेकिन परिवार दहशत में सामने नहीं आ रहा. 

दलित का घर जलाने पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया 

पीड़िता के परिवार को मारने, धमकाने और दलित परिवार का घर जलाने की घटना के बाद पुलिस ने आर्मी जवान सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है. दूसरे दिन 5 अप्रैल को उन्हीं आरोपियों ने पीड़ित लड़की के परिवार पर उस वक्त हमला किया जब पूरा परिवार पलायन कर रहा था.

दलित परिवार पर हमले के बाद फ्लैग मार्च करते पुलिस के जवान

दलित परिवार पर हमले के बाद फ्लैग मार्च करते पुलिस के जवान

स्कॉर्पियो में दलित परिवार पर हमला करने आए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

रिपोर्ट के मुताबिक गैंगरेप आरोपी स्कॉर्पियो में सवार होकर दलित परिवार पर हमला करने आए थे. घटना की सूचना मिलते ही गोहद चौराहा, मालनपुर और मेहगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने उन्ही 6 आरोपियों के खिलाफ गोहद चौराहा थाने में एफआईआर दर्ज करने के बाद 6 में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Horrible Death: गुब्बारे ने ले ली 8 महीने के मासूम की जान, सांस नली में जा अटका था गुब्बारा

 राजीनामा से इंकार करने पर बीते 4 अपैल को हकीम गुर्जर, जयवीर गुर्जर, ब्रजराज गुर्जर और गुल्ली गुर्जर बाइक पर सवार होकर आए उसके घर आए और हमला बोल दिया, जिसमें पीड़िता के पिता और भाई घायल हो गए. आरोपियों ने झोपड़ी को भी आग लगा दी थी.

दलित परिवार ने पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है

घटना के बाद दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया, जहां हालत गंभीर होने से घायलों को भिंड जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि दलित परिवार ने पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है. 

ये भी पढ़ें-दलित की बेटी से पहले किया गैंगरेप, फिर राजीनामा चाहते थे आरोपी, पीड़िता नहीं मानी तो उसका घर जला दिया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close